कथन और मान्यताएँ
- प्रश्न 21 नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : “बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करें” – एक कंपनी की नीति
पूर्वधारणा :
(I) प्रोत्साहन लोगों को काम करने के लिए प्रेरित करता हैं।
(II) कर्मचारी प्रोत्साहन के बिना काम नहीं करते हैं।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1) -
- (अ) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (स) या तो पूर्वधारणा I या पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (द) न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित
उत्तर : केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
- प्रश्न 22 नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : “असफलता को स्वीकार करें और उससे सीखें”
पूर्वधारणा :
(I) हर किसी को जीवन में कभी न कभी असफल होना चाहिए।
(II) असफलता भी सफलता का एक अवसर है।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1) -
- (अ) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (स) न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (द) पूर्वधारणा और II दोनों अंतर्निहित हैं।
उत्तर : केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- प्रश्न 23 नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : सरकारी स्कूलों की तुलना में निजी स्कूल बेहतर परिणाम देते हैं।
पूर्वधारणा :
(I) सरकारी स्कूल के छात्र बुद्धिमान नहीं होते हैं।
(II) निजी स्कूल के शिक्षक सरकारी स्कूल के शिक्षकों की तुलना में अधिक योग्य हैं।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1) -
- (अ) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (स) न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (द) पूर्वधारणा I और II दोनों अंतर्निहित हैं।
उत्तर : न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- प्रश्न 24 नीचे एक कथन के बाद दो पूर्वधारणाएं I और II दी गई हैं। कथन और पूर्वधारणाओं पर विचार करते हुए तय कीजिए कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है।
कथन : प्रतिदिन एक सेब का सेवन डॉक्टर को दूर रखता है।
पूर्वधारणाएं:
(I) डॉक्टरों को सेब पसंद नहीं होते हैं।
(II) सेब लोगों को स्वस्थ बनाता है।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-2) -
- (अ) पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हैं।
- (ब) पूर्वधारणा I अंतर्निहित है
- (स) पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
- (द) न तो पूर्वधारणा और न ही पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
उत्तर : पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
- प्रश्न 25 एक कथन के बाद दो धारणाएं I और II दी गई हैं। कथन को सत्य मानें और तय करें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी/या दोनों कथन में अंतर्निहित है/हैं।
कथन:
इस समय शेयर बाजार में रेखा का निवेश महज एक जुआ है।
धारणाएं:
I. उसे शेयर बाजार में नुकसान हो सकता है।
II. संभव है कि उसे शेयर बाजार में अच्छा रिटर्न मिले।
Police Constable Exam (14 May 2022 Shift-1) -
- (अ) केवल धारणा I अंतर्निहित है।
- (ब) केवल धारणा II अंतर्निहित है।
- (स) न तो धारणा I और न ही II अंतर्निहित हैं।
- (द) धारणाएँ I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं।
उत्तर : धारणाएँ I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं।
- प्रश्न 26 नीचे दिए गए कथन और दो पूर्वानुमान का अध्ययन करें और उन उपयुक्त विकल्पों का चयन करें जो ऐसे पूर्वानुमान को इंगित करते हैं जो कथन में अंतर्निहित हैं।
कथन :
“उत्पादकता में वृद्धि के लिए प्रत्येक सप्ताह पाँच दिन कार्य करने की नीति अपनाएँ।”
पूर्वानुमान :
I. उत्पादकता प्रत्यक्ष रूप से सप्ताह में दिनों की संख्या से जुड़ी होती है।
II. लोग सप्ताह-प्रणाली में छह कार्य-दिवसों में कड़ा परिश्रम नहीं करते हैं।
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-1) -
- (अ) केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।
- (स) या तो I या II अंतर्निहित है।
- (द) न तो I और न ही II अंतर्निहित है।
उत्तर : केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।
- प्रश्न 27 नीचे दिए गए कथन और दो पूर्वानुमान का अध्ययन करें और उन उपयुक्त विकल्पों का चयन करें जो ऐसे पूर्वानुमान को इंगित करते हैं जो कथन में अंतर्निहित हैं।
कथन:
“एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी दूसरे पेशेवर की तुलना में अधिक नौकरियाँ बदलता है।”
पूर्वानुमानः
I. सॉफ्टवेयर इंजीनियर अधिक लालची होते हैं।
II. किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार्य-अपेक्षाएँ अधिक चुनौतीपूर्ण होती है।
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-1) -
- (अ) केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।
- (स) न तो पूर्वानुमान I और न ही पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।
- (द) पूर्वानुमान I और II दोनों अंतर्निहित हैं।
उत्तर : न तो पूर्वानुमान I और न ही पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।
- प्रश्न 28 एक कथन के बाद दो पूर्वधारणाएं I और IT के रूप में संख्यांकित हैं। कथन को सही मानते हुए निर्णय लें कि दी गई पूर्वधारणाओं में से कौन सी कथन में अंतर्निहित हैं।
कथन:
“XYZ वॉशिंग मशीन का निष्पादन, अत्यधिक विज्ञापित ABC वॉशिंग मशीन की तुलना में भारतीय परिस्थितियों के लिए काफी बेहतर है।”
पूर्वधारणाएं
I. ABC वाशिंग मशीन विज्ञापन पर अधिक खर्च करती है क्योंकि उनका उत्पाद अच्छा नहीं है।
II. ABC वॉशिंग मशीन विदेशी ब्रांड है।
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-2) -
- (अ) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (स) न तो पूर्वधारणा I और न ही II अंतर्निहित हैं।
- (द) I और II दोनों पूर्वधारणाएं अंतर्निहित हैं।
उत्तर : न तो पूर्वधारणा I और न ही II अंतर्निहित हैं।
- प्रश्न 29 निम्न प्रश्न में एक कथन और दो अनुमान I एवं II दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए निर्णय कीजिये कि कौन-सा/से अनुमान अन्तर्निहित है/ हैं।
कथन:
सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्य सरकारों को अगले सत्र से समस्त प्राथमिक विद्यालयों में विशिष्ट शिक्षक नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।
अनुमान:
I. विद्यालयों में विशिष्ट बच्चों को समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।
II. समावेशी शिक्षा विशिष्ट बच्चों का संवैधानिक अधिकार है।
Police Constable Exam (02 July 2022) (Re Exam) -
- (अ) न तो अनुमान I और न ही II अन्तर्निहित है।
- (ब) अनुमान I एवं II दोनों अन्तर्निहित हैं।
- (स) केवल अनुमान II अन्तर्निहित है।
- (द) केवल अनुमान I अन्तर्निहित है।
उत्तर : केवल अनुमान II अन्तर्निहित है।
- प्रश्न 30 दिए गए कथन एवं संबंधित अवधारणाओं व II को पढ़कर उत्तर दीजिए:
कथन : “कृपया यह पत्र, पत्र पेटी में डालिए ।” एक अधिकारी ने अपने सहायक को कहा।
अवधारणाएँ
I : सहायक जानता है कि पत्र कहाँ पर डालना है।
II: सहायक अपने अधिकारी के निर्देश का अनुसरण करता है।
Evaluation Officer 2020 -
- (अ) केवल अवधारणा I निहित है।
- (ब) केवल अवधारणा II निहित है
- (स) ना तो अवधारणा I ना ही II निहित है
- (द) दोनों अवधारणाएँ I व II निहित हैं।
उत्तर : दोनों अवधारणाएँ I व II निहित हैं।
page no.(3/5)