संविधान - 2
- प्रश्न 21 भारतीय संवधिान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है -
-
- (अ) अनुच्छेद 304
- (ब) अनुच्छेद 348
- (स) अनुच्छेद 370
- (द) अनुच्छेद 360
उत्तर : अनुच्छेद 370
- प्रश्न 22 भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत संशोधन किया जा सकता है -
-
- (अ) अनुच्छेद 368
- (ब) अनुच्छेद 365
- (स) अनुच्छेद 362
- (द) अनुच्छेद 356
उत्तर : अनुच्छेद 368
- प्रश्न 23 संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों के मूल कत्र्तव्य शामिल किये गये हैं -
-
- (अ) अनुच्छेद 51 क
- (ब) अनुच्छेद 51 ख
- (स) अनुच्छेद 30
- (द) अनुच्छेद 12
उत्तर : अनुच्छेद 51 क
- प्रश्न 24 संवैधानिक उपचारों का मौलिक अधिकार किस अनुच्छेद में प्रदान किया गया है -
-
- (अ) अनुच्छेद 12
- (ब) अनुच्छेद 22
- (स) अनुच्छेद 29
- (द) अनुच्छेद 32
उत्तर : अनुच्छेद 32
- प्रश्न 25 संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है -
-
- (अ) अनुच्छेद 45-55
- (ब) अनुच्छेद 67-70
- (स) अनुच्छेद 88-98
- (द) अनुच्छेद 36-51
उत्तर : अनुच्छेद 36-51
- प्रश्न 26 समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया, एक -
-
- (अ) मौलिका अधिकार है
- (ब) स्वतंत्रता का अधिकार है
- (स) मौलिक कर्तव्य है
- (द) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त का अंग है
उत्तर : राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त का अंग है
- प्रश्न 27 भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है -
-
- (अ) विपक्षी दल का नेता
- (ब) लोकसभा का अध्यक्ष
- (स) राष्ट्रपति
- (द) राज्य सभा का अध्यक्ष
उत्तर : विपक्षी दल का नेता
- प्रश्न 28 संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है -
-
- (अ) राष्ट्रपति
- (ब) उप-राष्ट्रपति
- (स) भारत के मुख्य न्यायाधीश
- (द) लोक सभा के सभापति
उत्तर : लोक सभा के सभापति
- प्रश्न 29 जो व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं है, वह केन्द्रीय मंत्री कितने समय तक रह सकता है -
-
- (अ) एक वर्ष
- (ब) छह माह
- (स) तीन माह
- (द) दो माह
उत्तर : छह माह
- प्रश्न 30 लोक सभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए -
-
- (अ) 18 वर्ष
- (ब) 21 वर्ष
- (स) 25 वर्ष
- (द) 30 वर्ष
उत्तर : 25 वर्ष
page no.(3/9)