Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

November 2021 Current Affairs

प्रश्न 31 UIDAI ने भारत सरकार से किस बिल से छूट की मांग की है -
  • (अ) भारतीय जन सुरक्षा बिल
  • (ब) भारतीय डाटा बिल
  • (स) व्यक्तिगत डाटा संरक्षण बिल
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : व्यक्तिगत डाटा संरक्षण बिल
व्याख्या :
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कानूनों के दोहरेपन से बचने के लिए भारत सरकार से व्यक्तिगत डाटा संरक्षण (PDP) कानून से छूट की अपील की है। UIDAI इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है। यह भारत के निवासियों के लिए आधार नामक विशिष्ट पहचान संख्या (UID) जारी करने के लिए स्थापित किया गया था। इसी तरह, व्यक्तियों के व्यक्तिगत डाटा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत की संसद में एक विधेयक पारित किया गया था। यह विधेयक डाटा सुरक्षा प्राधिकरण की स्थापना करके, व्यक्तिगत डाटा के प्रसंस्करण के लिए रूपरेखा तैयार करना चाहता है।
प्रश्न 32 निम्नलिखित में से किस बैंक ने ‘का–चिंग’ (Ka-ching) नामक एक को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए इंडिगो के साथ भागीदारी की है -
  • (अ) कोटक महिंद्रा बैंक
  • (ब) करूर वैश्य बैंक
  • (स) फेडरल बैंक
  • (द) एचडीएफसी बैंक
उत्तर : कोटक महिंद्रा बैंक
व्याख्या :
इंडिगो और कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) ने 'का-चिंग (Ka-ching)' नामक एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया। क्रेडिट कार्ड को इंडिगो के 6ई रिवॉर्ड (IndiGo’s 6E Rewards) प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया था और इसके साथ लिंक किया गया था ताकि सदस्य इंडिगो और अन्य व्यापारियों पर कार्ड का उपयोग करके पुरस्कार अर्जित कर सकें। सह-ब्रांडेड कार्ड घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए विशेष यात्रा लाभ प्रदान करके 6ई पुरस्कार और 6ई पुरस्कार एक्सएल जैसे 2 प्रकारों में उपलब्ध होगा।
प्रश्न 33 होमग्रोन डायरेक्ट–टू–कंज्यूमर आयुर्वेदिक न्यूट्रिशन ब्रांड कपिवा (Kapiva) ने निम्नलिखित में से किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है -
  • (अ) मलाइका अरोड़ा
  • (ब) शिल्पा शेट्टी
  • (स) जान्हवी कपूर
  • (द) अमृता अरोड़ा
उत्तर : मलाइका अरोड़ा
प्रश्न 34 हाल ही में, निम्नलिखित में से किस पूर्वोत्तर राज्य में शहरी गतिशीलता (urban mobility) का समर्थन करने के लिए भारत और ADB के बीच एक परियोजना तत्परता वित्तपोषण ऋण (project readiness financing loan) पर हस्ताक्षर किए गए हैं -
  • (अ) मिजोरम
  • (ब) मणिपुर
  • (स) त्रिपुरा
  • (द) असम
उत्तर : मिजोरम
व्याख्या :
केंद्र और एशियाई विकास बैंक-ए डी बी ने पूर्वोत्‍तर राज्‍य मिजोरम की राजधानी आइजोल में शहरी यातायात में सुधार के लिए परियोजना से जुडी गतिविधियों को समर्थन देने के लिए 45 लाख डॉलर के प्रोजेक्‍ट रेडीनेस फाइनेंसिंग-पी आर एफऋण से जुडे करार पर हस्‍ताक्षर किए। वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्‍त सचिव रजत कुमार मिश्रा ने भारतीय सरकार की तरफ से और ए डी बी के भारत रे‍जीडेंट मिशन के कंट्री डायरेक्‍टर ताकेओ कोनिशी ने ए डी बी की तरफ से इस करार पर हस्‍ताक्षर किए। श्री मिश्रा ने बताया कि पी आर एफ आइजोल में शहरी यातायात के लिए दीर्घावधि के उपाय विकसित करने में समर्थन देगा।
प्रश्न 35 निम्नलिखित में से किसने भारत का पहला ‘स्कील इम्पैक्ट बांड’ लॉन्च किया है -
  • (अ) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (ब) आईडीबीआई बैंक
  • (स) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
  • (द) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
उत्तर : राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
व्याख्या :
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने मंगलवार को वैश्विक भागीदारों के सहयोग से भारत में कौशल के लिए अपनी तरह का पहला और सबसे बड़ा ‘इम्पैक्ट बॉन्ड’ लॉन्च किया। इसमें 14.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का फंड शामिल है। इससे 50,000 युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में फायदा मिलेगा।
प्रश्न 36 अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के निदेशक की ज़िम्मेदारी किसे सौंपी है -
  • (अ) राहुल गुप्ता
  • (ब) अनिल कुमार
  • (स) मोहन सेठ
  • (द) राहुल सचदेवा
उत्तर : राहुल गुप्ता
व्याख्या :
भारतीय-अमेरिकी राहुल गुप्ता को अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के निदेशक की ज़िम्मेदारी सौंपी है। राहुल गुप्ता , व्हाइट हाउस ऑफ़िस ऑफ़ नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी (ONDCP) का नेतृत्व करने वाले पहले डॉक्टर बन गए हैं। राहुल जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में मेडिसिन विभाग में क्लिनिकल प्रोफेसर रह चुके हैं। साथ ही, वेस्ट वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में स्वास्थ्य नीति, प्रबंधन और नेतृत्व विभाग में सहायक प्रोफेसर रह चुके हैं। उन्होंने हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में विज़िटिंग फैकल्टी के तौर पर भी काम किया है।
प्रश्न 37 टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज (53 मैच) 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं -
  • (अ) ट्रेंट बोल्ट
  • (ब) राशिद खान
  • (स) कुलदीप यादव
  • (द) हसन अली
उत्तर : राशिद खान
व्याख्या :
राशिद खान अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने 53वें इंटरनेशनल में विकेट्स का शतक पूरा किया है। खास बात यह है कि राशिद के नाम वनडे इंटरनेशनल में भी सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। साल 2018 में अपने 44वें वनडे इंटरनेशनल में राशिद ने अपने 100 विकेट पूरे कर लिए थे। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम था। मलिंगा ने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट का आंकड़ा छूने लिए 76 मैच लिए थे।
प्रश्न 38 राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
  • (अ) 10 अक्टूबर
  • (ब) 12 अक्टूबर
  • (स) 20 अक्टूबर
  • (द) 31 अक्टूबर
उत्तर : 31 अक्टूबर
व्याख्या :
राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। 31 अक्टूबर को भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। प्रत्येक साल इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। केंद्र सरकार ने साल 2014 में 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था।
प्रश्न 39 निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने SAMBHAV National level Awareness Programme 2021 (संभव राष्ट्रीय स्तर का जागरूकता कार्यक्रम 2021) शुरू किया है -
  • (अ) एमएसएमई मंत्रालय
  • (ब) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
  • (स) श्रम और रोजगार मंत्रालय
  • (द) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
उत्तर : एमएसएमई मंत्रालय
व्याख्या :
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री नारायण राणे ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के जागरूकता कार्यक्रम- संभव, 2021 की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय कर रहा है। एमएसएमई मंत्रालय के तहत बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने का यह कार्यक्रम एक महीने की लंबी पहल है। इसमें मंत्रालय के 130 क्षेत्रीय कार्यालय देश के सभी हिस्सों के विभिन्न कॉलेजों/आईटीआई के छात्रों को उद्यमिता अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस अभियान के दौरान कॉलेज के छात्रों को ऑडियो/वीडियो फिल्म दिखाकर एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा देशभर के 1,300 से अधिक कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में 1,50,000 छात्रों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
प्रश्न 40 सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व न्यायाधीश को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) का चेयरमैन नियुक्त किया है -
  • (अ) ईएस वेंकटरमैया
  • (ब) एसए बोबडे
  • (स) अशोक भूषण
  • (द) एससी अग्रवाल
उत्तर : अशोक भूषण
व्याख्या :
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक भूषण को राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (National Company Law Appellate Tribunal - NCLAT) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है, जो चार साल की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो। वह केरल उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थे। NCLAT का गठन सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 410 के तहत किया गया था। इसके अलावा, न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर (Ramalingam Sudhakar) को अर्ध-न्यायिक निकाय, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (National Company Law Tribunal - NCLT) के नए अध्यक्ष के रूप में पांच साल के लिए या 67 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक नियुक्त किया गया है। न्यायमूर्ति सुधाकर मणिपुर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थे।

page no.(4/46)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.