Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

मौलिक अधिकार

प्रश्न 21 भारत के नागरिको के मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?
  • (अ) अनुच्छेद 12 से 35 तक
  • (ब) अनुच्छेद 13 से 36 तक
  • (स) अनुच्छेद 15 से 39 तक
  • (द) अनुच्छेद 16 से 40 तक
उत्तर : अनुच्छेद 12 से 35 तक
प्रश्न 22 निम्न में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है-
  • (अ) भारत के सभी न्यायलयों को
  • (ब) संसद को
  • (स) राष्ट्रपति को
  • (द) सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालयों को
उत्तर : सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालयों को
प्रश्न 23 निम्न में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है -
  • (अ) समानता का अधिकार
  • (ब) स्वतंत्रता का अधिकार
  • (स) सम्पति का अधिकार
  • (द) धर्म का अधिकार
उत्तर : सम्पति का अधिकार
प्रश्न 24 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है -
  • (अ) अनुच्छेद 16
  • (ब) अनुच्छेद 19
  • (स) अनुच्छेद 22
  • (द) अनुच्छेद 31
उत्तर : अनुच्छेद 19
प्रश्न 25 छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों (शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार -
  • (अ) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित है
  • (ब) मूल अधिकार है
  • (स) सांविधिक अधिकार है
  • (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : मूल अधिकार है
प्रश्न 26 “मौलिक अधिकार” है -
  • (अ) वाद योग्य
  • (ब) अ-वाद योग्य
  • (स) लचीले
  • (द) कठोर
उत्तर : वाद योग्य
प्रश्न 27 जोखित भरे उद्योगों में बाल श्रम का उपयोग निषिद्ध किया गया है -
  • (अ) भारत के संविधान द्वारा
  • (ब) 10 दिसंबर, 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा
  • (स) संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा
  • (द) उपर्युक्त सभी
उत्तर : उपर्युक्त सभी
प्रश्न 28 सम्पत्ति के मौलिक अधिकारों को कब समाप्त किया गया था -
  • (अ) 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
  • (ब) 1982 में संविधान के 46वें संशोधन द्वारा
  • (स) 1973 में संविधान के 31वें संशोधन द्वारा
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
प्रश्न 29 भारत में, नागरिकों के मौलिक अधिकारों में संशोधन कौन कर सकता है -
  • (अ) लोक सभा
  • (ब) राज्य सभा
  • (स) संसद
  • (द) सर्वोच्च न्यायालय
उत्तर : संसद
प्रश्न 30 निम्न युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है -
  • (अ) मानव के दुव्र्यापार तथा बालत्श्रम का प्रतिषेध - अनुच्छेद 23
  • (ब) अल्पसंख्यक वर्गो के हितों का संरक्षण - अनुच्छेद 29
  • (स) संवैधानिक उपचारों का अधिकार - अनुच्छेद 32
  • (द) शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा प्रशासन करने का अधिकार - अनुच्छेद 31
उत्तर : शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा प्रशासन करने का अधिकार - अनुच्छेद 31

page no.(3/12)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.