Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Computer-3

प्रश्न 21 कम्प्यूटर में प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं -
  • (अ) इनपुट
  • (ब) प्रोसेस
  • (स) आउटपुट
  • (द) ये सभी
उत्तर : आउटपुट
प्रश्न 22 इनपुट को आउटपुट में बदला जाता है -
  • (अ) सी पी यू द्वारा
  • (ब) हार्ड डिस्क द्वारा
  • (स) रोम द्वारा
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : सी पी यू द्वारा
प्रश्न 23 कम्प्यूटर के भाग जो जोड़,घटाव,गुणा भाग तथा तुलनात्मक कार्य करता है -
  • (अ) रेम
  • (ब) रोम
  • (स) कन्ट्रोल यूनिट
  • (द) अर्थमेटिक एण्ड लाॅजिकल यूनिट
उत्तर : अर्थमेटिक एण्ड लाॅजिकल यूनिट
प्रश्न 24 एक्सेल में जहां रो व काॅलम मिलते हैं, उसको आप क्या कहते हैं -
  • (अ) एक सेल
  • (ब) एक ब्लाॅक
  • (स) एक बाॅक्स
  • (द) इनमें सेे कोई नहीं
उत्तर : एक सेल
प्रश्न 25 चार्ट में एक बाॅक्स जिसमें हर रिकाॅर्ड का नाम लिखा जाता है कहलाता है -
  • (अ) सेल
  • (ब) लीजेंड
  • (स) एक्सिस
  • (द) टाइटल
उत्तर : लीजेंड
प्रश्न 26 वह व्यू जो प्रेजेंटेशन में स्लाइड्स को लघु रूप में दिखाता है,कहलाता है -
  • (अ) स्लाइड साॅर्टर व्यू
  • (ब) स्लाइड शो
  • (स) नोट्स पेज व्यू
  • (द) आउटलाइन व्यू
उत्तर : स्लाइड साॅर्टर व्यू
प्रश्न 27 एक नया प्रेजेंटेशन निम्न में से बनाया जा सकता है -
  • (अ) खाली प्रेजेंटेशन से
  • (ब) पुराने प्रेजेंटेशन से
  • (स) डिजाइन टेम्पलेट से
  • (द) उपरोक्त सभी से
उत्तर : उपरोक्त सभी से
प्रश्न 28 निम्न में से कौन इन्टरनेट कनेक्शन की तीन बेसिक श्रेणी में नहीं आता है -
  • (अ) डायरेक्ट सैअेलाइट
  • (ब) डायल-अप
  • (स) ब्राॅडबैंड
  • (द) डायेक्ट-कनेक्शन
उत्तर : डायरेक्ट सैअेलाइट
प्रश्न 29 स्क्रीन बैकग्राउंड या विंडोज का मेन एरिया जहां फाइल और प्रोग्रान्स को खोला या मैनेज किया जा सकता है, कहलाता है -
  • (अ) बैकग्राउंड
  • (ब) डेस्कटाॅप
  • (स) वालपेपर
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : डेस्कटाॅप
प्रश्न 30 वह टेक्स्ट एडिटर जो विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम का भाग है -
  • (अ) वर्डपैड
  • (ब) अडोब फोटोशाॅप
  • (स) अडोब राइटर
  • (द) नोटपैड
उत्तर : नोटपैड

page no.(3/5)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.