Puzzle
- प्रश्न 21 P, Q, R, S, T, U, V और W एक गोल मेज पर बैठे है तथा मुह केंद्र की तरफ है । P, T के दाहिने दुसरे क्रमांक पर है तथा T, R एवं V का पडौसी है । S, P के पास नहीं बैठा है तथा V और U पास पास बैठे है। Q, S और W के बीच नहीं है तथा W, Uऔर S के मध्य नहीं है। कौन V के एकदम दाहिने तरफ है -
-
- (अ) U
- (ब) P
- (स) R
- (द) T
उत्तर : T
- प्रश्न 22 A, B, C, D ताश खेल रहे है। A व B पार्टनर है। D का मुख उत्तर की ओर है। अगर A का मुख पश्चिम की ओर है, तो दक्षिण की तरफ किसका मुख है -
Raj Jail Warder (20-10-18) Shift 1 -
- (अ) C
- (ब) A
- (स) D
- (द) B
उत्तर : C
- प्रश्न 23 छ: दोस्त केंद्र की ओर मुंह करके एक गोल घेरे में बैठे है। दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है । प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है । प्रीती के बिल्कुल विपरित कौन है -
-
- (अ) पंकज
- (ब) ललित
- (स) प्रकाश
- (द) दीपा
उत्तर : दीपा
- प्रश्न 24 छ: दोस्त केंद्र की ओर मुंह करके एक गोल घेरे में बैठे है । दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है । प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है । प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है । प्रकाश के एकदम दाहिने तरफ कौन बैठा है -
-
- (अ) ललित
- (ब) पंकज
- (स) मुकेश
- (द) दीपा
उत्तर : ललित
- प्रश्न 25 छ: दोस्त P, Q, R, S, T और U एक षटकोणीय टेबल के छ: कोनो पर केन्द्र की तरफ मुहं करके बैठे है। P,U के बायें से दुसरे क्रम पर है। Q, R एवं S का पडौसी है। T, S के बायें से दुसरे क्रम पर हैI P के विपरीत कौन बैठा है -
-
- (अ) Q
- (ब) R
- (स) S
- (द) T
उत्तर : S
- प्रश्न 26 A, P, R, X, S और Z एक पंक्ति में बैठे है। S एवं 2 पंक्ति के बीच (केंद्र) में है तथा P एवं A पंक्ति के दोनों सिरों पर बैठे है। A के बाएं R तरफ बैठा है, तो P के एकदम दाहिने तरफ कौन बैठा है ?
Raj Jail Warder (21-10-18) Shift 2 -
- (अ) S
- (ब) Z
- (स) X
- (द) A
उत्तर : X
- प्रश्न 27 पांच लड़कियां भोजन करने एक बेंच पर बैठी है । सीमा, रानी के बायें है और बिंदु के दाहिंने है। मैरी, रानी के दाहिने है रीता, रानी एवं मैरी के बीच बैठी है, तो बायें सिरे से दूसरे क्रमांक पर कौन बैठा है -
-
- (अ) मैरी
- (ब) सीमा
- (स) बिंदु
- (द) रीता
उत्तर : सीमा
- प्रश्न 28 P, Q, R, S, T, U, V और W एक गोल मेज पर बैठे है तथा मुह केंद्र की तरफ है। P, T के दाहिने दुसरे क्रमांक पर है तथा T, R एवं V का पडौसी है। S, P के पास नहीं बैठा है तथा V और U पास पास बैठे है। Q, 5 और w के बीच नहीं है तथा W, U और s के मध्य नहीं है। S की स्थिति क्या है -
-
- (अ) U, V के मध्य
- (ब) डेटा पर्याप्त नहीं है
- (स) W के तुरन्त दायें
- (द) P के दाहिने तरफ दूसरा
उत्तर : W के तुरन्त दायें
- प्रश्न 29 A, B, C, D और E एक बेंच पर बैठे है। A, B के पास तथा C, D के पास बैठा है। D, E के पास नहीं बैठा है तथा E बेंच के बाएं सिरे पर बैठा है। C दहिने से दुसरे क्रमांक पर है। A, B और E के दाहिने तरफ है तथा A, C पास पास बैठे है। A के बैठने की स्थिति क्या है -
-
- (अ) B और D के मध्य
- (ब) C और E के मध्य
- (स) B और C के मध्य
- (द) E और D के मध्य
उत्तर : B और C के मध्य
- प्रश्न 30 छ: दोस्त केंद्र की ओर मुह करके एक गोल घेरे में बैठे है । दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है। प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है । प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है। पंकज के एकदम दाहिने तरफ कौन बैठा है -
-
- (अ) ललित
- (ब) दीपा
- (स) प्रकाश
- (द) प्रीती
उत्तर : दीपा
page no.(3/12)