Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

February 2024 Current Affairs

प्रश्न 251 उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में (फरवरी 2024 में) दामोदर घाटी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और ऊर्जा परियोजनाओं को मजबूत करने के लिए दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के साथ 588 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • (अ) आरईसी लिमिटेड
  • (ब) एनटीपीसी लिमिटेड
  • (स) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
  • (द) कोल इंडिया लिमिटेड
उत्तर : आरईसी लिमिटेड
व्याख्या :
आरईसी लिमिटेड (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड) ने दामोदर घाटी में बुनियादी ढांचे और ऊर्जा परियोजनाओं को मजबूत करने के लिए बिजली मंत्रालय (एमओपी) के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (पीएसई) दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के साथ 588 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रश्न 252 भारत ने हाल ही में (फरवरी 2024 में) सितंबर 2024 में शतरंज ओलंपियाड 2024 के 45वें संस्करण की मेजबानी के लिए शतरंज ओलंपियाड मशाल किस देश को सौंपी है -
  • (अ) जर्मनी
  • (ब) हंगरी
  • (स) उज़्बेकिस्तान
  • (द) जॉर्जिया
उत्तर : हंगरी
व्याख्या :
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शतरंज ओलंपियाड के 45वें संस्करण के आधिकारिक मेजबान बुडापेस्ट, हंगरी को नई दिल्ली में शतरंज ओलंपियाड मशाल सौंपी। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 19 जून, 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा एक समारोह में प्रथम शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले की शुरुआत की गई।
प्रश्न 253 फरवरी 2024 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) द्वारा संशोधित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नियमों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा बिंदु सही है/हैं -
A) ‘निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म’ कर दिया गया है।
B) ‘राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ कर दिया गया है।
C) दादा साहब फाल्के पुरस्कार की पुरस्कार राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है।
  • (अ) A और C
  • (ब) केवल A और B
  • (स) केवल B और C
  • (द) केवल A, B और C
उत्तर : केवल A और B
व्याख्या :
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने नेशनल फिल्म अवार्ड्स रेगुलेशंस को संशोधित किया है और अवार्ड्स का नाम बदलने, श्रेणियों को विलय करने और इनामी राशि बढ़ाने सहित महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। एक उल्लेखनीय अपडेट में, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी और प्रसिद्ध अभिनेत्री नरगिस दत्त के नाम अब जुड़े नहीं रहेंगे।
प्रश्न 254 हाल ही में (फरवरी 2024 में) भारत सरकार ने डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है -
  • (अ) कोलंबिया
  • (ब) फ्रांस
  • (स) जापान
  • (द) दक्षिण कोरिया
उत्तर : कोलंबिया
व्याख्या :
भारत और कोलंबिया ने डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह हस्ताक्षर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) तथा कोलंबिया के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के बीच किया गया था।
प्रश्न 255 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष कौन हैं -
  • (अ) ऋतुराज अवस्थी
  • (ब) रेखा शर्मा
  • (स) हंसराज गंगाराम अहीर
  • (द) ओम बिड़ला
उत्तर : ऋतुराज अवस्थी
व्याख्या :
विधि आयोग ने एक रिपोर्ट में सिफारिश की है कि अनिवासी भारतीयों, प्रवासी नागरिकों और भारतीय नागरिकों के बीच विवाह को अनिवार्य रूप से भारत में पंजीकृत करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने विधि मंत्रालय को ‘अनिवासी भारतीयों और भारत के प्रवासी नागरिकों से संबंधित वैवाहिक मुद्दों पर कानून’ नामक रिपोर्ट सौंपी है।
प्रश्न 256 हाल ही में (फरवरी 2024 में) भारत के केंद्रीय बैंक ने एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) ने किस देश के राष्ट्रीय भुगतान इंटरफेस के एकीकरण की शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) सिंगापुर
  • (ब) नेपाल
  • (स) बांग्लादेश
  • (द) मालदीव
उत्तर : नेपाल
व्याख्या :
भारत और नेपाल के केंद्रीय बैंकों ने दोनों देशों के तेज भुगतान प्रणालियों भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) और नेपाल के राष्ट्रीय भुगतान इंटरफेस (एनपीआई) के एकीकरण की शर्तों पर हस्ताक्षर किए। यूपीआई और एनपीआई के एकीकरण का उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच सीमा पार से पैसों के लेन-देन को सुविधाजनक बनाना है।
प्रश्न 257 हाल ही में (फरवरी 2024 में) सुफलम 2024 का आयोजना किस शहर में किया गया -
  • (अ) नई दिल्ली
  • (ब) जयपुर
  • (स) रांची
  • (द) भोपाल
उत्तर : नई दिल्ली
व्याख्या :
13 और 14 फरवरी 2024 को नई दिल्ली में आयोजित स्टार्ट अप फोरम फॉर एस्पायरिंग लीडर्स एंड मेंटर्स (सुफलम) 2024 दो-दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने किया।
प्रश्न 258 एपरेटस विश्व कप में महिला वाॅल्ट स्पर्धा में भारत की प्रणति नायक ने कौनसा पदक जीता -
  • (अ) स्वर्ण
  • (ब) रजत
  • (स) कांस्य
  • (द) इनमें से काई नहीं
उत्तर : कांस्य
व्याख्या :
मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रहे एपरेटस विश्‍व कप में महिला वॉल्‍ट स्‍पर्धा में प्रणति नायक ने कांस्‍य जीता। यह जीत पेरिस ओलंपिक में प्रवेश के लिए आवश्‍यक थी। प्रतियोगिता का स्‍वर्ण कोरिया की आन चांग ओक ने, जबकि रजत बुल्‍गारिया की वैलेंटिना जॉर्जीवा ने हासिल किया।
प्रश्न 259 बेंगलुरू ओपन टेनिस में डबल्स का खिताब किस भारतीय जोड़ी ने जीता -
  • (अ) साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन
  • (ब) युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन
  • (स) प्रजनेश गुणेश्वरन और साकेत माइनेनी
  • (द) एन. श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी
उत्तर : साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन
व्याख्या :
बेंगलुरु ओपन टेनिस में साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने डबल्‍स का खिताब जीत लिया है। इस जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में, फ्रांस के कॉन्‍सटैंटिन कुजमाइन और मैक्सिम जेवियर को पराजित किया। सिंगल्‍स फाइनल मुकाबला इटली के स्‍टीफेनो नेपोलितानो और दक्षिण कोरिया के सिओंगचान हांग के बीच खेला जाएगा।
प्रश्न 260 हाल ही में (फरवरी 2024 में) इम्तियाज कुरैशी का निधन हो गया। उनका संबंध किस क्षेत्र से था -
  • (अ) पाक कला
  • (ब) राजनीति
  • (स) क्रिकेट
  • (द) पत्रकारिता
उत्तर : पाक कला
व्याख्या :
भारत के प्रसिद्ध शेफ इम्तियाज कुरैशी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। पद्म श्री पुरस्कार विजेता, जिन्हें अक्सर “पाक कला प्रतिभा” के रूप में जाना जाता है, ने प्राचीन दम पुख्त खाना पकाने की तकनीक को भारतीय व्यंजनों में सबसे आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

page no.(26/42)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.