Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Computer-2

प्रश्न 31 बैड विड्थ का तात्पर्य है -
  • (अ) सूचना की मात्रा जिसे कोई संचार माध्यम दिए गए समय में ट्रांसफर कर सकता है
  • (ब) सूचना की मात्रा जिसे पियर - टू पियर नेटवर्क स्टोर कर सकता है
  • (स) लैन का एक भाग
  • (द) लैन चैडाई
उत्तर : सूचना की मात्रा जिसे कोई संचार माध्यम दिए गए समय में ट्रांसफर कर सकता है
प्रश्न 32 EXE का मतलब होता है -
  • (अ) एक्जीक्यूटेबल
  • (ब) एडजस्टेबल
  • (स) एक्सटेंडेबल
  • (द) एक्सेसेबल
उत्तर : एक्जीक्यूटेबल
प्रश्न 33 ऑपरेटिंग सिस्टम ____________ सॉफ्टवेयर का सबसे आम प्रकार है.
  • (अ) संचार
  • (ब) प्रणाली
  • (स) आवेदन
  • (द) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
उत्तर : प्रणाली
प्रश्न 34 सॉफ्टवेयर के दो व्यापक श्रेणियों हैं:
  • (अ) वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट.
  • (ब) विंडोज और मैक ओएस.
  • (स) सिस्टम और आवेदन
  • (द) लेन - देन और आवेदन
उत्तर : सिस्टम और आवेदन
प्रश्न 35 इंटरनेट एक्सप्लोरर जैसे प्रोग्रामों को क्या कहते है जो वेब में नेविगेबल विंडो का काम देते है ?
  • (अ) वेब ब्राउजर
  • (ब) इंटरनेट
  • (स) हाइपरटेक्स्ट
  • (द) नेटवर्क
उत्तर : वेब ब्राउजर
प्रश्न 36 कौन-सी डिवाइस आपके कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर से टेलीफोन पर बात करने और इन्टरनेट एक्सेस करने देता है ?
  • (अ) RAM
  • (ब) आइकन्स
  • (स) मॉडेम
  • (द) हार्ड ड्राइव
उत्तर : मॉडेम
प्रश्न 37 निम्न में कौन कोन एक programming language नहीं है ?
  • (अ) Java
  • (ब) FoxPro
  • (स) Perl
  • (द) Oracle
उत्तर : Oracle
प्रश्न 38 ईथरनेट संबंधित है ?
  • (अ) WAN
  • (ब) RAN
  • (स) LAN
  • (द) MAN
उत्तर : LAN
प्रश्न 39 निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है ?
  • (अ) क्रोम
  • (ब) सफारी
  • (स) गूगल प्लस
  • (द) सफारी
उत्तर : गूगल प्लस
प्रश्न 40 निम्न में से कौन 'डेटाबेस' से सम्बंधित है ?
  • (अ) MS Excel
  • (ब) MS Word
  • (स) MS Access
  • (द) Notepad
उत्तर : MS Access

page no.(4/9)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.