Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs June 2023

प्रश्न 31 हाल ही में (जून 2023 में)राज्य के किस विभाग ने ‘डायल फ्यूचर’ कार्यक्रम की शुरूआत की है -
  • (अ) स्कूल शिक्षा विभाग
  • (ब) स्वास्थ्य विभाग
  • (स) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
  • (द) राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
उत्तर : स्कूल शिक्षा विभाग
व्याख्या :
राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही भावी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य की राह तैयार करने के लिये एक अनूठी पहल करते हुए ‘डायल फ्यूचर’(भविष्य की राह) कार्यक्रम की शुरुआत की है। उल्लेखनीय है कि डायल फ्यूचर और फ्यूचर स्टेप्स (भविष्य की राह) इनीशिएटिव के तहत राज्य के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों से एक-एक शिक्षक का पथ प्रदर्शक के रूप में चयन किया गया है जो स्कूल में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों का संकाय चयन में मार्गदर्शन एवं करियर काउंसलिंग करेंगे।
प्रश्न 32 हाल ही में (जून 2023 में) राजस्थान के किस शहर में दिव्य कला मेले का आयेाजन किया गया -
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) बीकानेर
  • (स) जयपुर
  • (द) अलवर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिव्यांगजनों के उत्पादों की वृहद स्तर पर ब्रांडिंग कर उनके हुनर और शिल्प कौशल को प्रोत्साहन देने के लिये केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया।
प्रश्न 33 सत्यव्रत रावत चूण्डा का पेनोरमा किस शहर में बनाया जाएगा -
  • (अ) उदयपुर
  • (ब) बांसवाड़ा
  • (स) चित्तौड़गढ़
  • (द) डूंगरपुर
उत्तर : चित्तौड़गढ़
व्याख्या :
चित्तौड़गढ़ जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 4 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि रावत चूण्डा मेवाड के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र थे। पिता के आदेश को मानकर अपनी वरिष्ठता, राजगद्दी और यहां तक कि राज्य की सीमाओं का भी त्याग करने वाले रावत चूण्डा ‘कलयुग के भीष्म पितामह’ के नाम से प्रसिद्ध हुए।
प्रश्न 34 उतराना माइक्रो लिफ्ट सिंचाई परियोजना का संबंध किस जिले से है -
  • (अ) जालौर
  • (ब) बूंदी
  • (स) बांसवाड़ा
  • (द) भीलवाड़ा
उत्तर : बूंदी
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सिंचाई तंत्र को सुदृढ़ बनाने हेतु जल संसाधन विभाग से संबंधित 5 विकास कार्यों हेतु 156.13 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। इस राशि से झालावाड़ ज़िले में राजगढ़ मध्यम सिंचाई परियोजना में फव्वारा पद्धति के विकास कार्य, घुघवा लघु सिंचाई परियोजना में निर्माण कार्य तथा गागरीन सिंचाई परियोजना में आवश्यक सिंचाई सुविधा के कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही बूंदी ज़िले में उतराना माइक्रो लिफ्ट सिंचाई परियोजना में निर्माण कार्य तथा बाँसवाड़ा ज़िले के कूपड़ा गाँव में अनास नदी पर एनिकट का निर्माण कराया जाएगा।
प्रश्न 35 कालीतीर लिफ्ट परियोजना का संबंध किस जिले से है -
  • (अ) बांसवाड़ा
  • (ब) धौलपुर
  • (स) पाली
  • (द) जालौर
उत्तर : धौलपुर
व्याख्या :
कालीतीर लिफ्ट परियोजना से लाभान्वित जिला धौलपुर है। जबकि कालीतीर वृहद पेयजल परियोजना से लाभान्वित जिले धौलपुर एवं भरतपुर हैं।
प्रश्न 36 संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA ) ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों की समझ बढ़ाने हेतु किस विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये -
  • (अ) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय
  • (ब) राजस्थान विश्वविद्यालय
  • (स) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय
  • (द) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
उत्तर : हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय
प्रश्न 37 निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम राजस्थान के सरकारी स्कूलों में माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को उनके करियर लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उपयुक्त विषय संकायों का चयन करने में मदद करने के लिए शुरू किया जा रहा है -
  • (अ) डायल फ्यूचर
  • (ब) मुस्कान कार्यक्रम (स्माइल प्रोग्राम)
  • (स) आपका अगला कदम (योर नेक्स्ट स्टेप)
  • (द) स्मार्ट शाला
उत्तर : डायल फ्यूचर
प्रश्न 38 2023 में जल जीवन मिशन कनेक्शन में राजस्थान का क्या स्थान है -
  • (अ) 10वाँ
  • (ब) 12वाँ
  • (स) 14वाँ
  • (द) 16वाँ
उत्तर : 12वाँ
प्रश्न 39 राज्य के निम्नलिखित में से कौन से जिलों में स्थित धार्मिक स्थलों में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में राजस्थान सरकार ने ₹ 13.48 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है -
  • (अ) नागौर, जैसलमेर और अलवर
  • (ब) नागौर, अजमेर और बीकानेर
  • (स) झालावाड़, राजसमंद और उदयपुर
  • (द) सिरोही, भीलवाड़ा और डूंगरपुर
उत्तर : नागौर, जैसलमेर और अलवर
प्रश्न 40 हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने राजस्थान के किस जिले में ‘प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना’ को ‘गोद भराई’समारोह के रूप में मनाने की नई पहल की सराहना की है -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) दौसा
  • (स) जोधपुर
  • (द) अजमेर
उत्तर : दौसा

page no.(4/6)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.