Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

बैंकिंग

प्रश्न 21 देश के प्रत्येक व्यापारिक बैंक को अपनी जमाओं का एक निश्चित भाग अपने ही पास तरल रूप में रखना होता है। जिसमें नकद कोष तथा स्वीकृत प्रतिभूतियों (Approved Securities) का समावेश होता है, उसे कहा जाता है-
  • (अ) नकद कोषानुपात
  • (ब) तरल कोषानुपात
  • (स) बाजार दर
  • (द) उक्त कोई नहीं
उत्तर : तरल कोषानुपात
व्याख्या :
तरल कोषानुपात (Statutory Liquidity Ratio) वह प्रतिशत है जिसके आधार पर बैंकों को अपनी कुल संपत्ति का एक हिस्सा अपने पास तरल रूप में रखना होता है। यह प्रतिशत रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किया जाता है और इसका उपयोग ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है।
प्रश्न 22 बैंक दर (Bank Rate) वह दर है जिस पर व्यापारिक बैंक-
  • (अ) केन्द्रीय बैंक से ऋण लेते हैं
  • (ब) बिलों को बट्टा देते हैं।
  • (स) ग्राहकों को ऋण देते हैं
  • (द) ग्राहकों से जमा लेते हैं
उत्तर : केन्द्रीय बैंक से ऋण लेते हैं
व्याख्या :
बैंक दर वह दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बिना किसी सुरक्षा के वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता है।
प्रश्न 23 निम्न में से कौन सा उपाय चयनात्मक साख नियंत्रण के सम्बन्ध में सही विकल्प नहीं है -
RAS (Pre) Exam - 2023
  • (अ) उधार सीमा (मार्जिन) में परिवर्तन
  • (ब) सरकारी प्रतिभूतियों को बेचना
  • (स) साख राशनिंग
  • (द) नैतिक दबाव
उत्तर : सरकारी प्रतिभूतियों को बेचना
व्याख्या :
केंद्रीय बैंक साख सामान्यता नियंत्रण के दो उपकरणों का प्रयोग करता है - परिमाणात्मक विधियां तथा गुणात्मक या चयनात्मक विधियां । परिमाणात्मक विधि में बैंक दर नीति, खुले बाजार की क्रियाएं और परिवर्तनशील एलआरआर सम्मिलित हैं। गुणात्मक या चयनात्मक साख नियंत्रण विधि में सीमा आवश्यकता, नैतिक सलाह और साख का राशनिंग सम्मिलित हैं। सरकारी प्रतिभूतियों को बेचना मात्रात्मक साख नियंत्रण में सम्मिलित है।
प्रश्न 24 निम्नलिखित में से भारत का पहला बैंक कौन सा है -
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
  • (ब) बैंक ऑफ कलकत्ता
  • (स) अवध कॉमशियल बैंक
  • (द) इम्पीरियल बैंक ऑफ इन्डिया
उत्तर : बैंक ऑफ हिंदुस्तान
व्याख्या :
देश का पहला बैंक ‘Bank Of Hindostan’ था, जो 1770 में स्थापित किया गया था। इसे अलेक्जेंडर एंड कंपनी द्वारा शुरू किया गया था।
प्रश्न 25 निम्न में से, किन संस्थानों का नियमन रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान की तरह विनयमित किया जाता है -
1. भारतीय निर्यात आयात बैंक
2. राष्ट्रीय आवास बैंक
3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
4. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
5. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:-

Computor Exam 2023
  • (अ) केवल 3 और 5
  • (ब) केवल 1, 2, 3 और 5
  • (स) केवल 1 और 2
  • (द) केवल 1, 2 और 4
उत्तर : केवल 1, 2 और 4
प्रश्न 26 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना की गई -
Hostel Superintendent Grade-II(SJED)-2024
  • (अ) 1980
  • (ब) 1981
  • (स) 1982
  • (द) 1985
उत्तर : 1982
व्याख्या :
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना 12 जुलाई 1982 को संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी।
प्रश्न 27 मुद्रा बैंक किसकी सहायता के लिए शुरू की गई है -
  • (अ) लघु कारोबार
  • (ब) सीमांत किसान
  • (स) गरीब महिलाएँ
  • (द) ग्रामीण क्षेत्र
उत्तर : लघु कारोबार
व्याख्या :
मुद्रा बैंक भारत सरकार द्वारा में 8 अप्रैल 2015 को आरम्भ किया गया। यह मुख्य रूप से सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों की सहायता के लिये, स्थापित किया गया है। इसका मतलब है ‘माइक्रो यूनिटस डेवलपमेन्ट रिफाइनेंसी एजेसी’ (MUDRA)। इस योजना के द्वारा 50 हजार से 10 लाख तक का कर्ज कम ब्याज दरों पर दिया जाता है।
प्रश्न 28 भारत में बैकिंग प्रणाली के संदर्भ में IFSC का पूरा रूप क्या है -
  • (अ) इंडियन फंक्शनल सिस्टम कैलकुलेशन
  • (ब) इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड
  • (स) इंडियन फाइनेंशियल स्ट्रक्चरल कोड
  • (द) इंडियन फाइनेंशियल सोशल कोड
उत्तर : इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड
व्याख्या :
भारत में बैंकिंग प्रणाली के संदर्भ में IFSC का पूरा नाम इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code) तथा हिन्दी में भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड कहा जाता है। इसका प्रयोग भारत में बैंक की शाखा की पहचान करने के लिए किया जाता है। इस कोड को चेक बुक पर दर्शाया जाता है।
प्रश्न 29 एसएलआर का निर्धारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है। एसएलआर का विस्तारित रूप क्या है -
  • (अ) स्टेट्स लीवरेज रिटर्न
  • (ब) सेविंग्स लीज रेट
  • (स) स्टेच्यूटरी लिक्विडिटी रेसियो
  • (द) सेफ लीगल रेंज
उत्तर : स्टेच्यूटरी लिक्विडिटी रेसियो
व्याख्या :
बैकों को अपनी मांग एवं सावधि जमाओं की कुछ प्रतिशत भाग नकद, स्वर्ण व मान्यता प्राप्त सरकारी प्रतिभूतियों के रूप में अपने पास रखना आवश्यक होता है ताकि जमाकर्त्ताओं की धन निकासी की जरूरतों को पूरा किया जा सके। यह अनुपात सांविधिक तरलता अनुपात कहा जाता है। इस अनुपात में कमी किये जाने से बैंको को अपनी जमाओं का अपेक्षाकृत कम भाग अपने पास रखना अनिवार्य होगा। जिससे उधार देने के लिए अधिक राशि उसके पास उपलब्ध हो सकेगी, एसएलआर में वृद्धि से अर्थव्यवस्था में तरलता के प्रवाह में कमी आती है। रिजर्व बैक द्वारा इस दर को अधिकतम 40 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।
प्रश्न 30 ......... अनुपात के अनुसार बैंकों को अपनी जमा राशि का एक अंश रिज़र्व बैंक के पास रखना होता है-
  • (अ) सांविधिक तरलता
  • (ब) आरक्षित नकद
  • (स) आरक्षित जमा
  • (द) करेंसी जमा
उत्तर : आरक्षित नकद
व्याख्या :
आरक्षित नकद- यह मौद्रिक नीति का एक अस्त्र है। नकद आरक्षित अनुपात (CRR) वह फंड होता है, जो बैकों को रिजर्व बैंक के पास जमा करना होता है। जब RBI मुद्रा के प्रवाह को कम करना चाहता है तो इसका स्तर बढ़ा देता है।

page no.(3/4)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.