Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

कम्प्यूटर एक परिचय

प्रश्न 31 ........... एक वायरस था जिसका पता पहली बार अर्पानेट(ARPANET) पर चला -
RSMSSB LDC (16-09-18) Paper-1
  • (अ) क्रीपर
  • (ब) स्टक्सनेट
  • (स) कांसेप्ट
  • (द) स्टोर्म वाॅर्म
उत्तर : क्रीपर
प्रश्न 32 सुपरकंप्यूटिंग के पिता के रूप में किसे जाना जाता है -
RSMSSB LDC (16-09-18) Paper-1
  • (अ) सेमूर क्रे
  • (ब) चाल्र्स बैबेज
  • (स) एलेन ट्यूरिंग
  • (द) विंट सर्फ
उत्तर : सेमूर क्रे
प्रश्न 33 भारत के प्रथम सुपर कम्प्यूटर परम 8000 का शुभारंभ वर्ष ......... में किया गया -
RSMSSB LDC (09-09-18) Paper-1
  • (अ) 1990
  • (ब) 1991
  • (स) 1989
  • (द) 1992
उत्तर : 1991
प्रश्न 34 कौनसी प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर के सभी भाग कार्य कर रहे है तथा ठीक से जुड़े हुए है -
  • (अ) बूटिंग
  • (ब) प्रोसेसिंग
  • (स) सेविंग
  • (द) एडिटिंग
उत्तर : बूटिंग
प्रश्न 35 विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण किसने किया -
  • (अ) आई बी एम
  • (ब) एच सी एल
  • (स) सी डी सी
  • (द) सी डैक
उत्तर : सी डी सी
व्याख्या :
1964 में जारी CDC 6600 को पहला सुपर कंप्यूटर माना जाता है। जिसका निर्माण Seymour Cray ने Control Data Corporation (CDC) कंपनी में किया था। सुपर कम्प्यूटर के क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान के लिए Seymour Cray को सुपर कम्प्यूटर का जन्मदाता (Father of Super Computer) कहा जाता है।
प्रश्न 36 गणितज्ञ एवं कंप्यूटर विज्ञान के अग्रणी की पहचान करें। उन्होंने ऐसी मशीन विकसित की जिससे किसी भी कंप्यूटर एलगोरिदम के तर्क का अनुकरण रूपान्तरित किया जा सकता है और प्रक्रियाओं के स्वतःचालन में भी सक्षम है और उस मशीन को उन्हीं का नाम दिया गया है।
Raj Police Constable(8416)
  • (अ) एलन टूरिंग
  • (ब) रॉबर्ट नॉयस
  • (स) टिम बर्नर्स-ली
  • (द) स्टीव जॉब्स
उत्तर : एलन टूरिंग
प्रश्न 37 डाटा प्रोसेसिंग चक्र किनसे बना है -
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) इनपुट व आउटपुट चक्र
  • (ब) इनपुट, आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
  • (स) आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
  • (द) केवल आउटपुट चक्र
उत्तर : इनपुट, आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
प्रश्न 38 प्रोस्सड डेटा व इनफोरमेशन से जो निष्कर्ष निकालते हैं वह ______ है।
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) इनफोरमेशन सेट
  • (ब) नोलेज
  • (स) राॅ डेटा
  • (द) स्टेटिस्टिकल डेटा
उत्तर : नोलेज
प्रश्न 39 एक ट्रांजैक्शन फाईल स्टोर करती है -
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) डाटा जो शायद ही कभी बदलता हो
  • (ब) डाटा जो कभी नहीं बदलता
  • (स) डाटा जो अक्सर बदलता है
  • (द) डाटा जिसमेें गलती हो
उत्तर : डाटा जो अक्सर बदलता है
प्रश्न 40 भारत के सबसे बड़े HPC-AI सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) द्वारा कमीशन किया जाएगा -
  • (अ) PARAM Siddhi – AI
  • (ब) SWADESH – AI
  • (स) SHIVAAY – AI
  • (द) SPEED QP – AI
उत्तर : PARAM Siddhi – AI
व्याख्या :
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) ने सबसे बड़े HPC-AI सुपरकंप्यूटर PARAM Siddhi – AI को कमीशन किया गया। एचपीसी-एआई का पूर्ण स्वरुप High Performance Computing and Artificial Intelligence है। PARAM-Sidhi ने वैश्विक AI सुपरकंप्यूटिंग रिसर्च और इनोवेशन में भारत को शीर्ष देशों में खड़ा कर दिया है। यह सुपरकंप्यूटर साइबर सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, अंतरिक्ष, कृषि और मोटर वाहन को गति देगा। यह MSMEs, स्टार्ट अप्स, एकेडेमिया और इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी को उत्प्रेरित करने में मदद करेगा। भारत 70 सुपर कंप्यूटरों का नेटवर्क बनाने के लिए राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन को लागू कर रहा है। पहला सुपर कंप्यूटर जो राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत बनाया गया था, उसे “परम शिवाय” नाम दिया गया था। इसका निर्माण भी C-DAC द्वारा किया गया था। परम शिवाय ने 1,20,000 से अधिक गणना कोर और 833 टीफ्लॉप्स का उपयोग किया। TeaFlop कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड का एक पैमाना है। आईआईटी-खड़गपुर राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत सुपरकंप्यूटिंग सुविधा प्राप्त करने वाला पहला संस्थान था।

page no.(4/19)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.