Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

August 2024 Current Affairs

प्रश्न 331 हाल ही में खबरों में रहे रैपिड इनोवेशन एंड स्टार्ट-अप एक्सपेंशन (RISE) एक्सेलेरेटर प्रोग्राम से कौन सी संस्था जुड़ी है -
  • (अ) भारतीय रिज़र्व बैंक
  • (ब) राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम संस्थान
  • (स) अटल इनोवेशन मिशन
  • (द) भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान
उत्तर : अटल इनोवेशन मिशन
व्याख्या :
अटल इनोवेशन मिशन और सीएसआईआरओ, ऑस्ट्रेलिया, भारत ऑस्ट्रेलिया राइज एक्सेलेरेटर के क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीटेक समूह के लिए आवेदन करने के लिए भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई स्टार्ट-अप और एमएसएमई को आमंत्रित कर रहे हैं। 2023 में लॉन्च किया गया RISE एक्सेलेरेटर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साझा पर्यावरण और जलवायु चुनौतियों के लिए नवीन कृषि तकनीक समाधानों का समर्थन करता है।
प्रश्न 332 हाल ही में किस अफ्रीकी देश में हैजा फैलने की सूचना मिली है -
  • (अ) ट्यूनीशिया
  • (ब) सूडान
  • (स) लीबिया
  • (द) मोरक्को
उत्तर : सूडान
व्याख्या :
सूडान में हैजा का प्रकोप हो रहा है, जिससे हाल के सप्ताहों में लगभग 22 लोगों की मौत हो गई है और 354 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। देश पहले से ही 16 महीने के संघर्ष और भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, जिससे स्थिति और खराब हो गई है। हैजा एक अत्यधिक संक्रामक संक्रमण है जो दस्त, गंभीर निर्जलीकरण और उपचार न किए जाने पर कुछ घंटों के भीतर संभावित मृत्यु का कारण बनता है। WHO के अनुसार यह बीमारी दूषित भोजन या पानी से फैलती है।
प्रश्न 333 राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार की स्थापना किस मंत्रालय द्वारा की गई है -
  • (अ) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • (ब) पर्यावरण मंत्रालय
  • (स) खान मंत्रालय
  • (द) ऊर्जा मंत्रालय
उत्तर : खान मंत्रालय
व्याख्या :
राष्‍ट्रपति ने 12 श्रेणियों में 21 भू-वैज्ञानिकों को राष्‍ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्‍कार प्रदान किए। 1966 में खनन मंत्रालय द्वारा संस्‍थापित भू-विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला राष्‍ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्‍कार प्राचीन और अत्‍यधिक प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों में से एक है। इन पुरस्‍कारों का उद्देश्‍य भू-विज्ञान-खनिज अनुसंधान तथा अन्‍वेषण, खनन प्रौद्योगिकी तथा खनिज के लाभ और मौलिक भू-विज्ञान के विभिन्‍न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों तथा महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए वैज्ञानिकों को सम्‍मानित करना है।
प्रश्न 334 फीफा ने डोमिनिकन गणराज्य में होने वाले आठवें अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए सहायक रेफरी के रूप में रिओहलंग धर को चुना है। रिओहलांग धर किस राज्य से संबंधित है -
  • (अ) मेघालय
  • (ब) ओडिशा
  • (स) बिहार
  • (द) झारखंड
उत्तर : मेघालय
व्याख्या :
विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने डोमिनिकन गणराज्य में होने वाले आठवें अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए सहायक रेफरी के रूप में मेघालय की रिओहलंग धर को चुना है। आठवां फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 16 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक डोमिनिकन गणराज्य में आयोजित किया जाएगा। भारत ने 2022 में सातवें फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी की और फाइनल में कोलंबिया को हराकर स्पेन चैंपियन टीम बनकर उभरा। 34 वर्षीय रिओहलंग धर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में सहायक रेफरी बनने वाली उवेना फर्नांडिस के बाद दूसरी भारतीय हैं। उवेना फर्नांडीस जॉर्डन में आयोजित 5वें फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2016 में सहायक रेफरी थीं।
प्रश्न 335 आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण को किस देश से संयुक्त अरब अमीरात स्थानांतरित किया है?
  • (अ) भारत
  • (ब) पाकिस्तान
  • (स) बांग्लादेश
  • (द) श्रीलंका
उत्तर : बांग्लादेश
व्याख्या :
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण को बांग्लादेश से संयुक्त अरब अमीरात स्थानांतरित कर दिया है, परन्तु बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस आयोजन का आधिकारिक मेजबान बना रहेगा। टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर के बीच दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने इस फैसले की पुष्टि की, उन्होंने मूल योजना के अनुसार टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित न किये जाने पर निराशा भी व्‍यक्‍त की। टूर्नामेंट को बांग्लादेश से यूएई में स्थानांतरित करने का यह निर्णय बांग्लादेश में चुनौतीपूर्ण स्थिति और एक सफल और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रश्न 336 किस संगठन की हालिया (अगस्त 2024 की) रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने 2015 से 2021 के दौरान अधिक बारिश के कारण 33.9 मिलियन हेक्टेयर (हेक्टेयर) फसलों और सूखे के कारण अतिरिक्त 35 मिलियन हेक्टेयर फसलों को खो दिया -
  • (अ) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन
  • (ब) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
  • (स) मरुस्थलीकरण का मुकाबला करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
  • (द) विश्व आर्थिक मंच
उत्तर : विश्व आर्थिक मंच
व्याख्या :
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के अनुसार, भारत में 2015 से 2021 के दौरान अत्यधिक बारिश के कारण 33.9 मिलियन हेक्टेयर फसल और सूखे के कारण अतिरिक्त 35 मिलियन हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई।
प्रश्न 337 किस कंपनी को हाल ही में (अगस्त 2012 में) NBFC-कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (CIC) से गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC)-इन्वेस्टमेंट क्रेडिट कंपनी (ICC) में रूपांतरण के लिए RBI की मंजूरी मिली है?
  • (अ) सम्मान कैपिटल लिमिटेड
  • (ब) फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड
  • (स) टाटा कैपिटल लिमिटेड
  • (द) मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड
उत्तर : टाटा कैपिटल लिमिटेड
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने टाटा कैपिटल लिमिटेड (टीसीएल) को गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी)-कोर निवेश कंपनी (सीआईसी) से एनबीएफसी-निवेश ऋण कंपनी (आईसीसी) में परिवर्तित करने को मंजूरी दे दी है।
प्रश्न 338 किसको हाल ही में (अगस्त 2024 में) तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (TMB) के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है?
  • (अ) कदमबेलिल पॉल थॉमस
  • (ब) रतन कुमार केश
  • (स) कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम
  • (द) सली सुकुमारन नायर
उत्तर : सली सुकुमारन नायर
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (टीएमबी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में सली सुकुमारन नायर की नियुक्ति को कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष के लिए मंजूरी दे दी है।
प्रश्न 339 किस कंपनी ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) 1,000 किलोमीटर की रेंज वाले स्वदेशी कामिकेज़ ड्रोन लॉन्च किए हैं -
  • (अ) राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला
  • (ब) सामान्य एटॉमिक्स एरोनॉटिकल
  • (स) कैडेट डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड
  • (द) गरुड़ एयरोस्पेस लिमिटेड
उत्तर : राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला
व्याख्या :
राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (एनएएल) ने स्वदेशी कामिकेज़ ड्रोन, स्वदेश निर्मित इंजन वाले मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) लॉन्च किए हैं, जो 1,000 किलोमीटर तक उड़ान भरने में सक्षम हैं।
प्रश्न 340 पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए भारतीय दल के शेफ डी मिशन के रूप में किसे नामित किया गया -
  • (अ) अभिनव बिंद्रा
  • (ब) सत्य प्रकाश सांगवान
  • (स) राज्यवर्धन सिंह राठोर
  • (द) पीटी उषा
उत्तर : सत्य प्रकाश सांगवान
व्याख्या :
भारत की पैरालंपिक समिति ने उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सांगवान को पैरालंपिक जाने वाले भारतीय दल के शेफ डी मिशन के रूप में नामित किया है।भारत आगामी पैरालिंपिक के लिए अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है, जिसमें 84 पैरा-एथलीट पेरिस में भारत की चुनौती पेश करेंगे।

page no.(34/49)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.