Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान जनगणना व साक्षरता - 2011

प्रश्न 239 जनगणना 2011 के अनुसार, 2001 से 2011 तक सर्वाधिक शहरी दशकीय परिवर्तन दर (%) राजस्थान के निम्नलिखित किस जिले में पायी गयी -
Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam - 2022 (G.K. Group - A) (Re-Exam)
  • (अ) जैसलमेर
  • (ब) अलवर
  • (स) जयपुर
  • (द) कोटा
उत्तर : अलवर
प्रश्न 240 उन जिलों के समूह का चयन कीजिए जहाँ 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत 60% से अधिक था -
Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam - 2022 (G.K. Group - A) (Re-Exam)
  • (अ) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर तथा उदयपुर
  • (ब) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़
  • (स) डूंगरपुर, उदयपुर तथा प्रतापगढ़
  • (द) डूंगरपुर, उदयपुर तथा दौसा
उत्तर : बाँसवाड़ा, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़
प्रश्न 241 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किन जिलों के समूह में सबसे कम जनसंख्या घनत्व अंकित किया गया -
Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam - 2022 (G.K. Group - B) (Re-Exam)
  • (अ) जैसलमेर, बीकानेर, चुरू
  • (ब) बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर
  • (स) जैसलमेर, बीकानेर, पाली
  • (द) बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर
उत्तर : बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर
व्याख्या :
न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले राजस्थान के 3 जिले इस प्रकार हैं -
जैसलमेर (17 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर)
बीकानेर (78 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर
बाड़मेर (92 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर)
प्रश्न 242 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के कौन से जिलों में 75% से अधिक साक्षरता है -
Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam - 2022 (G.K. Group - B) (Re-Exam)
  • (अ) जयपुर, झुन्झुनूं
  • (ब) कोटा, जयपुर
  • (स) कोटा, सीकर
  • (द) जयपुर, अलवर
उत्तर : कोटा, जयपुर
प्रश्न 243 सबसे अधिक और सबसे कम महिला साक्षरता प्रतिशत, जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से किस जिलों के युग्म में पायी जाती है -
Food Safety Officer - 2022
  • (अ) जयपुर - अलवर
  • (ब) कोटा - जालौर
  • (स) कोटा - जैसलमेर
  • (द) जयपुर - सिरोही
उत्तर : कोटा - जालौर
व्याख्या :
सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कोटा(65.9 प्रतिशत)
न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला जालौर(38.5 प्रतिशत)
प्रश्न 244 2001-2011 के बीच निम्न में से किन जिलों की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम रही -
Veterinary Officer Exam 2019
  • (अ) झुन्झुनूँ, जालौर, डूंगरपुर
  • (ब) जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर
  • (स) पाली, झुन्झुनूँ, गंगानगर
  • (द) गंगानगर, कोटा, नागौर
उत्तर : पाली, झुन्झुनूँ, गंगानगर
व्याख्या :
2001-2011 के दशक के दौरान राजस्थान के गंगानगर जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम थी। इसकी वृद्धि दर 10.04% थी। झुंझुनूं 11.67%, पाली 11.94%
प्रश्न 245 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर है -
Veterinary Officer Exam 2019
  • (अ) 66.1%
  • (ब) 79.2%
  • (स) 63.6%
  • (द) 68.1%
उत्तर : 66.1%
व्याख्या :
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% है। पुरुष साक्षरता दर 79.19% थी जबकि महिला साक्षरता 52.12% थी। राजस्थान की ग्रामीण साक्षरता दर 61.44% थी।
प्रश्न 246 निम्नलिखित में से वर्ष 2001-2011 के मध्य में न्यूनतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है -
RAS (Pre) Exam - 2023
  • (अ) बाड़मेर
  • (ब) श्री गंगानगर
  • (स) पाली
  • (द) बूंदी
उत्तर : श्री गंगानगर
व्याख्या :

न्यूनतम दशकीय वृद्धि वाले 5 जिले

गंगानगर10.0 प्रतिशत
झुंझंुनू 11.7 प्रतिशत
पाली11.9 प्रतिशत
बूंदी 15.4 प्रतिशत
चितौड़गढ़ 16.1 प्रतिशत
प्रश्न 247 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में कितने जिलों की कुल जनसख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 28 प्रतिशत से अधिक है -
Statistical Office Exam - 2023 (GK)
  • (अ) 08
  • (ब) 05
  • (स) 03
  • (द) 01
उत्तर : 05
प्रश्न 248 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में पुरुषों की साक्षरता ___ प्रतिशत है।
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) 75.7%
  • (ब) 79.2%
  • (स) 72.9%
  • (द) 78.9%
उत्तर : 79.2%
व्याख्या :
साक्षरता - 66.1 प्रतिशत(शहरी 79.7 व ग्रामीण 61.4 प्रतिशत)
पुरूष साक्षरता -79.2 प्रतिशत(शहरी 87.9 व ग्रामीण 76.2 प्रतिशत)
महिला साक्षरता -52.1 प्रतिशत(शहरी 70.7 व ग्रामीण 45.8 प्रतिशत)
सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला - कोटा(76.6 प्रतिशत)
न्यूनतम साक्षरता वाला जिला - जालौर(54.9 प्रतिशत)

page no.(25/26)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.