Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

मेवाड़ का गुहिल वंश

प्रश्न 328 पन्नाधाय ने मेवाड़ के किस राजकुमार के जीवन की रक्षा अपने पुत्र की बलि देकर की थी -
  • (अ) राजकुमार अजीतसिंह
  • (ब) राजकुमार बनवीर
  • (स) राजकुमार उदयसिंह
  • (द) राजकुमार पृथ्वीसिंह
उत्तर : राजकुमार उदयसिंह
व्याख्या :
विक्रमादित्य की हत्या कर राणा रायमल के पुत्र पृथ्वीराज का अनौरस पुत्र बनवीर शासक बन बैठा। वह उदयसिंह की हत्या करना चाहता था लेकिन उसकी धाय मां पन्ना ने उदयसिंह की जगह अपने बेटे चन्दन का बलिदान दिया, जो स्वामी भक्ति का अद्वितीय उदाहरण है।
प्रश्न 329 खानवा का युद्ध किसके बीच हुआ था -
  • (अ) बाबर-राणासांगा
  • (ब) अकबर-महाराणा प्रताप
  • (स) मोहम्मद गोरी-पृथ्वीराज चौहान
  • (द) मानसिंह-राणा प्रताप
उत्तर : बाबर-राणासांगा
व्याख्या :
खानवा युद्ध राणा सांगा एवं मुगल सम्राट जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर के मध्य 17 मार्च, 1527 ई. को बयाना के पास (वर्तमान रूपबास) हुआ।
प्रश्न 330 ‘बादशाह ने मेवाड़ के राणा को आपस के समझौते से अधीन किया था, न कि बल से’ ये कथन कहा है -
  • (अ) सर टामस रो
  • (ब) कर्नल टाॅड
  • (स) अमीर खुसरो
  • (द) टिल्ला भट्ट
उत्तर : सर टामस रो
व्याख्या :
‘बादशाह ने मेवाड़ के राणा को आपस के समझौते से अधीन किया था, न कि बल से’ यह कथन सर टॉमस रो ने कहा था।
प्रश्न 331 निम्न में से किस राजपूत शासक ने ‘विजय कटकातु’ की उपाधि धारण की थी -
Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-B)
  • (अ) महाराणा राम सिंह
  • (ब) महाराणा सांगा
  • (स) महाराणा कुम्भा
  • (द) महाराणा राजसिंह
उत्तर : महाराणा राजसिंह
व्याख्या :
राजसिंह ने अपने साथियों तथा प्रजा में सैनिक-जीवन की अभिव्यक्ति के लिए ‘विजय कटकातु’ की उपाधि धारण की।
प्रश्न 332 निम्न में से कौन खानवा के युद्ध में राणा सांगा के पक्ष में लड़े -
1. महमूद लोदी 2. हमसन खां 3. मालदेव 4. मेदिनी राय
  • (अ) 1 व 2
  • (ब) 3 व 4
  • (स) 1, 3 व 4
  • (द) 1, 2, 3 व 4
उत्तर : 1, 2, 3 व 4
व्याख्या :
खानवा युद्ध में कर्नल टॉड के अनुसार राणा की सेना में 7 उच्च श्रेणी के राजा, 9 राव एवं 104 सरदार सम्मिलित हुए। जिनमें प्रमुख थे- अफगान सुल्तान महमूद लोदी, मेव शासक हसन खां मेवाती, मारवाड़ से राव गंगा का पुत्र मालदेव, बीकानेर से राव जैतसी का पुत्र कु. कल्याणमल, आम्बेर का कच्छवाहा शासक पृथ्वीराज, ईडरा भारमल, मेड़ता का रायमल राठौड़, रायसीन का सलहदी तंवर, बागड का उदयसिंह, नागार का खाना जादा, सिरोही का अखैराज, डूँगरपुर का रावल उदयसिंह, चंदेरी का मेदिनीराय, सलूम्बर का रावत रतनसिंह, वीरमदेव मेड़तिया आदि सम्मिलित हुए।
प्रश्न 333 निम्न में से कौन से राजपूत सरदार खानवा के युद्ध में बाबर के विरूद्ध राणा सांगा के पक्ष में लड़े -
1. राजा भारमल(ईडर) 2. वीरमदेव मेड़तिया 3. राव बीका 4. राव लुणकर्ण
  • (अ) केवल 1 व 2
  • (ब) केवल 3 व 4
  • (स) 2, 3 व 4
  • (द) 1, 2, 3 व 4
उत्तर : केवल 1 व 2
व्याख्या :
खानवा युद्ध में कर्नल टॉड के अनुसार राणा की सेना में 7 उच्च श्रेणी के राजा, 9 राव एवं 104 सरदार सम्मिलित हुए। जिनमें प्रमुख थे- अफगान सुल्तान महमूद लोदी, मेव शासक हसन खां मेवाती, मारवाड़ से राव गंगा का पुत्र मालदेव, बीकानेर से राव जैतसी का पुत्र कु. कल्याणमल, आम्बेर का कच्छवाहा शासक पृथ्वीराज, ईडरा भारमल, मेड़ता का रायमल राठौड़, रायसीन का सलहदी तंवर, बागड का उदयसिंह, नागार का खाना जादा, सिरोही का अखैराज, डूँगरपुर का रावल उदयसिंह, चंदेरी का मेदिनीराय, सलूम्बर का रावत रतनसिंह, वीरमदेव मेड़तिया आदि सम्मिलित हुए।
प्रश्न 334 किस राजपूत सरदार ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा के घायल होने पर उनका राज-चिन्ह धारण करके युद्ध जारी रखा था -
  • (अ) वीर दुर्गादास
  • (ब) झाला अज्जा
  • (स) राजा भारमल
  • (द) राव बीका
उत्तर : झाला अज्जा
व्याख्या :
खानवा के युद्ध में में राणा सांगा घायल हो गया। हलवद (काठियावाड़) के झाला राजसिंह के पुत्र झाला अज्जा को सांगा के राजचिह्न धारण करवा कर रणक्षेत्र में हाथी के ओहदे पर बिठाया गया। अंतिम रूप से विजय बाबर की हुई।
प्रश्न 335 निम्न में से किस रचना में अमीर खुसरो ने चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का वर्णन किया है -
Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-B)
  • (अ) खाजाइन-उल-फुतूह
  • (ब) तुगलकीनामा
  • (स) नूर-ए-खिलजी
  • (द) मिफ्ता-उल-फुतूह
उत्तर : खाजाइन-उल-फुतूह
व्याख्या :
अमीर खुसरो, जो अलाउद्दीन के साथ चित्तौड़ गए थे, ने संक्षेप में अपने खज़ान उल-फुतुह में घेराबंदी का वर्णन किया है। लेखक अमीर खुसरो ने लिखा है कि सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी सेना का शाही शिविर गंभीरी और बेड़च नदियों के मध्य लगाया जो की चित्तौड़गढ़ किले के पास है। अलाउद्दीन खिलजी ने अपना स्वयं का शिविर चितौड़ी नामक पहाड़ी पर लगाया था, वहीं से अलाउद्दीन रोज चित्तौड़ के किले के घेरे के संबंध में निर्देश देता था।
प्रश्न 336 निम्न में से कौनसा विद्वान कुम्भा के दरबार में नहीं था -
  • (अ) नाथा
  • (ब) मुनि सुन्दर सूरी
  • (स) फरिश्ता
  • (द) टिल्ला भट्ट
उत्तर : फरिश्ता
व्याख्या :
राणा कुंभा के दरबार में टीला भट्ट, मुनि सुंदर सूरी, नाथा विद्वान थे।
प्रश्न 337 अपना सिर काटकर देने वाली हाड़ी रानी का नाम क्या था -
  • (अ) रानी सिलोचना
  • (ब) रानी सहल कंवर
  • (स) रानी पद्मिनी
  • (द) रानी कर्णावती
उत्तर : रानी सहल कंवर
व्याख्या :
हाड़ी रानी हाड़ा वंश की राजकुमारी सहल कंवर सलूम्बर के युवा सामन्त रतनसिंह चूंडावत की नवविवाहिता पत्नी थी। रतनसिंह चूंडावत मेवाड़ के महाराणा राजसिंह सिसोदिया का सामंत था। जब वह औरंगजेब के विरूद्ध युद्ध के मैदान में जा रहा था तो जाते हुए अपनी पत्नी की याद सताने लगी। चूंडावत ने अपने सेवक को भेजकर रानी से सैनाणी (निशानी) लाने को कहा ताकि युद्ध के मैदान में उसकी याद न सताएं। रानी ने सोचा कि मेरी यादों के कारण वे अपना कर्तव्य पूरा नहीं कर पायेंगे। हाड़ी रानी ने सेवक के हाथ से तलवार लेकर अपना सिर काट डाला।

page no.(34/38)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.