Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

April 2023 Current Affairs

प्रश्न 21 किस कंपनी ने हाल ही में (मार्च 2023 में) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) अकाउंट एग्रीगेटर (एए) के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी प्राप्त की है -
  • (अ) फोनपे टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • (ब) सीआरआईएफ कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड
  • (स) योडली फिनसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड
  • (द) कुकीजर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
उत्तर : सीआरआईएफ कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड
व्याख्या :
बोलोग्ना (इटली) स्थित सीआरआईएफ एसपीए की सहायक कंपनी सीआरआईएफ कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) अकाउंट एग्रीगेटर (एए) के रूप में परिचालन शुरू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई है।
प्रश्न 22 उस बैंक का नाम बताइए जिसने हाल ही में (मार्च 2023 में) 1 अप्रैल, 2023 से बजाज आलियांज के जीवन बीमा उत्पादों को बेचने के लिए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • (अ) जम्मू और कश्मीर बैंक
  • (ब) इंडसइंड बैंक
  • (स) एचडीएफसी बैंक
  • (द) कर्नाटक बैंक
उत्तर : जम्मू और कश्मीर बैंक
व्याख्या :
जम्मू और कश्मीर (J&K) बैंक ने बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जो भारत में अग्रणी बीमा प्रदाताओं में से एक है।
प्रश्न 23 हाल ही में (मार्च 2023 में) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल, हरियाणा ने किस देशी नस्ल का भारत का पहला मादा बढड़ा तैयार किया है -
  • (अ) राठी
  • (ब) गिर
  • (स) थारपारकर
  • (द) कृष्णा वैली
उत्तर : गिर
व्याख्या :
दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने हेतु सरकार के दबाव के कारण राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI), करनाल, हरियाणा ने देसी नस्ल गिर का भारत का पहला क्लोन मादा बछड़ा ‘गंगा’ तैयार किया है।
प्रश्न 24 ‘नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ किस अवधि के लिए शुरू किया गया है -
  • (अ) 2023-26
  • (ब) 2022-27
  • (स) 2021-24
  • (द) 2022-25
उत्तर : 2022-27
व्याख्या :
हाल ही में सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक पाँच वर्षों के दौरान 1037.90 करोड़ रुपए के वित्तीय परिव्यय के साथ कार्यान्वयन हेतु एक नई केंद्र प्रायोजित योजना “नव भारत साक्षरता कार्यक्रम” (New India Literacy Programme- NILP) शुरू किया है।
प्रश्न 25 हाल ही में (मार्च 2023 में) ‘साइंटिफिक डेटा’ पत्रिका में प्रकाशित शोध के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग में शीर्ष योगदानकत्र्ता देशों में भारत का स्थान कौनसा है -
  • (अ) पहला
  • (ब) दूसरा
  • (स) पांचवां
  • (द) सातवां
उत्तर : पांचवां
व्याख्या :
हाल ही में साइंटिफिक डेटा पत्रिका में प्रकाशित शोध में ग्लोबल वार्मिंग के शीर्ष 10 योगदानकर्त्ताओं में भारत को पाँचवाँ स्थान दिया गया है। तापमान में 0.28 डिग्री सेल्सियस (17.3%) वृद्धि के कारण अपने कुल उत्सर्जन के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका सूची में शीर्ष स्थान पर है। चीन दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर रहा।
प्रश्न 26 यांगली महोत्सव किस राज्य का उत्सव है -
  • (अ) केरल
  • (ब) असम
  • (स) महाराष्ट्र
  • (द) मणिपुर
उत्तर : असम
व्याख्या :
असम की तिवा जनजाति के लोग बुवाई के मौसम की शुरुआत के प्रतीक के रूप में मनाने के लिये प्रत्येक तीन वर्ष में एक बार यांगली महोत्सव का आयोजन करते हैं।
प्रश्न 27 हाल ही में (मार्च 2023 में) केंद्रीय पत्त, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने नेशनल लाॅजिस्टक्स पोर्टल-मरीन के लिए किस ऐप को लाॅन्च किया है -
  • (अ) सागर मंथन
  • (ब) सागर सेतु
  • (स) सागर परिवहन
  • (द) सागर समय
उत्तर : सागर सेतु
व्याख्या :
केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री श्री श्रीपद वाई. नाइक, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) में सचिव श्री सुधांशु पंत तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नेशनल लॉजिस्टिक्स पोर्टल (मरीन) के ऐप संस्करण 'सागर-सेतु' का शुभारंभ किया।
प्रश्न 28 हाल ही में (मार्च 2023 में) रक्षा मंत्रालय ने गोवा और कोच्चि में नौसेना विमान यार्डों के आधुनिकीकरण के लिए किस कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) अल्ट्रा डायमेंशन्स प्राइवेट लिमिटेड
  • (ब) निमाईसॉफ्ट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड
  • (स) डेफ्ट सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड
  • (द) एस्सार शिपिंग लिमिटेड
उत्तर : अल्ट्रा डायमेंशन्स प्राइवेट लिमिटेड
व्याख्या :
रक्षा मंत्रालय ने 31 मार्च, 2023 को अल्ट्रा डायमेंशन्स प्राइवेट लिमिटेड (यूडीपीएल), विशाखापत्तनम के साथ गोवा और कोच्चि में नौसेना विमान यार्ड (एनएवाई) के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 470 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 29 Basu Chatterji: And Middle-of-the-Road Cinema पुस्तक के लेखक कौन हैं -
  • (अ) अनिरूद्ध भट्टाचार्य
  • (ब) प्रीति शेनॉय
  • (स) राहुल चटर्जी
  • (द) विहान कुमार
उत्तर : अनिरूद्ध भट्टाचार्य
व्याख्या :
Basu Chatterji: And Middle-of-the-Road Cinema नामक एक नई किताब रिलीज हुई है, जो भारतीय फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी के जीवन और समय को वर्णित करती है। इस किताब के लेखक अनिरुद्ध भट्टाचार्य हैं, जो एक पुरस्कार विजेता लेखक हैं, और इसे पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (PRHI) द्वारा प्रकाशित किया गया है।
प्रश्न 30 हाल ही में (मार्च 2023 में) कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन में संवाद भागीदार के रूप में शामिल हुआ है -
  • (अ) सऊदी अरब
  • (ब) ईरान
  • (स) कुवैत
  • (द) कतर
उत्तर : सऊदी अरब
व्याख्या :
सऊदी अरब ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में शामिल होने का फैसला किया है। SCO में शामिल होने का फैसला तब आया है जब सऊदी अरब, चीन के नजदीक जा रहा है और अमेरिका के साथ संबंध बुरे दौर से गुजर रहा है। सऊदी अरब सरकार ने SCO में एक संवाद भागीदार (dialogue partner) देश का दर्जा देने वाले एक ज्ञापन को मंजूरी दी।

page no.(3/54)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.