Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

September 2024 Current Affairs

प्रश्न 21 ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किस संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं सामुदायिक निवेश निधि (CIF) के उपयोग को अनुकूलित करने के लिए कौन सा बैंक सामुदायिक निवेश निधि (CIF) का उपयोग करेगा -
  • (अ) शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन
  • (ब) नीति आयोग
  • (स) माइक्रोसेव कंसल्टिंग
  • (द) भारतीय निर्यात-आयात बैंक
उत्तर : माइक्रोसेव कंसल्टिंग
व्याख्या :
ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) ने सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ) के उपयोग को अनुकूलित करने और समुदाय-आधारित संगठनों (सीबीओ) की स्थिरता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए लखनऊ (उत्तर प्रदेश-यूपी) स्थित वैश्विक परामर्श फर्म माइक्रोसेव कंसल्टिंग (एमएससी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रश्न 22 किस बैंक ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) न्यूटैप फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ सह-उधार साझेदारी की है, ताकि क्रेडिट योग्य व्यक्तियों को CRED पर वित्तीय समाधान प्रदान किया जा सके -
  • (अ) एक्सिस बैंक
  • (ब) HDFC बैंक
  • (स) यस बैंक
  • (द) इंडियन बैंक
उत्तर : यस बैंक
व्याख्या :
भारत के निजी क्षेत्र के बैंक (PSB), यस बैंक लिमिटेड (YES बैंक) ने न्यूटैप फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले पारफेट फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप में जाना जाता था) के साथ सह-उधार साझेदारी की है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ एक गैर-जमा लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में पंजीकृत है, ताकि भुगतान प्लेटफॉर्म CRED पर क्रेडिट योग्य व्यक्तियों को व्यक्तिगत वित्तपोषण समाधान प्रदान किया जा सके।
प्रश्न 23 किस ऑनलाइन पेमेंट गेटवे ने हाल ही में (अगस्त में) भारतीय खरीदारों को तत्काल डिजिटल क्रेडिट प्रदान करने के लिए ‘अमेज़ॅन पे लेटर’ के साथ साझेदारी की है -
  • (अ) पेयू
  • (ब) टॉकचार्ज
  • (स) टेकफिनी
  • (द) जुपिटर मनी
उत्तर : पेयू
व्याख्या :
भारत के अग्रणी भुगतान गेटवे में से एक, PayU ने लाखों भारतीय खरीदारों को तत्काल डिजिटल क्रेडिट पहुंच प्रदान करने के लिए लोकप्रिय बाय-नाउ-पे-लेटर (BNPL) सेवा, अमेज़न पे लेटर के साथ साझेदारी की है।
प्रश्न 24 वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में राज्य में परियोजनाओं के लिए बैंक फंड आकर्षित करने में किस राज्य ने उत्तर प्रदेश की जगह ली है -
  • (अ) मेघालय
  • (ब) महाराष्ट्र
  • (स) कर्नाटक
  • (द) गुजरात
उत्तर : गुजरात
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अर्थशास्त्रियों के एक अध्ययन के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में राज्य में परियोजनाओं के लिए बैंक फंड आकर्षित करने में गुजरात ने उत्तर प्रदेश (यूपी) को पीछे छोड़ दिया है।
प्रश्न 25 किस संगठन ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) भारत के तटीय जल में समुद्री प्रदूषण का पता लगाने और उसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) SFO Technologies
  • (ब) ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
  • (स) ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया
  • (द) अल्फामर्स लिमिटेड
उत्तर : अल्फामर्स लिमिटेड
व्याख्या :
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (एसएसी) ने भारत के तटीय जल में समुद्री प्रदूषण का पता लगाने और उसका विवरण तैयार करने के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) मॉडल विकसित करने हेतु अल्फाएमईआरएस लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें मैक्रो प्लास्टिक और तेल रिसाव पर विशेष जोर दिया जाएगा।
प्रश्न 26 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन (JJM) किस वर्ष शुरू किया गया था -
  • (अ) 2015
  • (ब) 2020
  • (स) 2019
  • (द) 2016
उत्तर : 2019
व्याख्या :
15 अगस्त 2024 को जल जीवन मिशन (जेजेएम): हर घर जल की 5वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी, जो भारत सरकार की प्रमुख योजना है जिसे राज्यों के साथ साझेदारी में पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस), जल शक्ति मंत्रालय (एमओजेएस) द्वारा कार्यान्वित किया गया है।
प्रश्न 27 संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया -
  • (अ) रविशंकर
  • (ब) उस्ताद बिस्मिल्लाह खान
  • (स) शेषमपट्टी शिवालिंगम
  • (द) ज़ाकिर हुसैन
उत्तर : शेषमपट्टी शिवालिंगम
व्याख्या :
हाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल सी.पी.राधाकृष्‍णन ने मुंबई में जाने-माने नादस्‍वरम वादक शेषमपट्टी शिवालिंगम को संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री षण्मुखानंद ललित कला एवं संगीत सभा ने किया था। कार्यक्रम के दौरान श्री राधाकृष्णन ने 50 युवा नादस्वरम वादकों को एक-एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की। यह छात्रवृत्ति संगीत वाद्ययंत्रों के संरक्षण और वादकों की सहायता के लिए दी जाती है।
प्रश्न 28 हाल ही में (सितम्बर 2024 में) रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ का पद किसने संभाला -
  • (अ) सुरेश प्रभु
  • (ब) अश्विनी वैष्णव
  • (स) सतीश कुमार
  • (द) पीयूष गोयल
उत्तर : सतीश कुमार
व्याख्या :
श्री सतीश कुमार ने रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाला। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ के रूप में श्री सतीश कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। श्री सतीश कुमार का एक महत्वपूर्ण योगदान फॉग सेफ डिवाइस से संबंधित उनका काम है।
प्रश्न 29 संयुक्त राष्ट्र ने 10 देशों में मानवीय संकटों को दूर करने के लिए कितना आवंटित किया -
  • (अ) $50 मिलियन
  • (ब) $75 मिलियन
  • (स) $100 मिलियन
  • (द) $200 मिलियन
उत्तर : $100 मिलियन
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र ने अफ्रीका, मध्य पूर्व, एशिया और कैरिबियन के 10 देशों में महत्वपूर्ण मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष (CERF) से 100 मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं। कार्यवाहक संयुक्त राष्ट्र मानवीय प्रमुख जॉयस मसूया ने इस फंडिंग की सख्त जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि संसाधनों की कमी सहायता एजेंसियों को आवश्यक जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने में बाधा डाल रही है।
प्रश्न 30 किस भारतीय भुगतान प्लेटफ़ॉर्म ने अप्रैल से जुलाई 2024 तक वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म का नेतृत्व किया -
  • (अ) PayPal
  • (ब) Alipay
  • (स) UPI
  • (द) Paytm
उत्तर : UPI
व्याख्या :
विश्‍व के प्रमुख डिजिटल भुगतान प्‍लेटफॉर्म्‍स को पीछे छोडते हुए भारत के यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस-यूपीआई ने इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच लगभग 81 लाख करोड रुपए का लेन-देन किया। पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें 37 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। ग्‍लोबल पेमेंट हब पे-सिक्‍योर के ताजा आंकड़ों के अनुसार यूपीआई के माध्‍यम से प्रति सेकेंड होने वाले लेन-देन का आंकडा लगभग 37 सौ से अधिक था, जो 2022 में प्रति सेकेंड दर्ज किए गए आंकड़ों से 58 प्रतिशत ज्‍यादा है। इस तरह लेन-देन की संख्‍या के मामले में भारत के यूपीआई ने चीन के अली-पे, पे-पाल और ब्राजील के पी.आई.एक्‍स. को पीछे छोड दिया।

page no.(3/48)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.