राजस्थान परिवर्तित बजट 2024-2025
- प्रश्न 21 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना कब की गयी।
-
- (अ) 1 मार्च 1962
- (ब) 1 अक्टूबर 1964
- (स) 1 सितंबर 1967
- (द) 1 नवम्बर 1968
उत्तर : 1 अक्टूबर 1964
व्याख्या :
निगम की स्थापना राजस्थान सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 1964 को सड़क परिवहन अधिनियम 1950 के अंतर्गत की गई थी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की प्रशासनिक एवं संचालन व्यवस्था को बेहतर करने हेतु एक हजार 650 कार्मिकों की भर्ती की जायेगी।
- प्रश्न 22 निम्न कथनों पर विचार कर-सत्य कथन बताये।
(a) जयपुर मेट्रो का संचालन वर्ष 2015 में प्रारंभ किया गया।
(b) जयपुर मेट्रो फेज-1D मानसरोवर से 200 फीट बायपास (अजमेर रोड) तक निर्माणाधीन है।
(c) जयपुर मेट्रो परियोजना को ADB द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त है।
(d) जयपुर मेट्रो के विस्तार हेतू Jaipur Rail Metro Rail Corporation एवं केंद्र सरकार के मध्य समझौता किया गया -
- (अ) केवल a, c और d
- (ब) केवल b, c और d
- (स) केवल a और c
- (द) a, b, c और d
उत्तर : a, b, c और d
व्याख्या :
Jaipur Metro का विस्तार करने के लिए Jaipur Metro Rail Corporation को केन्द्र सरकार के साथ Joint Venture में परिवर्तित कर कार्य को गति दी जायेगी। साथ ही, Public Transport की सुविधा को बढ़ाने के लिए आवश्यकतानुसार Elevated Road का भी प्रावधान किया जायेगा। जयपुर मेट्रो फेज-1D (मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा तक) का शिलान्यास दिनांक 15 मार्च 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में हुआ। मानसरोवर से अजमेर बाईपास लाइन के एक्सटेंशन के रूप में मानसरोवर से 200 फीट चौराहे तक लगभग 1.35 किमी का ट्रैक बनाया जाना है जो कि एक्सटेंशन एलिवेटेड है।
- प्रश्न 23 नीचे दी योजनाओं व उनके प्रारंभिक वर्ष का मिलान कीजिये।
(A) मेवात क्षेत्र विकास योजना (a) 2024
(B) मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (b) 1986-87
(C) ब्रज क्षेत्र विकास योजना (c) 2005-06
कूट : A, B, C -
- (अ) b, c, a
- (ब) a, b, c
- (स) c, b, a
- (द) b, a, c
उत्तर : b, c, a
व्याख्या :
पूर्वी राजस्थान के दूरस्थ क्षेत्रों के क्षेत्रीय विकास के लिए बृज क्षेत्रीय विकास योजना प्रारम्भ किये जाने की घोषणा। साथ ही, डांग, मगरा, मेवात एवं बृज क्षेत्रीय विकास योजनाओं हेतु इस वर्ष 50-50 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जाने प्रस्तावित हैं।कार्यक्रम प्रारम्भ मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम 1986-87 डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम 2005-06 मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम 2005-06
- प्रश्न 24 राजस्थान से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कौन सी नीति प्रस्तावित है -
-
- (अ) Export Promotion Policy
- (ब) Textile Promotion Policy
- (स) Logistics Promotion Policy
- (द) Warehousing Policy
उत्तर : Export Promotion Policy
व्याख्या :
प्रदेश से निर्यात बढ़ाने के लिए Export Promotion Policy भी लाया जाना प्रस्तावित है। प्रदेश में Textile सम्बन्धित उद्योग को और ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए पृथक Garment and Apparel Policy लाया जाना प्रस्तावित है।
- प्रश्न 25 राजस्थान में लॉजिस्टिक इको-सिस्टम विकसित करने और आपूर्ति श्रृंखला प्रणाली को लचीला बनाने के लिए कौन सी नीति प्रस्तावित है
-
- (अ) Supply Chain Policy
- (ब) Rajasthan Warehousing and Logistics Policy
- (स) Industrial Logistics Policy
- (द) Export Promotion Policy
उत्तर : Rajasthan Warehousing and Logistics Policy
व्याख्या :
Logistic Eco-system को विकसित करने तथा Supply Chain System को resilient बनाने के लिए Rajasthan Warehousing and Logistics Policy लायी जानी प्रस्तावित है।
- प्रश्न 26 दुनिया के प्रमुख शहरों में राजस्थान फाउंडेशन के नए अध्याय शुरू करने का उद्देश्य क्या है -
-
- (अ) विदेशी निवेश को बढ़ावा देना
- (ब) राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देना
- (स) राजस्थानी मूल के लोगों की विशिष्ट आवश्यकताओं और चिंताओं का समाधान करना
- (द) विदेशों में भारतीय वस्त्रों को बढ़ावा देना
उत्तर : राजस्थानी मूल के लोगों की विशिष्ट आवश्यकताओं और चिंताओं का समाधान करना
व्याख्या :
विश्व के प्रमुख शहरों में चरणबद्ध तरीके से Rajasthan Foundation के नये Chapters शुरू किये जायेंगे। राजस्थान से बाहर भारत के अन्य राज्यों में रहने वाले राजस्थानी मूल के लोगों की विशिष्ट आवश्यकताओं और चिंताओं का समाधान करना।
- प्रश्न 27 राजस्थान पेट्रो जोन (RPZ) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है -
-
- (अ) जोधपुर
- (ब) बाड़मेर
- (स) बालोतरा
- (द) उदयपुर
उत्तर : बालोतरा
व्याख्या :
पचपदरा रिफाइनरी-बालोतरा से निकलने वाले Downstream Products आधारित उद्योगों हेतु बालोतरा में Rajasthan Petro Zone (RPZ) की स्थापना की जानी प्रस्तावित है। साथ ही, प्रदेश में Defence Manufacturing Hub की भी स्थापना की जायेगी।
- प्रश्न 28 ‘अमृत Global Technology and Application Centre’ कि स्थापना किस शहर में की जाएगी -
-
- (अ) जयपुर
- (ब) जोधपुर
- (स) बाड़मेर
- (द) उदयपुर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
Global Companies से निवेश आमंत्रित करने के लिए जयपुर में ‘अमृत Global Technology and Application Centre’ की स्थापना 200 करोड़ रुपये की लागत से की जायेगी। साथ ही, Data Centre Policy भी लायी जायेगी।
- प्रश्न 29 श्री राम जानकी औद्योगिक क्षेत्र के तहत निर्मित क्षेत्रो में असंगत छांटिए -
-
- (अ) धर्मपुरा - बाड़मेर
- (ब) माल की तूस - उदयपुर
- (स) नैनवा - कोटा
- (द) वरकाना - पाली
उत्तर : नैनवा - कोटा
व्याख्या :धर्मपुरा बाड़मेर माल की तूस उदयपुर वरकाना पाली नैनवा बूंदी
- प्रश्न 30 नीचे दिये गये औधोगिक पार्क एवं संबधित क्षेत्र का मिलान करे-
कूट : a, b, c, dऔद्योगिक पार्क क्षेत्र (a) Ceramic Park 1. किशनगढ (b) Biomass Pellet Park 2. बीकानेर (c) Solar Panel Manufacturing Park 3. रोहट (d) Tiles Manufacturing Park 4. बांसवाडा -
- (अ) 1, 2, 3, 4
- (ब) 4, 3, 2, 1
- (स) 2, 4, 3, 1
- (द) 2, 3, 4, 1
उत्तर : 2, 4, 3, 1
व्याख्या :वस्त्र नगरी-भीलवाड़ा Textile Park बीकानेर Ceramic Park बांदीकुई-दौसा Industrial and Logistical Hub कांकाणी/रोहट-पाली Solar Panel Manufacturing Park बांसवाड़ा Biomass Pellet एवं Chemical Manufacturing Park किशनगढ़-अजमेर Tiles Manufacturing Park जोधपुर Handicraft Park
page no.(3/10)