Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएँ

प्रश्न 226 माही-बजाज सागर परियोजना का मुख्य बांध किस स्थान पर बनाया गया है -
  • (अ) रवान्दू
  • (ब) बोरघेड़ा
  • (स) बांसवाड़ा
  • (द) भैसरोड़गढ़
उत्तर : बोरघेड़ा
व्याख्या :
इसी परियोजना के अंतर्गत बांसवाड़ा के बोरखेड़ा गांव में माही बजाज सागर बांध बना हुआ है।
प्रश्न 227 निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे युग्म सुमेलित है/हैं - सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए -
सिंचाई परियोजना - जिला
1. ल्हासी - बारां
2. तकली - कोटा
3. इन्दिरा लिफ्ट - बूंदी
कूट -
  • (अ) 1 और 3
  • (ब) 2 और 3
  • (स) 1 और 2
  • (द) 2 और 3
उत्तर : 1 और 2
व्याख्या :
ल्यासी अंधेरी नदी की सहायक नदी है और अंधेरी पार्वती नदी की सहायक नदी है। ल्यासी सिंचाई परियोजना बाराँ जिले की बड़ौद तहसील के खजुरिया गांव में 2008 से शुरू की गई थी।
तकली परियोजना कोटा जिले की परियोजना है।
इन्दिरा लिफ्ट सिंचाई परियोजना करौली जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है।
प्रश्न 228 नीचे दी गई सिंचाई परियोजना एवं उनसे सम्बन्धित जिले का कौनसा युग्म सही नहीं है -
  • (अ) कालीसिंध परियोजना - उदयपुर
  • (ब) जाखम परियोजना - प्रतापगढ़
  • (स) जवाई परियोजना - पाली
  • (द) कोठारी परियोजना - भीलवाड़ा
उत्तर : कालीसिंध परियोजना - उदयपुर
व्याख्या :
कालीसिंध परियोजना का संबंध झालावाड़ जिले से है।
प्रश्न 229 राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर का प्रवेश बिन्दु निम्न में से कौनसा जिला है -
  • (अ) श्रीगंगानगर
  • (ब) हनुमानगढ़
  • (स) बीकानेर
  • (द) सीकर
उत्तर : हनुमानगढ़
व्याख्या :
इंदिरा गांधी नहर का उद्गम पंजाब में फिरोजपुर के निकट सतलज-व्यास नदियों के संगम पर बने हरिके बैराज से है। IGNP के दो भाग हैं। प्रथम भाग राजस्थान फीडर कहलाता है इसकी लम्बाई 204 कि.मी.(170 कि.मी. पंजाब व हरियाणा + 34 कि.मी. राजस्थान) है। जो हरिकै बैराज से हनुमानगढ़ के मसीतावाली हैड तक विस्तारित है।
प्रश्न 230 इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में सिंचाई कार्य किस वर्ष प्रारम्भ हुआ -
  • (अ) 1958
  • (ब) 1961
  • (स) 1965
  • (द) 1976
उत्तर : 1961
व्याख्या :
नहर निर्माण कार्य का श्री गणेश तात्कालिक ग्रहमंत्री श्री गोविन्द वल्लभ पंत ने 31 मार्च 1958 को किया । 11 अक्टुबर 1961 को इससे सिंचाई प्रारम्भ हो गई, जब तात्कालिन उपराष्ट्रपति डा. राधाकृष्णनन ने नहर की नौरंगदेसर वितरिका में जल प्रवाहित किया था।
प्रश्न 231 ‘पन्नालाल बारूपाल कैनाल’ के जल का स्त्रोत है -
  • (अ) जवाई बांध
  • (ब) पिचियाक बांध
  • (स) हरिके बैराज
  • (द) राणा प्रताप बांध
उत्तर : हरिके बैराज
व्याख्या :
इंदिरा गांधी नहर का उद्गम पंजाब में फिरोजपुर के निकट सतलज-व्यास नदियों के संगम पर बने हरिके बैराज से है। और पन्नालाल बारूपाल कैनाल इंदिरा गांधी नहर की एक शाखा है।
प्रश्न 232 इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पिता किसे माना जाता है -
  • (अ) कंवर सेन
  • (ब) नाहर सिंह
  • (स) कुलजीत सिंह
  • (द) सुदीप मलिक
उत्तर : कंवर सेन
व्याख्या :
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना(IGNP) का नाम ‘ राजस्थान नहर’ था। 2 नवम्बर 1984 को इसका नाम ‘इन्दिरा गांधी नहर’ परियोजना कर दिया गया है। बीकानेर के इंजीनियर कंवर सैन ने 1948 में भारत सरकार के समक्ष एक प्रतिवेदन पेश किया जिसका विषय ‘बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता’ था।
प्रश्न 233 सूची - I को सूची - II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
सूची । (लिफ्ट नहर) सूची II (लाभान्वित जिले)
(i) जय नारायण व्यास (a) बीकानेर, नागौर
(ii) चौधरी कुंभाराम (b) जोधपुर, बीकानेर
(iii) पन्नालाल-बारूपाल (c) जोधपुर, जैसलमेर
(iv) डॉ. करणीसिंह (d) हनुमानगढ़, चुरू
  • (अ) (i) - c, (ii) - a, (iii) - b, (iv) - d
  • (ब) (i) - b, (ii) - d, (iii) - a, (iv) - c
  • (स) (i) - c, (ii) - d, (iii) - a, (iv) - b
  • (द) (i) - b, (ii) - a, (iii) - c, (iv) - d
उत्तर : (i) - c, (ii) - d, (iii) - a, (iv) - b
व्याख्या :
क्र. स.लिफ्ट नहर का पुराना नामलिफ्ट नहर का नया नाम लाभान्वित जिले
1गंधेली(नोहर) साहवा लिफ्टचौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू
2.बीकानेर - लुणकरणसर लिफ्टकंवरसेन लिफ्ट नहरश्री गंगानगर, बीकानेर
3.गजनेर लिफ्ट नहरपन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर बीकानेर, नागौर
4.बांगड़सर लिफ्ट नहरभैरूदम चालनी वीर तेजाजी लिफ्ट नहर बीकानेर
5.कोलायत लिफ्ट नहरडा. करणी सिंह लिफ्ट नहरबीकानेर, जोधपुर
6. फलौदी लिफ्ट नहरगुरू जम्भेश्वर जलो उत्थान योजनाजोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
7.पोकरण लिफ्ट नहरजयनारायण व्यास लिफ्टजैसलमेर, जोधपुर
8. जोधपुर लिफ्ट नहर(176 किमी. + 30 किमी. तक पाईप लाईन)राजीवगांधी लिफ्ट नहरजोधपुर
प्रश्न 234 निम्न में से कौन सी राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सिंचाई परियोजना है -
Police SI 13 September 2021 (Gk)
  • (अ) सोम, कमला, अम्बा
  • (ब) जवाई
  • (स) सिद्धमुख
  • (द) पाँचना
उत्तर : सोम, कमला, अम्बा
व्याख्या :
सोम-कमला-अम्बा परियोजना डूंगरपुर में है।
प्रश्न 235 इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अनुसार, कौन से कथन गलत हैं -
(i) इस परियोजना को पहले राजस्थान नहर के रूप में जाना जाता था और 1982 में इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी लिफ्ट नहर परियोजना कर दिया गया।
(ii) इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 9 लिफ्ट नहरें हैं।(iii) नहर की कल्पना सारदुल सिंह ने की थी।
(iv) नहर हरियाणा से नहीं गुजरती है।
कोड –

RSMSSB VDO Mains 2022
  • (अ) केवल (i) और (ii)
  • (ब) केवल (ii), (iii) और (iv)
  • (स) केवल (i), (ii) और (iii)
  • (द) (i), (ii), (iii) और (iv)
उत्तर : (i), (ii), (iii) और (iv)
व्याख्या :
पहले इसका नाम ‘ राजस्थान नहर’ था। 2 नवम्बर 1984 को इसका नाम ‘इन्दिरा गांधी नहर’ परियोजना कर दिया गया है। बीकानेर के इंजीनियर कंवर सैन ने 1948 में भारत सरकार के समक्ष एक प्रतिवेदन पेश किया जिसका विषय ‘बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता’ था।
इस नहर का उद्गम पंजाब में फिरोजपुर के निकट सतलज-व्यास नदियों के संगम पर बने हरिके बैराज से है। IGNP के दो भाग हैं। प्रथम भाग राजस्थान फीडर कहलाता है इसकी लम्बाई 204 कि.मी.(170 कि.मी. पंजाब व हरियाणा + 34 कि.मी. राजस्थान) है। जो हरिकै बैराज से हनुमानगढ़ के मसीतावाली हैड तक विस्तारित है।
नहर के बाँयी ओर का इलाका ऊँचा होने व पानी के स्वतः प्रवाहित न होने के कारण नहर प्रणाली पर 8 लिफ्ट नहरें बनाई गई हैं।

page no.(24/34)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.