Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

August 2024 Current Affairs

प्रश्न 338 किसको हाल ही में (अगस्त 2024 में) तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (TMB) के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है?
  • (अ) कदमबेलिल पॉल थॉमस
  • (ब) रतन कुमार केश
  • (स) कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम
  • (द) सली सुकुमारन नायर
उत्तर : सली सुकुमारन नायर
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (टीएमबी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में सली सुकुमारन नायर की नियुक्ति को कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष के लिए मंजूरी दे दी है।
प्रश्न 339 किस कंपनी ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) 1,000 किलोमीटर की रेंज वाले स्वदेशी कामिकेज़ ड्रोन लॉन्च किए हैं -
  • (अ) राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला
  • (ब) सामान्य एटॉमिक्स एरोनॉटिकल
  • (स) कैडेट डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड
  • (द) गरुड़ एयरोस्पेस लिमिटेड
उत्तर : राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला
व्याख्या :
राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (एनएएल) ने स्वदेशी कामिकेज़ ड्रोन, स्वदेश निर्मित इंजन वाले मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) लॉन्च किए हैं, जो 1,000 किलोमीटर तक उड़ान भरने में सक्षम हैं।
प्रश्न 340 पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए भारतीय दल के शेफ डी मिशन के रूप में किसे नामित किया गया -
  • (अ) अभिनव बिंद्रा
  • (ब) सत्य प्रकाश सांगवान
  • (स) राज्यवर्धन सिंह राठोर
  • (द) पीटी उषा
उत्तर : सत्य प्रकाश सांगवान
व्याख्या :
भारत की पैरालंपिक समिति ने उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सांगवान को पैरालंपिक जाने वाले भारतीय दल के शेफ डी मिशन के रूप में नामित किया है।भारत आगामी पैरालिंपिक के लिए अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है, जिसमें 84 पैरा-एथलीट पेरिस में भारत की चुनौती पेश करेंगे।
प्रश्न 341 अगस्त 2024 में पीएम मोदी ने किस देश का दौरा किया, जो 45 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की पहली यात्रा है -
  • (अ) जर्मनी
  • (ब) पोलैंड
  • (स) रूस
  • (द) यूक्रेन
उत्तर : पोलैंड
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में बुधवार (20, अगस्त) को पोलैंड पहुंचे हैं। पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है। इससे पहले 1979 में मोरारजी देसाई वहां गए थे। पोलैंड पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने वारसॉ में जाम साहब ऑफ नवानगर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के मोंटे कैसिनो स्मारक का दौरा किया। पीएम मोदी 21-22 अगस्त तक पोलैंड के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद वे ट्रेन से यूक्रेन के लिए रवाना होंगे।
प्रश्न 342 RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका में 2024 में कौन सी रेटिंग मिली है -
  • (अ) A
  • (ब) A+
  • (स) B+
  • (द) A-
उत्तर : A+
व्याख्या :
अमेरिकी मैग्जीन ग्लोबल फाइनेंस ने 20 अगस्त को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल विश्व स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। दास को इस साल भी ‘A+’ रेटिंग दी गई है। A+ रेटिंग पाने वाले केवल तीन केंद्रीय बैंक गवर्नर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन थे।
प्रश्न 343 भारत का दूसरा 700 मेगावाट का स्वदेशी परमाणु रिएक्टर कहाँ स्थित है -
  • (अ) तमिलनाडु
  • (ब) राजस्थान
  • (स) गुजरात
  • (द) महाराष्ट्र
उत्तर : गुजरात
व्याख्या :
बुधवार, 21 अगस्त को 700 मेगावाट के दूसरे स्वदेशी न्यूक्लियर रिएक्टर की पूरी क्षमता से ऑपरेशन शुरू हो गया है। यह रिएक्टर गुजरात में है और इसका नाम काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (KAPS) है। KAPS-3 की पूरी क्षमता के साथ सुचारू संचालन के बाद अब KAPS-4 का भी पूरी क्षमता के साथ ऑपरेशन हो रहा है। यह अपनी तरह का पहला स्वदेशी 700 मेगावाट प्रेसराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टर (PHWR) डिजाइन है।
प्रश्न 344 हाल ही में (अगस्त 2024 में) ईएसआईसी के महानिदेशक का पद किसने संभाला है -
  • (अ) अजय भूषण पांडे
  • (ब) अशोक कुमार सिंह
  • (स) आलोक कुमार
  • (द) अरविंद कुमार
उत्तर : अशोक कुमार सिंह
व्याख्या :
सीनियर IAS ऑफिसर अशोक कुमार सिंह ने 19 अगस्त को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के डायरेक्टर जनरल का पदभार ग्रहण किया। ESIC भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली स्थित में है।
प्रश्न 345 भारत में हाल ही में (अगस्त 2024 में) कितनी नई संसदीय समितियाँ बनाई गई हैं -
  • (अ) 4
  • (ब) 5
  • (स) 6
  • (द) 8
उत्तर : 6
व्याख्या :
हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा छह नवीन संसदीय समितियों का गठन, सरकारी कार्यों के प्रबंधन में एक रणनीतिक कदम है। इन समितियों में लोक लेखा समिति (PAC) (सरकारी व्यय का प्रबंधन), प्राक्‍कलन समिति (सरकारी व्यय की जाँच और दक्षता सुनिश्चित करना), लोक उपक्रम समिति (लोक क्षेत्र के उद्यमों के प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के कल्याण पर केंद्रित समितियाँ शामिल हैं।
प्रश्न 346 भारतीय नौसेना ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) इंजीनियरिंग उपकरणों के लिए किसके साथ समझौता किया -
  • (अ) रिलायंस पॉवर
  • (ब) बीईएमएल लिमिटेड
  • (स) टेक महिंद्रा
  • (द) टाटा स्टील
उत्तर : बीईएमएल लिमिटेड
व्याख्या :
रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए बीते मंगलवार (20 अगस्त) को भारतीय नौसेना ने रक्षा और भारी इंजीनियरिंग क्षेत्र की अग्रणी निर्माता कंपनी बीईएमएल लिमिटेड साथ एक समझौते (ओएमयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। नौसेना के मुख्यालय में इस समझौते पर भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल के. श्रीनिवास और बीईएमएल के रक्षा निदेशक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत महत्वपूर्ण समुद्री रक्षा उपकरणों का स्वदेशीकरण किया जाएगा जिससे विदेशी रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भरता कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रश्न 347 एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) नए CFO के रूप में किसे नियुक्त किया है -
  • (अ) प्रतीक अग्रवाल
  • (ब) अभिलाषा सिंह
  • (स) रोहित सिन्हा
  • (द) शिव वालिया
उत्तर : शिव वालिया
व्याख्या :
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में शिव वालिया को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। 6 सितंबर 2024 से वह अपना पद ग्रहण करेंगे, वह इस पद पर प्रतीक अग्रवाल का स्थान लेंगे। वह अप्रैल 1998 से एचसीएलटेक के साथ हैं और इससे पहले उन्होंने अप्रैल 1993 से मार्च 1998 तक एचसीएल की सहायक कंपनियों में काम किया था।

page no.(35/49)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.