July 2024 Current Affairs
- प्रश्न 261 जुलाई 2024 में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने GIFT-IFSC (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी- इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर) के माध्यम से निवेश के लिए ___________ मानदंडों का विस्तार किया।
-
- (अ) विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक
- (ब) उदारीकृत प्रेषण योजना
- (स) अपतटीय निधि
- (द) तरीके और साधन अग्रिम सीमा
उत्तर : उदारीकृत प्रेषण योजना
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक परिपत्र जारी कर उदारीकृत विप्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत गुजरात के गांधीनगर में स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससी) को विप्रेषण से संबंधित मानदंडों के दायरे का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
- प्रश्न 262 उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में (जुलाई 2024 में) नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) से 6200 करोड़ रुपये की मंजूरी प्राप्त की है।
-
- (अ) आरईसी लिमिटेड
- (ब) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) लिमिटेड
- (स) आईटीसी लिमिटेड
- (द) ग्रीनको समूह
उत्तर : ग्रीनको समूह
व्याख्या :
हैदराबाद (तेलंगाना) स्थित भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनियों में से एक ग्रीनको ग्रुप को सरकार समर्थित नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) से 6200 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। ग्रीनको ने इन फंडों का उपयोग 2025 (जनवरी और जुलाई) में परिपक्व होने वाले 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के डॉलर बॉन्ड के 2 सेटों के पूर्व भुगतान के लिए करने की योजना बनाई है और वितरण किस्तों में होगा।
- प्रश्न 263 हाल ही में (जुलाई 2024 में) पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
-
- (अ) राकेश सिंह
- (ब) अरुण कुमार बंसल
- (स) हितेश कुमार सेठिया
- (द) अजित कुमार केके
उत्तर : अरुण कुमार बंसल
व्याख्या :
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी निदेशक (ईडी) अरुण कुमार बंसल को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
- प्रश्न 264 संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का अंतर्राष्ट्रीय रेत एवं धूल भरी आंधी से निपटने का दिवस (एसडीएस) प्रतिवर्ष दुनिया भर में कब मनाया जाता है -
-
- (अ) 1 जून
- (ब) 5 मई
- (स) 17 अप्रैल
- (द) 12 जुलाई
उत्तर : 12 जुलाई
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा रेत और धूल के तूफानों (एसडीएस) से निपटने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष 12 जुलाई को दुनिया भर में मनाया जाता है, ताकि एसडीएस द्वारा उत्पन्न बढ़ती स्वास्थ्य और पर्यावरणीय चुनौतियों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाई जा सके।
- प्रश्न 265 किस राज्य ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) महिलाओं में आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना 2024’ शुरू की है -
-
- (अ) कर्नाटक
- (ब) छत्तीसगढ़
- (स) महाराष्ट्र
- (द) गुजरात
उत्तर : महाराष्ट्र
व्याख्या :
महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र में महिलाओं के बीच आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए राज्य में ‘मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना (मुख्यमंत्री की मेरी प्यारी बहन) 2024’ पहल शुरू की है।
- प्रश्न 266 हाल ही में (जुलाई 2024 में) नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया है, इसके उपाध्यक्ष कौन है -
-
- (अ) अमिताभ कान्त
- (ब) सुमन के बेरी
- (स) रघुराम राजन
- (द) शक्तिकांत दास
उत्तर : सुमन के बेरी
व्याख्या :
केंद्र सरकार ने 16 जुलाई को नीति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है। इसमें सहयोगी दलों यानी NDA के वरिष्ठ मंत्रियों को भी जगह मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष तो सुमन के बेरी नीति आयोग के उपाध्यक्ष होंगे। डॉ वी.के सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र, डॉ वी.के पॉल और अरविंद वीरमानी को पूर्ण कालिक सदस्य बनाया गया है।
- प्रश्न 267 हाल ही में (जुलाई 2024 में) यूरोपीय संसद का अध्यक्ष फिर से किसे चुना गया है -
-
- (अ) इमैनुएल मैक्रों
- (ब) एंटोनियो गुटेरेस
- (स) रोबर्टा मेत्सोला
- (द) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
उत्तर : रोबर्टा मेत्सोला
व्याख्या :
रोबर्टा मेत्सोला (Roberta Metsola) को हाल ही में यूरोपीय संसद का अध्यक्ष फिर से चुन लिया गया है. मेत्सोला की नियुक्ति अगले ढाई साल के लिए की गयी है. मेत्सोला को नवनिर्वाचित सांसदों द्वारा डाले गए 623 मतपत्रों में से 562 वोट हासिल हुए. यूरोपीय संसद यूरोपीय संघ के विधायी निकायों और उसके सात संस्थानों में से एक है.
- प्रश्न 268 शिक्षा मंत्रालय ने किसके सहयोग से अस्मिता परियोजना की शुरुआत की है -
-
- (अ) यूजीसी
- (ब) नीति आयोग
- (स) कृषि मंत्रालय
- (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : यूजीसी
व्याख्या :
शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में अस्मिता परियोजना (ASMITA Project) का अनावरण किया. जिसका उद्देश्य भारतीय भाषाओं में शैक्षिक संसाधनों की उपलब्धता को बढ़ाना है. अस्मिता प्रोजेक्ट अगले पांच वर्षों में भारतीय भाषाओं में 22,000 किताबें विकसित करने की एक पहल है.
- प्रश्न 269 थॉमस मुलर ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया, वह किस देश के खिलाड़ी है -
-
- (अ) फ्रांस
- (ब) स्पेन
- (स) इंग्लैंड
- (द) जर्मनी
उत्तर : जर्मनी
व्याख्या :
जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी थॉमस मुलर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. मुलर, जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर 14 साल का है, ने हाल ही में यूरो 2024 में हिस्सा लिया था. बता दें कि यूरो 2024 में मेजबान जर्मनी क्वार्टर फाइनल में स्पेन (विजेता) से हार गयी थी.
- प्रश्न 270 अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है -
-
- (अ) 15 जुलाई
- (ब) 16 जुलाई
- (स) 17 जुलाई
- (द) 18 जुलाई
उत्तर : 17 जुलाई
व्याख्या :
प्रतिवर्ष 17 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय को बढ़ावा देने और वैश्विक समुदाय को प्रभावित करने वाले गंभीर अपराधों के लिये दंड से मुक्ति के खिलाफ लड़ाई का सम्मान करने के लिये विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है। 17 जुलाई 1998 को रोम संविधि को अपनाने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court - ICC) की स्थापना हुई।
page no.(27/50)