Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

August 2024 Current Affairs

प्रश्न 178 भारत भर में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है -
  • (अ) 1 अगस्त
  • (ब) 10 अगस्त
  • (स) 4 अगस्त
  • (द) 7 अगस्त
उत्तर : 7 अगस्त
व्याख्या :
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस प्रतिवर्ष 7 अगस्त को पूरे भारत में मनाया जाता है ताकि हथकरघा क्षेत्र में लगे हथकरघा बुनकर समुदाय को सम्मानित किया जा सके और भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में हथकरघा उद्योग के योगदान को उजागर किया जा सके।
प्रश्न 179 निम्नलिखित में से कौन भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के नए शुरू किए गए सुराज्य मान्यता और रैंकिंग ढांचे के चार स्तंभों से संबंधित नहीं है -
  • (अ) शिक्षा
  • (ब) स्वास्थ्य
  • (स) समृद्धि
  • (द) किसान
उत्तर : किसान
व्याख्या :
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा स्थापित स्वायत्त निकाय, भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) क्यूसीआई सुराज्य मान्यता एवं रैंकिंग फ्रेमवर्क प्रस्तुत कर रही है, जिसे विकसित भारत के लिए नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए राज्यों के बीच उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस ढांचे को 4 स्तंभों अर्थात् शिक्षा, स्वास्थ्य, समृद्धि और सुशासन के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है।
प्रश्न 180 किस कार्यक्रम/योजना ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) लीप डिज़ाइन्स के सहयोग से ‘मिलियन डिज़ाइनर्स, बिलियन ड्रीम्स’ पहल शुरू की है?
  • (अ) आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम
  • (ब) पीएम महिला शक्ति केंद्र योजना
  • (स) महिला समृद्धि योजना
  • (द) दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
उत्तर : दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
व्याख्या :
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) ने लीप डिज़ाइन्स के सहयोग से ‘मिलियन डिज़ाइनर्स, बिलियन ड्रीम्स’ पहल शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य जटिल सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए सिस्टम डिज़ाइन की जानकारी के साथ पूरे भारत में व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।
प्रश्न 181 जुलाई 2024 में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने विलफुल डिफॉल्टर्स और बड़े डिफॉल्टर्स के उपचार पर मास्टर निर्देश जारी किए, जिसमें उन सभी गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) खातों की जांच की जाएगी, जिनमें _______ और उससे अधिक की बकाया राशि है।
  • (अ) 20 लाख रु
  • (ब) 10 लाख रु
  • (स) 25 लाख रु
  • (द) 15 लाख रु
उत्तर : 25 लाख रु
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विलफुल डिफॉल्टर्स और बड़े डिफॉल्टर्स के उपचार पर मास्टर निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को सभी गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) खातों की जांच करनी होगी, जिनमें विलफुल डिफॉल्ट के लिए 25 लाख रुपये और उससे अधिक की बकाया राशि है। ये निर्देश प्रकाशन की तारीख से 90 दिनों के बाद प्रभावी होंगे।
प्रश्न 182 किस संगठन ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) गैर-जीवन बीमा उत्पादों के वितरण के लिए एचएसबीसी इंडिया के साथ बैंकाश्योरेंस साझेदारी की है?
  • (अ) यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी
  • (ब) रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी
  • (स) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी
  • (द) टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी
उत्तर : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी
व्याख्या :
मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसबीआई जनरल इंश्योरेंस) और हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत (एचएसबीसी इंडिया) ने गैर-जीवन बीमा उत्पादों के वितरण के लिए बैंकएश्योरेंस साझेदारी की है।
प्रश्न 183 किस कंपनी ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पोर्टफोलियो को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालिक ऋण निधि जुटाने के लिए विकास वित्तीय संस्थान (डीएफआई) के साथ साझेदारी की है?
  • (अ) मुथूट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड
  • (ब) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  • (स) एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड
  • (द) पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड
उत्तर : मुथूट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड
व्याख्या :
मुथूट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (एमसीएसएल) ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पोर्टफोलियो को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालिक ऋण निधि जुटाने हेतु यूनाइटेड किंगडम (यूके) स्थित विकास वित्तीय संस्थान (डीएफआई) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है।
प्रश्न 184 जलवायु-अनुकूल फसलों की 109 किस्मों को जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस संस्थान में गए -
  • (अ) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
  • (ब) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
  • (स) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान
  • (द) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
व्याख्या :
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त फसलों की 109 किस्मों को जारी किया। प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 प्रक्षेत्र फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। प्रक्षेत्र फसलों में मोटे अनाज, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, रेशा और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी किए गए। बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, रोपण फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की गईं।
प्रश्न 185 किस देश के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने अपने चौथे कार्यकाल के लिए शपथ ली -
  • (अ) केन्या
  • (ब) रवांडा
  • (स) युगांडा
  • (द) तंजानिया
उत्तर : रवांडा
व्याख्या :
रवांडा के राष्‍ट्रपति पॉल कागामे ने चौथे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली है। उन्‍हें 99 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं। रवांडा के मुख्‍य न्यायधीश फॉस्‍टिन नेजिलयाओ ने उन्‍हें पद की शपथ दिलाई। राष्‍ट्रपति ने शांति, संप्रभुता और एकता बहाल रखने का संकल्प लिया है।
प्रश्न 186 हाल ही में (अगस्त 2024 में) भारत के किस राज्य ने पिता की भागीदारी के साथ स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ सहयोग किया -
  • (अ) पश्चिम बंगाल
  • (ब) महाराष्ट्र
  • (स) तमिलनाडु
  • (द) गुजरात
उत्तर : पश्चिम बंगाल
व्याख्या :
यूनिसेफ और पश्चिम बंगाल सरकार ने नवजात शिशुओं के स्तनपान को प्रोत्साहित करने में पिता की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य नवजात शिशुओं की माताओं को उनके पहले छह महीनों में स्तनपान के लिए प्रेरित करना है।
प्रश्न 187 जम्मू-कश्‍मीर के बारामुला जिले में आयोजित सांस्‍कृतिक उत्‍सव ‘कशूर रिवाज’ में 10 हजार युवतियों ने अब तक का सर्वाधिक संख्या वाला कश्मीरी लोकनृत्य प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। किस फाउंडेशन ने सांस्कृतिक उत्सव ‘कशूर रिवाज’ के लिए बारामुल्ला जिला प्रशासन के साथ सहयोग किया -
  • (अ) टाटा ट्रस्ट
  • (ब) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
  • (स) इंद्राणी बालन फाउंडेशन
  • (द) रिलायंस फाउंडेशन
उत्तर : इंद्राणी बालन फाउंडेशन
व्याख्या :
जम्मू-कश्‍मीर के बारामुला जिले में आयोजित सांस्‍कृतिक उत्‍सव ‘कशूर रिवाज’ में 10 हजार युवतियों ने अब तक का सर्वाधिक संख्या वाला कश्मीरी लोकनृत्य प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने अपना नाम यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम (यूआरएफ) में दर्ज करा दिया है। यह लोकनृत्य 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तुत किया गया। यह शानदार कार्यक्रम बारामुला जिला प्रशासन और इंद्राणी बालन फाउंडेशन के सहयोग से चिनार कोर की डैगर डिवीजन द्वारा आयोजित किया गया। उत्‍सव का आयोजन प्रोफेसर शौकत अली इंडोर स्टेडियम में किया गया।

page no.(19/49)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.