Rajasthan Current Affairs May 2024
- प्रश्न 21 राजस्थान विधानसभा को डिजिटल करने के लिए कौन-सा एप लॉन्च किया गया है -
-
- (अ) सेवा (SEVA)
- (ब) उमंग (UMANG)
- (स) उषा (USHA)
- (द) नेवा (NeVA)
उत्तर : नेवा (NeVA)
व्याख्या :
नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) से अब राजस्थान विधानसभा का सदन और सचिवालय डिजिटल हो जाएगा। इससे विधानसभा व सचिवालय की कार्यवाही पेपरलेस हो जायेगी। इस प्रोजेक्ट में 18 करोड़ का इन्वेस्टमेन्ट है, जो भारत और राजस्थान सरकार वहन करेगी, जैसे ही आचार संहिता खत्म होगी उसके बाद से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।
- प्रश्न 22 राजस्थान की किस खिलाड़ी ने पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है -
-
- (अ) पूजा पूनिया
- (ब) अवनि लेखरा
- (स) अनिता चौधरी
- (द) प्रियंका शर्मा
उत्तर : अनिता चौधरी
व्याख्या :
अनिता चौधरी एशियन पैरा गेम्स में रजत पदक जीत चुकी हैं। 11 साल पहले एक दुर्घटना में उन्होंने अपना एक पैर गंवा दिया था। उन्होंने पैरा रोइंग में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं। 2023 में एशियन पैरा गेम्स में रजत पदक जीता था। 2024 में पेरिस पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
- प्रश्न 23 राज्य का पहला ऑटोनॉमस इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान कौन-सा बना है -
-
- (अ) स्वामी केशवानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, जयपुर
- (ब) बिट्स पिलानी, झुंझुनूँ
- (स) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
- (द) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर
उत्तर : स्वामी केशवानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, जयपुर
व्याख्या :
यूजीसी एवं आरटीयू की ओर से एसकेआईटी को ऑटोनॉमस की यह मान्यता 10 वर्षों के लिए दी गई है, जो की 2024-25 से 2033-34 तक रहेगी। इस दौरान संस्थान अपने कोर्सेज के लिए स्वयं सिलेबस डिजाइन करेगा. चेयरमैन सूरजाराम मील ने बताया कि ऑटोनॉमस मान्यता प्राप्त होने के बाद स्टूडेंट्स के लिए ग्लोबल पैरामीटर पर आधारित सिलेबस तैयार किया जा सकेगा, जिससे वे विभिन्न स्तर पर बेहतर परफॉर्म कर सकेंगे एवं सेमेस्टर लॉन्ग इंडस्ट्री इंटर्नशिप पर भी जा सकेंगे।
- प्रश्न 24 कजाकिस्तान में आयोजित यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राज्य की निशा गुलेरिया ने कौन-सा पदक जीता है -
-
- (अ) स्वर्ण पदक
- (ब) रजत पदक
- (स) काँस्य पदक
- (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : स्वर्ण पदक
व्याख्या :
कजाकिस्तान में 27 अप्रैल से 8 मई तक युवा एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें भिवानी बॉक्सिंग क्लब (बीबीसी) की महिला मुक्केबाज निशा गुलेरिया ने 52 किलो और अजीत बॉक्सिंग क्लब की लक्ष्मी ने 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
- प्रश्न 25 हाल ही में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICSSR) के साथ मिलकर किसने बाल विवाह में फंसे बच्चों पर विश्व का पहला शोध किया है -
-
- (अ) अल्पना काटेजा
- (ब) कृति भारती
- (स) गायत्री भारद्वाज
- (द) गीता सनोन
उत्तर : कृति भारती
व्याख्या :
भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से किए गए शोध में यह खुलासा हुआ है। यह शोध फैलो व वर्ल्ड टॉन टेन एक्टिविस्ट, बीबीसी हिन्दी की 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शामिल डॉ.कृति भारती ने किया। डॉ. भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाया था और अब तक 51 बाल विवाह निरस्त करवा चुकी हैं। शोध के लिए राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से 100 बालकों और 100 बालिकाओं को चुना गया। बाल विवाह पर यह विश्व का पहला शोध है।
- प्रश्न 26 बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर के प्रवासी नागरिकों ने जिले के विकास हेतु कौन-सा अभियान शुरू किया है -
-
- (अ) मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी अभियान
- (ब) मेरा शहर – मेरा स्वाभिमान अभियान
- (स) मेरी मातृभूमि- मेरा स्वाभिमान अभियान
- (द) मेरा शहर- मेरी जिम्मेदारी अभियान
उत्तर : मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी अभियान
व्याख्या :
बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ ‘मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी अभियान’ की विधिवत शुरुआत हुई।
- प्रश्न 27 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बीमारियों की मॉनिटरिंग हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया है -
-
- (अ) SEVA एप
- (ब) ODK एप
- (स) HEALTH एप
- (द) PCTS एप
उत्तर : ODK एप
व्याख्या :
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण नवाचार किया है। इस नवाचार के तहत अब मौसमी बीमारियों की मॉनिटरिंग विभाग के ओडीके एप से की जाएगी। इस नवाचार से प्रदेशभर में मौसमी बीमारियों की स्थिति की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी और बचाव एवं रोकथाम के लिए त्वरित रूप से कारगर कदम उठाए जा सकेंगे।
- प्रश्न 28 शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने हेतु ड्रेक्सेल विश्वविद्यालय, USA ने किस संस्थान के साथ MoU किया है -
-
- (अ) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
- (ब) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
- (स) राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
- (द) IIT, जोधपुर
उत्तर : राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
व्याख्या :
राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय और ड्रेक्सेल विश्वविद्यालय, फिलाडेल्फिया, यूएसए ने शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने और शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (एमओय) पर हस्ताक्षर किए।
- प्रश्न 29 बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी द्वारा कौन-से अवॉर्ड की घोषणा की गई है -
-
- (अ) महाराजा गंगा सिंह शैक्षणिक अवॉर्ड
- (ब) महाराजा करणी सिंह खेलकूद अवॉर्ड
- (स) 1 और 2 दोनों
- (द) राव बीका शैक्षणिक अवॉर्ड
उत्तर : 1 और 2 दोनों
व्याख्या :
महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) द्वारा बीकानेर नगर स्थापना दिवस के पावन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आधुनिक बीकानेर के निर्माता महाराजा गंगा सिंह जी और बीकानेर रियासत के मजबूत स्तंभ महाराज करणी सिंह के नाम पर पुरस्कारों की घोषणा की गई है।
- प्रश्न 30 लंदन के ‘हाउस ऑफ लॉर्डस’ ने संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किसे सम्मानित किया है -
-
- (अ) डॉ. हरीदास व्यास
- (ब) डॉ. राजेश कुमार व्यास
- (स) मोहम्मद वकील
- (द) शेर मोहम्मद
उत्तर : मोहम्मद वकील
व्याख्या :
संगीत की दुनिया के जानेमाने कलाकार अनेक पुरस्कारों से सम्मानित मौहम्मद वकील को वर्ल्ड ह्यूमनटरियन ऑर्गनाइजेशन ने लंदन के प्रतिष्ठित हाऊस ऑफ़ लॉर्ड्स में आयोजित कार्यक्रम एजुकेशन ऐण्ड बिजनेस संमित 2024 में मोहम्मद वकील को म्यूज़िक के क्षेत्र में किये गये वकील के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
page no.(3/7)