September 2024 Current Affairs
- प्रश्न 31 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार कौन सा शहर एशिया की अरबपतियों की राजधानी के रूप में उभरा -
-
- (अ) बीजिंग
- (ब) टोक्यो
- (स) शंघाई
- (द) मुंबई
उत्तर : मुंबई
व्याख्या :
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई “एशिया की अरबपति राजधानी” के तौर पर उभरी है, जहां मुंबई में चीन के राजधानी शहर बीजिंग से ज़्यादा अरबपति व्यक्ति रहते हैं। ऐसे में मुंबई में अरबपतियों की संख्या में 58 की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे सूची में अरबपतियों की संख्या 386 हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (29 अगस्त) को जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि एशिया के 25% अरबपतियों का घर मुंबई में है।
- प्रश्न 32 भारत के चुनाव आयोग ने किस समुदाय की परंपराओं का सम्मान करने के लिए हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख को पुनर्निर्धारित किया -
-
- (अ) सिख
- (ब) बिश्नोई
- (स) जैन
- (द) ईसाई
उत्तर : बिश्नोई
व्याख्या :
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने बदल दी है। 90 सीटों पर चुनाव 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को होंगे। इसके अलावा परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे। आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित करने का ऐलान किया है। पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे। चुनाव आयोग ने कहा कि राजस्थान की ऑल इंडिया बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमसे तारीख बदलने की मांग की थी। उनका कहना था कि कई पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में ‘असोज’ महीने की अमावस्या के दौरान पैतृक गांव मुकाम में सालाना उत्सव में भाग लेते हैं। इस साल यह उत्सव 2 अक्टूबर को पड़ रहा है।
- प्रश्न 33 पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारतीय एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी-35 स्पर्धा में कितने समय के साथ कांस्य पदक जीता -
-
- (अ) 30.01 सेकेंड
- (ब) 31.05 सेकेंड
- (स) 29.75 सेकेंड
- (द) 32.10 सेकेंड
उत्तर : 30.01 सेकेंड
व्याख्या :
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारतीय एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी-35 स्पर्धा के फाइनल में 30.01 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। इसके साथ, प्रीति एथलिटिक्स में दो पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर टी35 स्पर्धा में 14.21 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
- प्रश्न 34 महाराजा ट्रॉफी-केएससीए ट्वंटी-ट्वंटी 2024 के फाइनल में मैसूर वारियर्स ने किस टीम को हराया -
-
- (अ) हैदराबाद हीट
- (ब) बैंगलुरू ब्लास्टर्स
- (स) चेन्नई चैलेंजर्स
- (द) मुंबई मार्टर्स
उत्तर : बैंगलुरू ब्लास्टर्स
व्याख्या :
महाराजा ट्रॉफी-केएससीए ट्वंटी-ट्वंटी 2024 के फाइनल मुकाबले में मैसूर वारियर्स ने बैंगलुरू ब्लास्टर्स को 45 रन से हराया। महाराजा ट्रॉफी का यह तीसरा संस्करण था। बैंगलुरू ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले मैसूर वारियर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैसूर वारियर्स ने निर्धारित बीस ओवर में 207 रन बनाए, जिसके जवाब में बैंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम 162 रन ही बना सकी। मैसूर वारियर्स के सलामी बल्लेबाज एसयू कार्तिक को 44 गेंद में उनकी शानदार 71 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और करूण नायर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
- प्रश्न 35 हाल ही में (अगस्त 2024 में) लॉन्च की गई वाहन स्क्रैपिंग नीति या स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम (वीवीएमपी) के अनुसार, राज्य सरकारें गैर-परिवहन वाहनों के लिए _______ तक के मोटर वाहन कर पर रियायत प्रदान करेंगी -
-
- (अ) 50%
- (ब) 6%
- (स) 28%
- (द) 25%
उत्तर : 25%
व्याख्या :
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पूरे भारत में अनुपयुक्त प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने हेतु वाहन स्क्रैपिंग नीति या स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम (VVMP) शुरू किया है। नीति में राज्य सरकारों को गैर-परिवहन वाहनों के लिए मोटर वाहन कर पर 25% तक तथा परिवहन वाहनों पर 15% तक की छूट देने की बात कही गई है। अब, MoRTH ने स्क्रैप किए जाने वाले वाहन की किसी भी लंबित देनदारियों पर छूट जोड़ दी है।
- प्रश्न 36 किस विभाग ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) राष्ट्रीय दूरसंचार नीति अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण संस्थान (एनटीआईपीआरआईटी) और लाइसेंस सेवा क्षेत्रों (एलएसए) के सहयोग से ‘आपदा प्रबंधन में अनुभव साझाकरण और क्षमता निर्माण’ पर सम्मेलन आयोजित किया है -
-
- (अ) कृषि और किसान कल्याण विभाग
- (ब) दूरसंचार विभाग
- (स) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
- (द) राजस्व विभाग
उत्तर : दूरसंचार विभाग
व्याख्या :
संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के आपदा प्रबंधन (डीएम) प्रभाग ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण संस्थान (एनटीआईपीआरआईटी) और लाइसेंस सेवा क्षेत्र (एलएसए), दिल्ली के सहयोग से भारत में आपदा तैयारी और लचीलापन बढ़ाने के लिए ‘आपदा प्रबंधन में अनुभव साझाकरण और क्षमता निर्माण’ विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया।
- प्रश्न 37 वस्त्र मंत्रालय की ‘तकनीकी वस्त्रों में महत्वाकांक्षी नवप्रवर्तकों के लिए अनुसंधान और उद्यमिता के लिए अनुदान (ग्रेट)’ योजना के तहत प्रत्येक स्टार्ट-अप को मिलने वाले अनुदान की अनुमानित राशि क्या है -
-
- (अ) 20 लाख रुपये
- (ब) 60 लाख रुपये
- (स) 30 लाख रुपये
- (द) 50 लाख रुपये
उत्तर : 50 लाख रुपये
व्याख्या :
कपड़ा मंत्रालय की सचिव रचना शाह ने उद्योग भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन (एनटीटीएम) के अंतर्गत 8वीं अधिकार प्राप्त कार्यक्रम समिति (ईपीसी) की बैठक की अध्यक्षता की। समिति ने ‘तकनीकी वस्त्रों में महत्वाकांक्षी नवप्रवर्तकों के लिए अनुसंधान एवं उद्यमिता अनुदान (ग्रेट)’ योजना के अंतर्गत लगभग 50 लाख रुपये के अनुदान के साथ 4 स्टार्ट-अप को मंजूरी दी है।
- प्रश्न 38 किस संगठन/बैंक ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) दो नए परिवर्तनकारी डिजिटल भुगतान समाधान पेश किए हैं, जिनके नाम हैं भारत बिलपे सिस्टम (बीबीपीएस) फॉर बिजनेस और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सर्किल -
-
- (अ) रिजर्व बैंक इनोवेशन हब
- (ब) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
- (स) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
- (द) इंडियन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड एलाइड सर्विसेज़
उत्तर : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
व्याख्या :
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने दो नए परिवर्तनकारी डिजिटल भुगतान समाधान शुरू करने की घोषणा की है, अर्थात् बिजनेस के लिए भारत बिलपे सिस्टम (बीबीपीएस) और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सर्किल, जो उपयोगकर्ताओं को भुगतान सक्षम बनाता है।
- प्रश्न 39 किस संगठन को हाल ही में (अगस्त 2024 में) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा फिनटेक क्षेत्र में पहला स्व-नियामक संगठन (एसआरओ-एफटी) के रूप में मान्यता दी गई है -
-
- (अ) इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई)
- (ब) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई)
- (स) नेशनल फिनटेक रेगुलेटरी बोर्ड (एनएफआरबी)
- (द) फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट (एफएसीई)
उत्तर : फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट (एफएसीई)
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि उसने फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट (FACE) को फिनटेक क्षेत्र में पहला स्व-विनियमन संगठन (SRO-FT) के रूप में मान्यता दी है। SRO के रूप में FACE की मान्यता भारत के तेजी से विकसित हो रहे फिनटेक उद्योग में स्व-विनियमन के लिए एक नया मानदंड स्थापित करती है।
- प्रश्न 40 किस कंपनी ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) रीन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड के साथ 437.6 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -
-
- (अ) Apple
- (ब) Amazon
- (स) Microsoft
- (द) Google
उत्तर : Microsoft
व्याख्या :
रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी की सहायक कंपनी रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड (रिन्यू/आरपीपीएल) ने संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ 437.6 मेगावाट (मेगावाट) स्वच्छ ऊर्जा बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।
page no.(4/48)