कथन और मान्यताएँ
- प्रश्न 31 कथन को पढ़ें और दी गई जानकारी से सही पूर्वधारणा की पहचान करें।
कथनः
शराब छोड़ने वाले अधिकांश लोग मोटे हो जाते हैं।
पूर्वधारणाः
1: यदि कोई शराब छोड़ दे तो वह मोटा हो जाएगा।
2: यदि कोई शराब नहीं छोड़ता है तो वह मोटा नहीं होगा।
Raj Police Constable(7981) -
- (अ) केवल (1) अंतर्निहित है।
- (ब) केवल (2) अंतर्निहित है।
- (स) (1) और (2) दोनों अंतर्निहित हैं।
- (द) या तो (1) या (2) अंतर्निहित है।
उत्तर : या तो (1) या (2) अंतर्निहित है।
- प्रश्न 32 कथनों को पढ़ें और दी गई जानकारी से तर्कसंगत और सही निष्कर्ष की पहचान करें।
कथनः दुकानदार ने संजय से कहा, “इनमें से यह 3 दरवाजों वाला फ्रिज आपकी जरूरतों के हिसाब से सबसे उपयुक्त रहेगा”।
पूर्वधारणाः
1ः संजय को एक फ्रिज की आवश्यकता है।
2ः फ्रिज में 3 दरवाजे हैं।
Raj Police Constable(6742) -
- (अ) केवल (1) अंतर्निहित है।
- (ब) केवल (2) अंतर्निहित है।
- (स) (1) और (2) दोनों अंतर्निहित हैं।
- (द) या तो (1) या (2) अंतर्निहित है।
उत्तर : (1) और (2) दोनों अंतर्निहित हैं।
- प्रश्न 33 कथनों को पढ़ें और दी गई जानकारी से तर्कसंगत और सही पूर्वधारणा की पहचान करें।
कथनः
आजकल राहुल के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से उनसे मिलना कठिन हो गया है।
पूर्वधारणाः
1ः राहुल आजकल व्यस्त हैं।
2ः राहुल एक राजनेता हैं।
Raj Police Constable(6742) -
- (अ) केवल (1) अंतर्निहित है।
- (ब) केवल (2) अंतर्निहित है।
- (स) (1) और (2) दोनों अंतर्निहित हैं।
- (द) या तो (1) या (2) अंतर्निहित है।
उत्तर : केवल (1) अंतर्निहित है।
- प्रश्न 34 नीचे एक कथन एवं उसके बाद दो पूर्वधारणाएँ I एवं II दी गई हैं। आपको यह निर्णय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है।
कथन : ट्रेन के डिब्बे में एक चेतावनी - “ट्रेन रोकने के लिए जंजीर खींचिए। अनुचित उपयोग के लिए जुर्माना ₹1,000।”
पूर्वधारणाएँ : I. कुछ लोग रोकने की जंजीर का दुरुपयोग करते हैं।
II. कुछ अवसरों पर, लोग चलती हुए ट्रेन को रोकना चाह सकते हैं।
उत्तर दीजिए:
Protection Officer - 2022 (General Studies) -
- (अ) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है।
- (ब) यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है ।
- (स) यदि दोनों I व II अन्तर्निहित हैं ।
- (द) यदि न तो I, न ही II अन्तर्निहित है।
उत्तर : यदि दोनों I व II अन्तर्निहित हैं ।
- प्रश्न 35 एक कथन के पश्चात् दो पूर्वधारणायें I और II दी गई हैं ।
कथन और उसके पश्चात् दी गई पूर्वधारणाओं के आधार पर निर्णय कीजिए कि कौन सी पूर्वधारणा / कथन में अंतर्निहित है/हैं:
कथन : यदि इस पूरे माह में वर्षा नहीं हुई, तो इस वर्ष अधिकांश किसान संकट में पड़ जायेंगे।
पूर्वधारणायें : I. खेती के लिए समय पर वर्षा आवश्यक है।
II. आमतौर पर ज्यादातर किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं ।
RAS (Pre) Exam - 2023 -
- (अ) न तो पूर्वधारणा I और ना ही पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
- (ब) दोनों पूर्वधारणायें अंतर्निहित हैं।
- (स) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है ।
- (द) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
उत्तर : दोनों पूर्वधारणायें अंतर्निहित हैं।
व्याख्या :
भारत में आमतौर पर ज्यादातर किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं और खेती के लिए समय पर वर्षा आवश्यक है। इसलिए दोनों पूर्वधारणायें अंतर्निहित हैं।
- प्रश्न 36 नीचे एक कथन दिया गया है जिसके बाद दो धारणाएँ I और II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करना है और निर्णय लेना है कि कौन सी धारणा कथन में अंतर्निहित है।
कथन :
‘BURBURRY’ ब्रांड के पर्स धनी लोगों के लिए है।
धारणा :
I. कई लोग धनी कहलाना पसंद करते है।
II. यदि किसी के पास इस ब्रांड का पर्स नहीं है तो वह व्यक्ति धनी नहीं है।
उत्तर दीजिए -
Informatics Assistant Exam 2023 -
- (अ) केवल धारणा I मान्य है।
- (ब) केवल धारणा II मान्य है।
- (स) न ही धारणा I और न ही II मान्य है।
- (द) दोनों धारणाएँ I तथा II मान्य हैं।
उत्तर : केवल धारणा I मान्य है।
- प्रश्न 37 दिये गये कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय कीजिए कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है।
कथन:
वेतन संशोधन के निर्णय को अगले वर्ष तक स्थगित करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ सभी डिग्री कालोजों के अध्यापक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए।
पूर्वधारणाएं
(I) सरकार सभी हड़ताली अध्यापकों को निलंबित कर सकती है।
(II) सरकार अध्यापकों के वेतन को चालू वर्ष में संशोधित कर सकती है।
Supervisor(Women)(Anganwari Quota) Exam 2018 -
- (अ) केवल पूर्वधारणा (I) अन्तर्निहित है।
- (ब) केवल पूर्वधारणा (II) अन्तर्निहित है।
- (स) या तो पूर्वधारणा (I) अथवा पूर्वधारणा (II) अन्तर्निहित है।
- (द) पूर्वधारणाएं (I) और (II) दोनों अन्तर्निहित हैं।
उत्तर : केवल पूर्वधारणा (II) अन्तर्निहित है।
- प्रश्न 38 कथन: कर्मचारी संघ ने “A” कंपनी के प्रबंधक से अयोग्य व्यक्तियों के चयन को रोकने के लिए लिपिक संवर्ग की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आरम्भ करने की अपील की है।
अवधारणाएं: I. कंपनी ‘A’ उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा कराए करती थी।
II. लिखित परीक्षा योग्य व्यक्तियों की पहचान करने में सहायता कर सकती है।
III. उच्च स्तर पर लिखित परीक्षा, शायद ज्यादा कारगर न हो।
उपर्युक्त के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Supervisor(Women) - 2024 -
- (अ) I और II निर्विवाद हैं।
- (ब) केवल I और III निर्विवाद हैं।
- (स) केवल II निर्विवाद है।
- (द) सभी निर्विवाद हैं।
उत्तर : I और II निर्विवाद हैं।
- प्रश्न 39 निर्देश: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद (I) और (II) से अंकित दो धारणाएँ दी गई हैं। एक धारणा कुछ माना जाता है या प्रदान के लिए लिया जाता है। आपको दिए गये कथन और उनके बाद दी गयी धारणाओं के आधार पर तय करना है कि कथन में निम्न में से कौन-सी धारणा स्वाभाविक है/हैं।
कथन: वर्तमान स्थिति को बनाए रखने के लिए हमारे संस्थान के सभी कार्यों को कम्प्यूटरीकृत करना एक आवश्यकता बन गई है।
धारणा : I. जब तक कम्प्यूटरीकृत नहीं किया जाता, संस्थान दौड़ में पिछड़ जाएगा.
II. संस्थान के कार्य इतने जटिल हैं कि उन्हें मैन्युअल रूप से संभाला बहुत कठिन हैं.
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1) -
- (अ) यदि केवल धारणा (I) निहित है;
- (ब) यदि केवल धारणा (II) निहित है;
- (स) यदि न तो (I) और न ही (II) निहित है और
- (द) यदि (I) और (II) दोनों निहित हैं।
उत्तर : यदि (I) और (II) दोनों निहित हैं।
- प्रश्न 40 “यदि आप शहर एम के लिए परेशानी मुक्त छुट्टी पैकेज चाहते हैं, तो केवल हमारे दौरे में शामिल हों। जल्दी करो; केवल कुछ सीटें उपलब्ध हैं.”-XYZ टूरिस्ट कंपनी का एक विज्ञापन। यदि उपरोक्त कथन सत्य है, तो कथन करते समय निम्नलिखित में से कौन सा मान लिया गया है?
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1) -
- (अ) शहर M के लिए अन्य टूर ऑपरेटरों के पास कोई सीट उपलब्ध नहीं हो सकती है।
- (ब) अन्य टूर ऑपरेटरों द्वारा पेश किए गए यात्रा पैकेज न तो सस्ते हैं और न ही आरामदायक हैं।
- (स) आजकल लोगों के पास अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च करने के लिए बहुत पैसा है।
- (द) बहुत से लोग छुट्टी पर जाते समय सुविधा और आराम की इच्छा रखते हैं।
उत्तर : बहुत से लोग छुट्टी पर जाते समय सुविधा और आराम की इच्छा रखते हैं।
page no.(4/5)