Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

July 2020 Current Affairs

प्रश्न 21 कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘किल कोरोना’ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है -
  • (अ) मध्य प्रदेश
  • (ब) महाराष्ट्र
  • (स) आंध्र प्रदेश
  • (द) तमिलनाडु
उत्तर : मध्य प्रदेश
व्याख्या :
राज्य में COVID -19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सूचित किया है कि राज्य सरकार 1 जुलाई, 2020 से ‘किल कोरोना’ अभियान’ शुरू करेगी। यह एक डोर-टू-डोर सर्वे होगा। यह अभियान राज्य में प्रति 10 लाख लोगों पर COVID-19 परीक्षण क्षमता को दोगुना कर 4000 से 8000 कर देगा।
प्रश्न 22 भारत सरकार ने किस अधिनियम के तहत अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है -
  • (अ) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम
  • (ब) राष्ट्रीय मानवाअधिकार संरक्षण अधिनियम
  • (स) भारत शासन अधिनियम
  • (द) नागरिकता अधिकर अधिनियम
उत्तर : सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम
व्याख्या :
भारत सरकार ने हाल ही में टिकटॉक,वीचैट और हेलो जैसी 59 चीनी एप्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। इन एप्स को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है, जिसके चलते इन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। गौरतलब है कि यह एप्प भारतीय यूजर्स के डाटा को बिना अनुमति के विदेश भेज रहे थे। इन एप्स में प्राइवेसी और सुरक्षा भी सदैव ही संदिग्ध रही है।
प्रश्न 23 29 जून को मनाया जाने वाले ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ 2020 की थीम क्या है -
  • (अ) सतत विकास
  • (ब) आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्तापूर्ण आश्वासन
  • (स) सतत विकास लक्ष्य 3 और 5
  • (द) नीति तैयार करने में आंकड़ों का महत्व
उत्तर : सतत विकास लक्ष्य 3 और 5
व्याख्या :
सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए भारत में प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस सांख्यिकी, सांख्यिकीय प्रणाली और आर्थिक नियोजन के क्षेत्रों में स्वर्गीय प्रोफेसर प्रसंत चंद्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान के रूप में भी मनाया जाता है।
प्रश्न 24 किस बैंक ने यूडएमए टेक्नोलाॅजी के साथ भागीदारी में अपना डिजिटल वाॅलेट साॅल्यूशन ‘युवा पे’ लाॅन्च किया है -
  • (अ) ऐक्सिस बैंक
  • (ब) कोटक महिंद्रा बैंक
  • (स) यस बैंक
  • (द) एचडीएफसी बैंक
उत्तर : यस बैंक
व्याख्या :
यस बैंक ने अपनी डिजिटल वॉलेट मोबाइल ऐप ‘Yuva Pay’ को लॉन्च करने के लिए UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। इस ऐप के माध्यम से, बैंक अपने ग्राहकों को संपर्क रहित भुगतान करने में सक्षम बनाएगा। इस ऐप की मदद से ग्राहक अपने सभी बिलों (नगर निगम, घर, जल कर, बिजली, एलपीजी, डीटीएच, मोबाइल बिल, लाइसेंस फीस सहित) का भुगतान करने के साथ-साथ और रिटेल दुकानों, बीमा नवीनीकरण, फास्टैग रिचार्ज, EMI जैसे भुगतान करने में सक्षम होंगे।
प्रश्न 25 स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी वार्षिक बैंकिंग आंकड़ों के अनुसार, 2019 के अंत तक स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीय नागरिकों तथा कंपनियों के जमा धन के मामले में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है -
  • (अ) 17वां
  • (ब) 34वां
  • (स) 61वां
  • (द) 77वां
उत्तर : 77वां
व्याख्या :
स्विस नेशनल बैंक (SNB) ने अपने ‘Annual banking statistics, 2019’ जारी किए हैं। SNB द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत अपने नागरिकों द्वारा जमा किए गए धन के मामले में तीन पायदान फिसलकर 77 वें स्थान पर आ गया है। हालांकि, कई पड़ोसी देश इस सूची में भारत से नीचे हैं। इनमें पाकिस्तान 99वें, बांग्लादेश 85वें, नेपाल 118वें, श्रीलंका 148वें, म्यांमार 186वें और भूटान 196वें स्थान पर है। भारत स्थित शाखाओं में, स्विट्जरलैंड स्थित बैंकों के सभी विदेशी ग्राहकों द्वारा जमा की गई कुल धनराशि का लगभग 0.06 प्रतिशत हिस्सा हैं। जबकि ब्रिटेन इस सूची में कुल जमा राशि का 27% हिस्सा रखने के साथ पहले स्थान पर है।
प्रश्न 26 इंडियन आॅयल द्वारा स्थापित उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र का उद्घाटन किस राज्य में किया गया था -
  • (अ) गोवा
  • (ब) ओडिशा
  • (स) केरल
  • (द) कर्नाटक
उत्तर : ओडिशा
व्याख्या :
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पारादीप में इंडियन ऑयल द्वारा स्थापित उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र (पीएडीसी) का उद्घाटन किया। इंडियन ऑयल ने पारादीप में अपनी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स परिसर के पास ही 43 करोड़ रुपये पूंजी से उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र (पीएडीसी) की स्थापना की है। पीएडीसी में 4 प्रयोगशालाएं हैं, जिनके नाम पॉलिमर प्रोसेसिंग लैब, एनालिटिकल टेस्टिंग लैब, केमिकल एनालिसिस लैब और कैरेक्टराइजेशन लैब हैं। यह तकनीकी केंद्र ग्राहकों और नए निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 50 नवीनतम परिष्कृत प्लास्टिक परीक्षण और प्रसंस्करण उपकरणों से लैस है। पारादीप स्थित पीएडीसी को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) द्वारा एक अनुसंधान केंद्र के रूप में मान्यता मिली हुई है।
प्रश्न 27 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों का दिवस 2020 कब मनाया गया था -
  • (अ) 1 जुलाई
  • (ब) 27 जून
  • (स) 22 जून
  • (द) 19 जून
उत्तर : 27 जून
व्याख्या :
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस (MSME) प्रत्येक वर्ष 27 जून को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है। अप्रैल 2017 में इसकी स्थापना के बाद इस वर्ष इसका दूसरा संस्करण आयोजित किया गया। इस दिवस के बहुआयामी उड़ेश्यों में युवा रोजगार में एमएसएमई के महत्व का औचित्य रखना, उचित नौकरियों को हासिल करने के लिए युवाओं को उनमें होने वाले आवश्यक विभिन्न कौशलों के बारे में जागरूक करना और युवा उद्यमशीलता के बारे में जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
प्रश्न 28 स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) परवेज रूस्तम जामस्जी जिनका हाल ही में निधन हो गया ......... पुरस्कार से सम्मानित थे -
  • (अ) कीर्ति चक्र
  • (ब) महावीर चक्र
  • (स) वीर चक्र
  • (द) शौर्य चक्र
उत्तर : वीर चक्र
व्याख्या :
वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन करने वाले और वीर चक्र से सम्मानित स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) परवेज रुस्तम जामसजी का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वह वर्ष 1965 में भारतीय वायुसेना में शामिल और वर्ष 1985 में सेवानिवृत्त हुए थे।
प्रश्न 29 केंद्र सरकार ने किस राज्य में लघु, मध्यम और छोटे उद्योग क्षेत्र के कायाकल्प के लिए 4125 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं -
  • (अ) तमिलनाडु
  • (ब) महाराष्ट्र
  • (स) तेलंगाना
  • (द) राजस्थान
उत्तर : तमिलनाडु
व्याख्या :
केन्‍द्र सरकार ने तमिलनाडु में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम क्षेत्र में नई जान फूंकने के लिए चार हजार 125 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। यह राशि तमिलनाडु के कुल आवंटन का दस प्रतिशत है। उन्‍होंने यह भी कहा कि राज्‍य में इस योजना को कारगर तरीके से लागू किया जा रहा है। इससे पहले, उन्‍होंने 166 करोड़ रुपये लागत की पिल्‍लूर जल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी। उन्‍होंने कोयम्‍बटूर में विभिन्‍न स्‍मार्ट सिटी योजनाओं की भी समीक्षा की।
प्रश्न 30 दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन के 36वें शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से किया -
  • (अ) वियतनाम
  • (ब) थाईलैंड
  • (स) म्यांमार
  • (द) सिंगापुर
उत्तर : वियतनाम
व्याख्या :
साल में दो बार आयोजित की जाने वाली आसियान (एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस) समिट 2020 का 36 वां संस्करण वियतनाम के हनोई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया। इस शिखर सम्मेलन का विषय “Cohesive and Responsive ASEAN” था। इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य COVID-19 महामारी प्रतिक्रिया, महामारी के बाद रिकवरी और भागीदारों के साथ भविष्य में सहयोग पर था। इससे पहले 36 वां आसियान शिखर सम्मेलन अप्रैल 2020 में मध्य में वियतनाम के दा नांग में होने वाला था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

page no.(3/68)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.