Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

February 2024 Current Affairs

प्रश्न 231 किस केन्द्रीय मंत्री ने 'बीएसई एक्सपो-2024' का उद्घाटन किया -
  • (अ) एस जयशंकर
  • (ब) पीयूष गोयल
  • (स) ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • (द) अनुराग सिंह ठाकुर
उत्तर : अनुराग सिंह ठाकुर
व्याख्या :
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग सोसाइटी (इंडिया) द्वारा ब्रॉडकास्ट और मीडिया टेक्नोलॉजी पर आयोजित 28वें सम्मेलन में बीएसई एक्सपो-2024 (BSE Expo-2024) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत प्रसारण क्षेत्र का केंद्र बनने जा रहा है।
प्रश्न 232 पीएम मोदी किस राज्य में बीर लाचित बरफूकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे -
  • (अ) बिहार
  • (ब) असम
  • (स) नगालैंड
  • (द) मेघालय
उत्तर : असम
व्याख्या :
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस साल मार्च के पहले सप्ताह के दौरान जोरहाट, असम में बीर लाचित बरफूकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। प्रसिद्ध अहोम साम्राज्य के सेनापति लाचित बरफूकन की सैन्य प्रतिभा और अटूट नेतृत्व क्षमता को मान्यता देते हुए हर साल 24 नवंबर को लाचित दिवस मनाया जाता है।
प्रश्न 233 सिक्किम सरकार ने किसके सहयोग से 'सिक्किम इंस्पायर' पहल की शुरुआत की है -
  • (अ) नीति आयोग
  • (ब) वर्ल्ड बैंक
  • (स) एशियन डेवलपमेंट बैंक
  • (द) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
उत्तर : वर्ल्ड बैंक
व्याख्या :
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम सरकार और विश्व बैंक के सहयोग से राज्य में 'सिक्किम इंस्पायर' (Sikkim INSPIRES) पहल लॉन्च किया। इसका उद्देश्य आर्थिक विकास और समावेशन को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम प्रशिक्षण और रोजगार पहल के माध्यम से महिलाओं और युवाओं के लिए बेहतर आर्थिक अवसर प्रदान करेगा। सिक्किम एक पूर्वोत्तर भारतीय राज्य है, जिसकी सीमा भूटान, तिब्बत और नेपाल से लगती है।
प्रश्न 234 फरवरी 2024 में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की 193वीं बैठक केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित की गई।
ईएसआईसी ने वेतन सीमा से अधिक होने के कारण ईएसआई योजना छोड़ने वाले बीमित सेवानिवृत्त श्रमिकों के लिए चिकित्सा लाभ प्रदान करने की मंजूरी दे दी है, यदि कर्मचारी सेवानिवृत्ति/स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से पहले कम से कम ________ (वर्ष) के लिए बीमा योग्य रोजगार के अंतर्गत था।
  • (अ) 10 वर्ष
  • (ब) 5 साल
  • (स) 8 साल
  • (द) 6 साल
उत्तर : 5 साल
व्याख्या :
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की 193वीं बैठक नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (MoLE) और ESIC के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ईएसआईसी ने वेतन सीमा से अधिक होने के कारण ईएसआई योजना छोड़ने वाले बीमित सेवानिवृत्त श्रमिकों के लिए चिकित्सा लाभ प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, यदि कर्मचारी सेवानिवृत्ति/स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से पहले कम से कम 5 वर्षों के लिए बीमा योग्य रोजगार के तहत था।
प्रश्न 235 उस देश का नाम बताइए जिसने हाल ही में (फरवरी 2024 में) तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना में परमाणु रिएक्टर निर्माण पर समझौते में संशोधन के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • (अ) इजराइल
  • (ब) जापान
  • (स) संयुक्त अरब अमीरात
  • (द) रूस
उत्तर : रूस
व्याख्या :
भारत और रूस ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (केकेएनपीपी) स्थल पर अतिरिक्त परमाणु रिएक्टरों के निर्माण और भारत में नए स्थलों पर रूस द्वारा डिजाइन किए गए नए परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण में सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए 2008 के अंतर-सरकारी समझौते में संशोधन करने के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 236 किस बैंक ने हाल ही में (फरवरी 2024 में) इलाज के लिए परेशानी मुक्त भुगतान प्रदान करने के लिए स्मार्ट भुगतान कार्ड के कार्यान्वयन के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) भारतीय स्टेट बैंक
  • (ब) एचडीएफसी बैंक
  • (स) आईसीआईसीआई बैंक
  • (द) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक
व्याख्या :
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoH&FW) के केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए परेशानी मुक्त भुगतान प्रदान करने के लिए एम्स-एसबीआई स्मार्ट भुगतान कार्ड लॉन्च किया।
प्रश्न 237 फरवरी 2024 में, भूमि संसाधन विभाग (DLR) की सचिव निधि खरे ने _ _____ (राज्य) के दरांग जिले में विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (ULPIN) लॉन्च की।
  • (अ) अरुणाचल प्रदेश
  • (ब) नगालैंड
  • (स) असम
  • (द) पश्चिम बंगाल
उत्तर : असम
व्याख्या :
ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) के तहत भूमि संसाधन विभाग (डीएलआर) की सचिव निधि खरे ने असम के दरांग जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (यूएलपीआईएन) लॉन्च किया है।
प्रश्न 238 रविचंद्रन अश्विन से पहले टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाला एकमात्र भारतीय क्रिकेटर कौन है -
  • (अ) विराट कोहली
  • (ब) अनिल कुंबले
  • (स) सचिन तेंदुलकर
  • (द) रोहित शर्मा
उत्तर : अनिल कुंबले
व्याख्या :
राजकोट में भारत के साथ तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बनाए। बेन डक्‍केट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की ओर से मोहम्‍मद सिराज और रविचन्‍द्रन अश्विन ने एक-एक विकेट ली। इस विकेट के साथ ही अश्विन के टेस्‍ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे हो गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
प्रश्न 239 किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने हाल ही में (फरवरी 2024 में) 6G के लिए 140 गीगाहर्ट्ज़ पूर्णतः एकीकृत ट्रांसमीटर और रिसीवर मॉड्यूल विकसित करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (C-DOT) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) आईआईटी रूड़की
  • (ब) आईआईटी दिल्ली
  • (स) आईआईटी गुवाहाटी
  • (द) आईआईटी मद्रास
उत्तर : आईआईटी रूड़की
व्याख्या :
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र सी-डॉट और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (आईआईटी-आर) ने “6जी और उससे आगे” के लिए 140 गीगाहर्ट्ज पूरी तरह से एकीकृत ट्रांसमीटर और रिसीवर मॉड्यूल विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 240 हाल ही में किस राज्य में ‘कोमुरावेली रेलवे स्टेशन’ की आधारशिला रखी गयी -
  • (अ) तेलंगाना
  • (ब) मध्य प्रदेश
  • (स) असम
  • (द) राजस्थान
उत्तर : तेलंगाना
व्याख्या :
केन्‍द्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी और मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने तेलंगाना राज्‍य के सिद्दीपेट जिले में कोमुरावेली रेलवे स्‍टेशन की आधारशिला रखी। प्रसिद्ध कोमुरावेली मल्लिकार्जुन स्‍वामी मंदिर कोमुरावेली गांव में है। प्रतिवर्ष लगभग 25 लाख श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।

page no.(24/42)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.