संविधान संशोधन
- प्रश्न 21 प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम, 1951 द्वारा निम्न में से कौन सा अनुच्छेद संविधान में सम्मिलित किया गया -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) अनुच्छेद 15(5)
- (ब) अनुच्छेद 15(4)
- (स) अनुच्छेद 15(2)
- (द) अनुच्छेद 15(3)
उत्तर : अनुच्छेद 15(4)
- प्रश्न 22 निम्नलिखित में से किस संशोधन ने अनुच्छेद 368 में “अनुच्छेद 13 की कोई बात इस अनुच्छेद के अधीन किये किसी संशोधन को लागू नहीं होगी” शब्द शामिल किए -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) 22वें संशोधन
- (ब) 24वें संशोधन
- (स) 44वें संशोधन
- (द) 42वें संशोधन
उत्तर : 24वें संशोधन
- प्रश्न 23 निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत नहीं है -
(क) संविधान के अनुच्छेद 15(6) और 16(6) को 103वें संवैधानिक संशोधन से जोड़ा गया है।
(ख) उच्चतम न्यायालय ने जनहित अभियान बनाम भारत संघ मामले में आर्थिक पिछड़ा समुदाय के लिए आरक्षण को संवैधानिक बताया।
(ग) उक्त फैसला सात न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने सुनाया।
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) सभी कथन सही हैं।
- (ब) केवल (ख) और (ग)
- (स) केवल (क) और (ग)
- (द) केवल (क) और (ख)
उत्तर : केवल (क) और (ख)
- प्रश्न 24 अनुच्छेद 19 में “लोक व्यवस्था” शब्द संविधान के किस संशोधन से जोड़ा गया -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) पाँचवें संशोधन अधिनियम
- (ब) चौथे संशोधन अधिनियम
- (स) पहले संशोधन अधिनियम
- (द) दूसरे संशोधन अधिनियम
उत्तर : पहले संशोधन अधिनियम
- प्रश्न 25 निम्नलिखित में से कौन से संविधान संशोधन के द्वारा अनुच्छेद 19(ग) में शब्द “अथवा सहकारी संस्थाओं” जोड़े गए थे -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) 96वें
- (ब) 97वें
- (स) 95वें
- (द) 98वें
उत्तर : 97वें
- प्रश्न 26 निम्नलिखित में से कौन से निदेशक तत्त्व 42वें संशोधन द्वारा संविधान में जोड़े गये थे -
(a) काम (कार्य) का अधिकार
(b) उद्योगों के प्रबन्ध में कर्मकारों का भाग लेने का अधिकार
(c) पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन तथा वन्य जीवों की रक्षा
(c) ऐतिहासिक हित के स्थानों का संरक्षण तथा अनुरक्षण
नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) (a) तथा (b)
- (ब) (b), (c) तथा (d)
- (स) (a) तथा (c)
- (द) (b) तथा (c)
उत्तर : (b) तथा (c)
- प्रश्न 27 भारतीय संविधान में अनुच्छेद 16 में खंड (4-ख) ______ द्वारा जोड़ा गया था।
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) 81वें संशोधन अधिनियम
- (ब) 85वें संशोधन अधिनियम
- (स) 80वें संशोधन अधिनियम
- (द) 77वें संशोधन अधिनियम
उत्तर : 81वें संशोधन अधिनियम
- प्रश्न 28 संवैधानिक संशोधन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम - 1975
- (ब) संविधान (31वाँ संशोधन) अधिनियम - 1973
- (स) संविधान (14वाँ संशोधन) अधिनियम - 1962
- (द) संविधान (7वाँ संशोधन) अधिनियम - 1956
उत्तर : संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम - 1975
- प्रश्न 29 निम्नलिखित में से 100वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम का उद्देश्य क्या है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) संविधान में अनुच्छेद 371 जे सम्मिलित करना।
- (ब) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सीटों के आरक्षण को अगले 10 वर्षों के लिए बढ़ाना।
- (स) उच्चतम न्यायांलयों में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाना।
- (द) भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा समझौता संधि।
उत्तर : भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा समझौता संधि।
- प्रश्न 30 राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग से संबंधित कौन से संविधान संशोधन अधिनियम, को उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) 100वें
- (ब) 99वें
- (स) 97वें
- (द) 98वें
उत्तर : 99वें
page no.(3/4)