राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009
- प्रश्न 21 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में एक से अधिक वार्डों से निर्वाचन लड़ने पर रोक का प्रावधान है -
-
- (अ) धारा-21
- (ब) धारा-22
- (स) धारा-23
- (द) धारा-24
उत्तर : धारा-22
- प्रश्न 22 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में यानों, ध्वनि विस्तारकों, बैनर, होर्डिंग आदि के उपयोग पर रोक संबंधी प्रावधान है -
-
- (अ) धारा-22
- (ब) धारा-23
- (स) धारा-24
- (द) धारा-25
उत्तर : धारा-23
- प्रश्न 23 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा-24 में प्रावधान है -
-
- (अ) निर्वाचन की साधारण निर्योग्यताऐं
- (ब) अर्हित व्यक्ति
- (स) अ और ब दोनों
- (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : निर्वाचन की साधारण निर्योग्यताऐं
- प्रश्न 24 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अंतर्गत सदस्यों की निरर्हता है -
-
- (अ) अपराध सिद्ध दोषी
- (ब) न्यायलय घोषित दिवालिया
- (स) दो से अधिक संतान
- (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
- प्रश्न 25 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में आकस्मिक रिक्त्यिों को भरने का प्रावधान है -
-
- (अ) धारा-25
- (ब) धारा-26
- (स) धारा-27
- (द) धारा-28
उत्तर : धारा-27
- प्रश्न 26 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 में भ्रष्ट आचरण माना जायेगा -
-
- (अ) मतदाता को रिश्वत देना
- (ब) धर्म, जाति के नाम पर घृणा फैलाना
- (स) प्रतिद्वंदी को धमकी देना
- (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
- प्रश्न 27 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 में निर्वाचन याचिका का प्रावधान है -
-
- (अ) धारा-30
- (ब) धारा-31
- (स) धारा-32
- (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : धारा-31
- प्रश्न 28 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अंतर्गत जिला न्यायाधीश के आदेश से निर्वाचन संबंधी मामलों में अपील की जा सकती है -
-
- (अ) जिला न्यायालय
- (ब) सिविल न्यायालय
- (स) उच्च न्यायालय
- (द) निर्वाचन आयोग
उत्तर : उच्च न्यायालय
- प्रश्न 29 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अंतर्गत नगरपालिका सदस्य पद की शपथ का प्रावधान है -
-
- (अ) धारा-31
- (ब) धारा-33
- (स) धारा-35
- (द) धारा-37
उत्तर : धारा-37
- प्रश्न 30 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अंतर्गत नगरपालिका सदस्य को हटाया जा सकता है -
-
- (अ) बिना इजाजत क्रमवर्ती तीन बैठक मे अनुपस्थित
- (ब) पद का दुरूपयोग
- (स) कर्तव्य पालन में असमर्थ
- (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
page no.(3/65)