Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

June 2022 Current Affairs

प्रश्न 31 केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रुपये सालाना से बढ़ाकर निम्न में से कितना कर दिया है -
  • (अ) 436 रुपये
  • (ब) 520 रुपये
  • (स) 480 रूपये
  • (द) 460 रुपये
उत्तर : 436 रुपये
व्याख्या :
सरकार ने दो प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम दरों में संशोधन किया है। जीवन ज्‍योति बीमा की प्रीमियम दर तीन सौ तीस रुपये से संशोधित कर चार सौ छत्‍तीस रुपये वार्षिक कर दी गई है। सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम दर 12 रुपये की जगह 20 रुपये वार्षिक हो गई है।
प्रश्न 32 केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर कब तक कर दी है -
  • (अ) 25 अगस्त 2022
  • (ब) 30 जून 2022
  • (स) 10 नवंबर 2022
  • (द) 15 दिसंबर 2022
उत्तर : 30 जून 2022
व्याख्या :
केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर 30 जून, 2022 तक कर दी है। आवेदन की समयसीमा तीसरी बार बढ़ाई गई है। यह जानकारी एक अधिकारिक सूचना में मिली है। शुरुआत में विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया और फिर 31 मई, 2022 तक बढ़ा दिया गया था।
प्रश्न 33 हाल ही में किस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने हेतु पांच सदस्यीय मसौदा समिति के गठन की घोषणा की है -
  • (अ) बिहार
  • (ब) पंजाब
  • (स) तमिलनाडु
  • (द) उत्तराखंड
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए पांच सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी बना दी है। रिटायर जस्टिस रंजना देसाई को कमेटी की चेरस पर्सन बनाया गया है। सेवनिवृत्त जज रंजना देसाई के नेतृत्व में बनी पांच सदस्यी कमिटी में रिटायर जज प्रमोदी कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौर, रिटायर आईएएस अधिकारी शत्रुध्यन सिंह और दून विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमति सुरेखा डंगवाल को शामिल किया गया है।
प्रश्न 34 किस अनुच्छेद के तहत, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में (मई 2022 में) सेक्स वर्क को “पेशे” के रूप में मान्यता दी थी -
  • (अ) अनुच्छेद 16 (4)
  • (ब) अनुच्छेद 142
  • (स) अनुच्छेद 174
  • (द) अनुच्छेद 124
उत्तर : अनुच्छेद 142
व्याख्या :
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने यौन कार्य को एक “पेशे” के रूप में मान्यता दी है, जिसके व्यवसायी कानून के अंतर्गत सम्मान और समान सुरक्षा के हकदार हैं। न्यायमूर्ति L नागेश्वर राव की अगुवाई वाली 3 न्यायाधीशों की पीठ ने संविधान के अनुच्छेद 142 के अंतर्गत विशेष शक्तियों को लागू करने के बाद पारित एक आदेश का निर्देश दिया।
प्रश्न 35 मई 2022 में, भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अपनी जोखिम प्रबंधन समीक्षा समिति (RMRC) का पुनर्गठन किया। इस 14 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाएगी -
  • (अ) माधाबी पुरी बुचु
  • (ब) श्रीराम कृष्णनी
  • (स) गोपालरथिनम
  • (द) जयंत R वर्मा
उत्तर : जयंत R वर्मा
व्याख्या :
भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अपनी जोखिम प्रबंधन समीक्षा समिति (RMRC) का पुनर्गठन किया है जो नकदी और डेरिवेटिव (कमोडिटी डेरिवेटिव सहित) के लिए जोखिम प्रबंधन ढांचे की समीक्षा करती है। इस 14 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद, गुजरात के प्रोफेसर जयंत R वर्मा करेंगे।
प्रश्न 36 2017-2022 की अवधि में कुल GST पंजीकरण पर भारत सरकार के हालिया आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में व्यवसायों और डीलरों द्वारा सबसे अधिक माल और सेवा कर (GST) पंजीकरण हैं -
  • (अ) महाराष्ट्र
  • (ब) केरल
  • (स) उत्तर प्रदेश
  • (द) केवल 1 और 3
उत्तर : केवल 1 और 3
व्याख्या :
2017-2022 की अवधि में कुल माल और सेवा कर (GST) पंजीकरण पर भारत सरकार (GoI) के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश (UP) ने गुजरात और तमिलनाडु के बाद व्यवसायों और डीलरों द्वारा GST पंजीकरण में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
प्रश्न 37 हाल ही में (मई 2022 में) पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अंशकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया था -
  • (अ) पंकज शर्मा
  • (ब) RV वर्मा
  • (स) वंदिता कौल
  • (द) माधवी दास
उत्तर : पंकज शर्मा
व्याख्या :
भारत सरकार (GoI) ने वित्तीय सेवा विभाग (DFS) में संयुक्त सचिव पंकज शर्मा को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अंशकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने तत्कालीन DFS अतिरिक्त सचिव वंदिता कौल, 1989 बैच के भारतीय डाक सेवा (IPoS) अधिकारी की जगह ली, जिन्हें उनके मूल कैडर में वापस कर दिया गया था।
प्रश्न 38 सुपरकंप्यूटर ‘PARAM ANANTA’ का उद्घाटन राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के अंतर्गत किस संस्थान में किया गया था -
  • (अ) IIT खड़गपुर
  • (ब) IIT कानपुर
  • (स) IIT गांधीनगर
  • (द) IIT गुवाहाटी
उत्तर : IIT गांधीनगर
व्याख्या :
PARAM ANANTA (परम अनंत), एक अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटर, राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के अंतर्गत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर (IITGN), गुजरात में कमीशन किया गया है।
प्रश्न 39 विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) 2022 का विषय क्या है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 31 मई 2022 को दुनिया भर में मनाया गया था -
  • (अ) क्विट तंबाकू टू बी ए विनर
  • (ब) मेक एव्री डे वर्ल्ड नो तंबाकू डे
  • (स) तंबाकू : थ्रेट टू आवर एनवायरनमेंट
  • (द) तंबाकू- ए थ्रेट टू डेवलपमेंट
उत्तर : तंबाकू : थ्रेट टू आवर एनवायरनमेंट
व्याख्या :
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 31 मई 2022 को “तंबाकू : थ्रेट टू आवर एनवायरनमेंट” विषय के साथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) 2022 दुनिया भर में मनाया गया।
प्रश्न 40 कौन सा राज्य एक राष्ट्रीय उद्यान के अंदर सामुदायिक वन संसाधन (सीएफआर) अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य बन गया है -
  • (अ) पंजाब
  • (ब) राजस्थान
  • (स) छत्तीसगढ़
  • (द) हरियाणा
उत्तर : छत्तीसगढ़
व्याख्या :
छत्तीसगढ़ सरकार राष्ट्रीय उद्यान के भीतर एक गांव के सामुदायिक वन संसाधन (सीएफआर) अधिकारों को मान्यता देने वाला ओडिशा के बाद देश का दूसरा राज्य बन गया है।

page no.(4/50)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.