Rajasthan Current Affairs June 2024
- प्रश्न 31 केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) राजस्थान फ्रंटियर की कमान किसे सौंपी है -
-
- (अ) उत्कल रंजन साहू
- (ब) नितिन अग्रवाल
- (स) मोहनलाल गर्ग
- (द) मकरंद देउस्कर
उत्तर : मोहनलाल गर्ग
व्याख्या :
पाली जिले के नाडोल के निकट नीपल गांव के मूल निवासी मोहनलाल गर्ग को सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक की कमान सौंपी गई है।
- प्रश्न 32 नई दिल्ली में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय पीएसयू समिट-2024 में ईटी गवर्नमेंट पीएसयू लीडरशिप और एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024 किसे दिया गया है -
-
- (अ) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम
- (ब) राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन
- (स) राजस्थान ऊर्जा विकास निगम
- (द) राजस्थान पर्यटन विकास निगम
उत्तर : राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन
व्याख्या :
5वीं राष्ट्रीय PSU समिट 2024 में ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में नेतृत्व’ श्रेणी में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन को मिला ईटी गवर्नमेंट पीएसयू लीडरशिप और एक्सीलेंस अवार्ड ‘बायोमेडिकल उपकरण आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करना: एक डिजिटल दृष्टिकोण’ के सफल कार्यान्वयन के लिए पुरस्कार
- प्रश्न 33 राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के दायरे में आने वाले कर्मचारी किस एप के माध्यम से घर बैठे दवाइयाँ मंगवा सकेंगे -
-
- (अ) NeVA App
- (ब) PCTS App
- (स) myRGHS App
- (द) RGHS Connect App
उत्तर : RGHS Connect App
व्याख्या :
राजस्थान सरकार ने Rajasthan Government Health Scheme का RGHS Connect Android App तैयार किया गया है, RGHS Connect App आप Play Store से Download कर सकते है।
- प्रश्न 34 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में सीकर की किस महिला किसान को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है -
-
- (अ) अन्नू कानावत
- (ब) संतोष खेदड़
- (स) विमला सिहाग
- (द) रूबी पारीक
उत्तर : संतोष खेदड़
व्याख्या :
जैविक खेती में किए गए नवाचारों को लेकर संतोष खेदड़ को नवोन्मेषी किसान के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में 6 जून को आयोजित समारोह में कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के उपलक्ष में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया।
- प्रश्न 35 राजस्थान में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित करने हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया है -
-
- (अ) 50 करोड़
- (ब) 100 करोड़
- (स) 175 करोड़
- (द) 200 करोड़
उत्तर : 100 करोड़
व्याख्या :
राजस्थान सरकार ₹100 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप पर्यटन सर्किट विकसित करेगी।
- प्रश्न 36 राजस्थान में पहला वंदेभारत मेटेनेंस डिपो कहाँ बनाया जा रहा है -
-
- (अ) खातीपुरा, जयपुर
- (ब) नावा सिटी, जोधपुर
- (स) किशनगढ़, अजमेर
- (द) मोहनपुरा गाँव, सीकर
उत्तर : खातीपुरा, जयपुर
व्याख्या :
रेलवे खातीपुरा में बनाएगा प्रदेश का पहला वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो। 700 मीटर लंबी 8 लाइन बिछेगी, ट्रेनों को अजमेर/बीकानेर/ जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा, इसके अलावा 4 लाइनों का कोच वॉशिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा, सभी ट्रेनों का यहां हो सकेगा मेंटेनेंस, वहीं इलेक्ट्रिक ट्रिप शेड में एक साथ दो इलेक्ट्रिक इंजनों का रखरखाव भी होगा, 180 करोड़ की लागत से मई 2025 में बनकर तैयार होगा।
- प्रश्न 37 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में ‘खेलो इंडिया गेम्स‘ की तर्ज पर कौन-से खेल के आयोजन की घोषणा की है -
-
- (अ) खेलो राजस्थान आलंपिक गेम्स
- (ब) राजस्थान अर्बन ओलंपिक गेम्स
- (स) राजस्थान रूरल ओलंपिक गेम्स
- (द) खेलो राजस्थान यूथ गेम्स
उत्तर : खेलो राजस्थान यूथ गेम्स
व्याख्या :
राजस्थान में खेलो इंडिया गेम्स की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक को नए स्वरूप में लाते हुए, सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है।
- प्रश्न 38 राजस्थान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ‘प्रधानमंत्री कुसुम-ए योजना’ के तहत किस जिले में सौर संयंत्रों का उद्घाटन किया है -
-
- (अ) पुंगल, बीकानेर
- (ब) छत्तरगढ़, बीकानेर
- (स) भिंडा, बाड़मेर
- (द) भड़ला, फलोदी
उत्तर : भिंडा, बाड़मेर
व्याख्या :
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने 18 जून, 2024 को बाड़मेर में भिंडा स्थित प्रधानमंत्री-कुसुम ए योजना अंतर्गत 2 मेगा वॉट तथा 1 मेगा वॉट के सौर संयंत्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री-कुसुम ए स्कीम के तहत यह दो मेगा वॉट के सौर संयंत्र भिंडा ग्रिड सब स्टेशन को लाइट सप्लाई देगा। तथा इसी का एक मेगा वॉट का सौर संयंत्र जेठानियों की ढाणी को विद्युत सप्लाई देगा।
- प्रश्न 39 विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर राज्य में पहली बार सिकल सेल रोग कार्यशाला कहाँ आयोजित की गई है -
-
- (अ) कोटा
- (ब) जोधपुर
- (स) जयपुर
- (द) उदयपुर
उत्तर : उदयपुर
व्याख्या :
विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर राज्य में पहली बार सिकल सेल रोग कार्यशाला उदयपुर में आयोजित की गई है। सिकल सेल रोग (SCD) या सिकल सेल एनीमिया (रक्ताल्पता) लाल रक्त कोशिकाओं से जुडी एक प्रमुख वंशानुगत विकार है जिसमें इन लाल रक्त कोशिकाओं का आकार अर्द्धचंद्र/हंसिया (Sickle) जैसा हो जाता है।
- प्रश्न 40 भोपाल में आयोजित मूक-बधिर महिला शूटिंग चैंपियनशिप में जयपुर की किस खिलाड़ी ने 25 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता है -
-
- (अ) प्रीति
- (ब) अनुया प्रसाद
- (स) आयुषी पालीवाल
- (द) प्रियंका शर्मा
उत्तर : अनुया प्रसाद
व्याख्या :
भोपाल में आयोजित मूक-बधिर महिला शूटिंग चैंपियनशिप में जयपुर की अनुया प्रसाद ने 25 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता है।
page no.(4/8)