Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs June 2024

प्रश्न 21 हनुमानगढ़ में नशा रोकथाम हेतु स्कूलों में महीने में किस दिन नशा मुक्ति जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी -
  • (अ) तीसरे शुक्रवार
  • (ब) चौथे शनिवार
  • (स) दूसरे शनिवार
  • (द) चौथे मंगलवार
उत्तर : चौथे शनिवार
व्याख्या :
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को माह के चौथे शनिवार को नशा मुक्ति दिवस के रूप में सेलिब्रेट करने के निर्देश दिए।
प्रश्न 22 राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त राज्य कर्मियों के प्रोत्साहन हेतु राज्यभर में किस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा -
  • (अ) रंगोत्सव कार्यक्रम
  • (ब) महाराणा प्रताप महोत्सव
  • (स) प्रोत्साहन महोत्सव
  • (द) मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव
उत्तर : रंगोत्सव कार्यक्रम
व्याख्या :
राज्य स्तर पर रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 05-10 सितम्बर 2024 के मध्य किया जायेगा। आयोजन स्थान की सूचना पृथक से प्रेषित कर दी जायेगी ।
प्रश्न 23 राज्य का पहला जुवेनाइल डी-एडिक्शन सेंटर कहाँ बनाया गया है -
  • (अ) हनुमानगढ़
  • (ब) श्रीगंगानगर
  • (स) कोटा
  • (द) अजमेर
उत्तर : अजमेर
व्याख्या :
राज्य का पहला जुवेनाइल डी-एडिक्शन सेंटर अजमेर के जनाना अस्पताल के निकट बनाया गया है।
प्रश्न 24 जॉर्डन में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप कुश्ती में भीलवाड़ा की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है -
  • (अ) अश्विनी विश्नोई
  • (ब) कशिश गुर्जर
  • (स) उपरोक्त दोनों
  • (द) दिशा फौजदार
उत्तर : उपरोक्त दोनों
व्याख्या :
ओमान सिटी (जॉर्डन) में भीलवाड़ा की बेटियों ने दो गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाले। कशिश गुर्जर अैर अश्विनी बिश्नोई ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
प्रश्न 25 उदयपुर में राज्य के पहले बटरफ्लाई पार्क, चिल्ड्रन एडवेंचर जोन व लवकुश वाटिका का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है -
  • (अ) डा. प्रेम चन्द बैरवा
  • (ब) किरोड़ी लाल मीणा
  • (स) गुलाबचंद कटारिया
  • (द) कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
उत्तर : गुलाबचंद कटारिया
व्याख्या :
राजस्थान का पहला बटरफ्लाई पार्क उदयपुर में शुरू हो चुका है। गुलाबचंद कटारिया ने इस बटरफ्लाई पार्क का उद्घाटन किया। उदयपुर पर्यटन क्षेत्र को एक ही दिन में चार सौगातें मिली हैं। बटरफ्लाई पार्क 50 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ। तितली विशेषज्ञ मुकेश पंवार ने बताया कि इस पार्क में 83 दुर्लभ प्रजाति की तितलियां मौजूद हैं। बायो डाइवर्ससिटी पार्क में 25 लाख की लागत से बनाए गए चिल्ड्रन एडवेंचर जोन का लोकार्पण हुआ। इसी के पास इको टूरिज्म अडवेंचर जोन का निर्माण 48 लाख रुपये की लागत से हुआ। दूध तलाई जलबुर्ज क्षेत्र में लवकुश वाटिका का लोकार्पण किया गया। सज्जनगढ़ स्थित बॉयोलोजिकल पार्क में लायन सफारी का शिलान्यास किया गया, जिसका निर्माण हो जाने पर एशियाटिक लायन लॉयनेस को देखकर पर्यटक रोमांचित होंगे।
प्रश्न 26 ‘पीएम एकता मॉल’ पहल के तहत राजस्थान में कहाँ यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) बीकानेर
  • (द) कोटा
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक ही छत के नीचे मार्केट प्लेस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देशभर में ‘पीएम एकता मॉल’ बनाए जा रहे हैं। इसके तहत जयपुर में भी शीघ्र राजस्थान यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा।
प्रश्न 27 कपड़ा रंगाई व विनिर्माण उद्योग से निकले अपशिष्ट जल के उपचार हेतु किस संस्थान ने नई नैनो तकनीक का विकास किया है -
  • (अ) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
  • (ब) एम.बी.एम. विश्वविद्यालय, जोधपुर
  • (स) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर
  • (द) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
उत्तर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
व्याख्या :
कपड़ा रंगाई व विनिर्माण उद्योग से निकले अपशिष्ट जल के उपचार हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर ने नई नैनो तकनीक का विकास किया है।
प्रश्न 28 जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बन रहे 24 मंजिला आईपीडी टॉवर का नाम क्या रखा गया है -
  • (अ) हेल्थ टॉवर
  • (ब) निहाल टॉवर
  • (स) आयुष्मान टॉवर
  • (द) मेडिकल टॉवर
उत्तर : आयुष्मान टॉवर
व्याख्या :
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बन रहे 24 मंजिला आईपीडी टॉवर का नाम आयुष्मान टॉवर रखा गया है। जयपुर में बन रही यह देश की सबसे ऊंची मेडिकल इमारत है।
प्रश्न 29 BSF राजस्थान और गुजरात फ्रंटियर का पहला डॉग्स ट्रेंनिंग एंड ब्रीडिंग सेंटर किस जिले में खोला गया है -
  • (अ) कोटा
  • (ब) बीकानेर
  • (स) जोधपुर
  • (द) जैसलमेर
उत्तर : बीकानेर
व्याख्या :
BSF राजस्थान और गुजरात फ्रंटियर का पहला डॉग्स ट्रेनिंग एंड ब्रीडिंग सेंटर बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में खोला गया है।
प्रश्न 30 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेड़ लगाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए किस अभियान का शुभारंभ किया है -
  • (अ) एक पेड़ माँ के नाम
  • (ब) एक पेड़ बेटी के नाम
  • (स) एक पेड़ बच्चे के नाम
  • (द) एक पेड़ युवा के नाम
उत्तर : एक पेड़ माँ के नाम
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में पूरे प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाएगी।

page no.(3/8)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.