Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

June 2024 Current Affairs

प्रश्न 201 हाल ही में (जून 2024 में) किस देश के प्रधानमंत्री ने सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (CSTO) से हटने की घोषणा की -
  • (अ) जॉर्जिया
  • (ब) आर्मेनिया
  • (स) अज़रबैजान
  • (द) बेलारूस
उत्तर : आर्मेनिया
व्याख्या :
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने घोषणा की है कि उनका देश सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन सीएसटीओ से बाहर आयेगा। श्री पाशिनयान ने गठबंधन के सदस्‍य देशों पर अजरबैजान का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। सीएसटीओ का गठन रूस के पूर्ववर्ती सोवियत संघ के नेतृत्‍व में किया गया था जिसमें सदस्‍य देश हमला होने पर एक दूसरे की सहायता करने की शपथ लेते है।
प्रश्न 202 हाल ही में (जून 2024 में) थ्री स्टार ग्रां प्री प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय राइडर कौन बनी है -
  • (अ) दिव्यकृति सुदीप्ति
  • (ब) श्रुति वोरा
  • (स) हजेला
  • (द) जीविका अग्रवाल
उत्तर : श्रुति वोरा
व्याख्या :
अनुभवी श्रुति वोरा थ्री स्टार ग्रां प्री प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय राइडर (घुड़सवार) बन गई हैं। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। श्रुति ने सात से नौ जून तक स्लोवेनिया के लिपिका में आयोजित सीडीआई-3 प्रतियोगिता में 67.761 अंक हासिल किए।
प्रश्न 203 किस बैंक ने हाल ही में (जून2024 में) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र के लिए एक नया “SME डिजिटल बिजनेस लोन” उत्पाद लॉन्च किया है -
  • (अ) कर्नाटक बैंक
  • (ब) भारतीय स्टेट बैंक
  • (स) यस बैंक
  • (द) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक
व्याख्या :
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र की ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक नया “एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन” उत्पाद लॉन्च किया है।
प्रश्न 204 किस संगठन ने “वैश्विक आर्थिक संभावनाएँ (GEP) - जून 2024” शीर्षक से अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 25 (2024-2025) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि का अनुमान संशोधित कर 6.6% कर दिया गया है।
  • (अ) मूडीज
  • (ब) एशियाई विकास बैंक
  • (स) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (द) विश्व बैंक
उत्तर : विश्व बैंक
व्याख्या :
विश्व बैंक की अर्धवार्षिक रिपोर्ट “वैश्विक आर्थिक संभावनाएँ (जीईपी) – जून 2024” के अनुसार, वित्त वर्ष 25 (2024-2025) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि का अनुमान 6.4% (जनवरी 2024 में अनुमानित) से संशोधित कर 6.6% कर दिया गया।
प्रश्न 205 उस कंपनी/संगठन का नाम बताइए जिसने हाल ही में (जून 2024 में) संयुक्त अरब अमीरात के EDGE समूह के साथ अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं स्थापित करने के लिए एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • (ब) अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस
  • (स) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
  • (द) महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड
उत्तर : अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस
व्याख्या :
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की रक्षा सहायक कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अग्रणी उन्नत प्रौद्योगिकी और रक्षा समूहों में से एक, एज ग्रुप के साथ एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 206 किस संस्थान ने हाल ही में (जून '2 में) बहुत बड़े पैमाने पर एकीकरण (वीएलएसआई) और एम्बेडेड सेमीकंडक्टर सिस्टम में अनुसंधान और सहयोग के लिए जापान के रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), हैदराबाद
  • (ब) भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर (बेंगलुरु)
  • (स) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की
  • (द) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे
उत्तर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), हैदराबाद
व्याख्या :
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद (आईआईटी-एच), तेलंगाना और जापान के उन्नत सेमीकंडक्टर समाधानों के अग्रणी आपूर्तिकर्ता रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ने वेरी-लार्ज-स्केल-इंटीग्रेशन (वीएलएसआई) और एम्बेडेड सेमीकंडक्टर प्रणालियों में अनुसंधान और सहयोग के लिए 3-वर्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रश्न 207 जून 2024 में, भारतीय सेना को ____________ द्वारा निर्मित स्वदेशी रूप से विकसित मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (MPCDS) प्राप्त हुआ।
  • (अ) मारुत ड्रोनटेक प्राइवेट लिमिटेड
  • (ब) बिग बैंग बूम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
  • (स) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
  • (द) एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
उत्तर : एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
व्याख्या :
भारतीय सेना को स्वदेशी रूप से विकसित अपनी तरह का पहला मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (एमपीसीडीएस) प्राप्त हुआ। इसे भारतीय सेना से 100 करोड़ रुपये के समझौते के तहत बेंगलुरु स्थित एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है।
प्रश्न 208 फ्रेंच ओपन 2024 (जिसे रोलैंड-गैरोस के नाम से भी जाना जाता है) में पहली बार पुरुष एकल खिताब किसने जीता है -
  • (अ) नोवाक जोकोविच
  • (ब) जैनिक सिनर
  • (स) कार्लोस अल्काराज़
  • (द) स्टेफ़ानोस त्सित्सिपास
उत्तर : कार्लोस अल्काराज़
व्याख्या :
स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्केराज (21 वर्षीय) ने फ्रांस के पेरिस में स्टेड रोलैंड गैरोस में आयोजित फाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फ्रेंच ओपन 2024 (जिसे रोलैंड-गैरोस के नाम से भी जाना जाता है) में पुरुष एकल का खिताब जीता।
प्रश्न 209 विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2024 दुनिया भर में कब मनाया गया -
  • (अ) 6 जून
  • (ब) 8 जून
  • (स) 12 जून
  • (द) 1 जून
उत्तर : 12 जून
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) विश्व बाल श्रम निषेध दिवस प्रतिवर्ष 12 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है, ताकि बाल श्रम की वैश्विक सीमा पर ध्यान केंद्रित करने और इसे समाप्त करने के लिए आवश्यक प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।
प्रश्न 210 हाल ही में (जून 2024 में) गुलवीर सिंह ने पुरुषों की पांच हजार मीटर दौड़ में कौन सा नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया -
  • (अ) 13 मिनट 19.30 सेकंड
  • (ब) 13 मिनट 18.92 सेकंड
  • (स) 13 मिनट 20.00 सेकंड
  • (द) 13 मिनट 18.00 सेकंड
उत्तर : 13 मिनट 18.92 सेकंड
व्याख्या :
अमरीका में एथलेटिक्स में भारत के गुलवीर सिंह ने पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल हाई परफॉर्मेंस मीट, पुरुषों की पांच हजार मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। एशियाई खेलों में कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह इसके साथ ही पुरुषों की पांच हजार मीटर दौड़ में सबसे तेज भारतीय भी बन गए। गुलवीर ने 13 मिनट 18.92 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और पिछले साल अविनाश साबले द्वारा बनाए गए 13 मिनट 19.30 सेकंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस उपलब्धि के साथ गुलवीर ने अब दस हजार मीटर और पांच हजार मीटर दोनों दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस प्रतियोगिता में अमरीका के डायलन जैकब्स ने स्वर्ण पदक और उनके हमवतन एरिक वान डेर एल्स ने कांस्य पदक जीता।

page no.(21/46)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.