Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs August 2024

प्रश्न 37 रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन डिजिटल भुगतान के डायनामिक QR कोड कमिशनिंग हेतु सम्पूर्ण भारत में कौन-सा रेलवे जोन प्रथम स्थान पर है -
  • (अ) पश्चिम रेलवे
  • (ब) पूर्व मध्य रेलवे
  • (स) पश्चिम मध्य रेलवे
  • (द) उत्तर पश्चिम रेलवे
उत्तर : उत्तर पश्चिम रेलवे
व्याख्या :
उत्तर पश्चिम रेलवे डायनेमिक क्यूआर कोड कमिशनिंग में पूरे भारत में पहले स्थान पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 437 से अधिक लोकेशनों पर डिजिटल भुगतान डायनेमिक कर कोड कमिशनिंग लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। इसके बाद अब टिकट खिड़की पर यात्रियों को भीड़ से छुटकारा मिलेगा।
प्रश्न 38 18 अगस्त, 2024 को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में वीर दुर्गादास राठौड़ की कौन-सी जयंती मनाई गई -
  • (अ) 386वीं
  • (ब) 382वीं
  • (स) 384वीं
  • (द) 383वीं
उत्तर : 386वीं
व्याख्या :
जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज में वीर दुर्गादास राठौड़ की 386वीं जयंती समारोह आयोजित किया गया।
प्रश्न 39 महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में किस महावीर चक्र विजेता के नाम पर नई फायरिंग रेंज का उद्घाटन किया गया है -
  • (अ) मेजर पीरु सिंह
  • (ब) मेजर शैतान सिंह
  • (स) ले. कर्नल किशन सिंह
  • (द) सूबेदार चुनाराम फागडिया
उत्तर : ले. कर्नल किशन सिंह
व्याख्या :
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में एनसीसी के कैडेट्स के प्रशिक्षण के लिए महावीर चक्र विजेता ले. कर्नल किशन सिंह के नाम पर बनी नवनिर्मित फायरिंग रेंज का उद्घाटन किया गया है।
प्रश्न 40 ‘RF-290’ किस फसल की विकसित उन्नत किस्म है?
  • (अ) सौंफ
  • (ब) अफीम
  • (स) कपास
  • (द) गेहूं
उत्तर : सौंफ
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय में विकसित सौंफ की किस्म RF 290 को राष्ट्र को समर्पित 109 किस्मों में शामिल किया है। सौंफ की किस्म आरएफ 290 क्लाइमेट रेजिलेंट, अधिक उपज देने वाली, रोग प्रतिरोधी, अधिक तेल वाली एक किस्म है, जिसकी उपज क्षमता 2065 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। यह किस्म 145-150 दिन में पककर तैयार हो जाती है।
प्रश्न 41 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा तैयार सुपर फूड ‘राजगीरा 0.2’ कहाँ देश को समर्पित किया है?
  • (अ) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
  • (ब) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, बिहार
  • (स) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जयपुर
  • (द) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, बिहार
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) पूसा में 109 उन्नत बीजों की किस्में जारी की। इनमें कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से विकसित किस्म जोधपुर राजगीरा 2 (रामदाना) को शामिल है
प्रश्न 42 ‘कर्मयोगी भारत भवन’ कहां निर्माणाधीन है -
  • (अ) कोटा
  • (ब) खेतड़ी
  • (स) उदयपुर
  • (द) अजमेर
उत्तर : कोटा
व्याख्या :
कर्मयोगी भारत भवन का निर्माण कोटा के नयापुरा क्षेत्र में रिवर फ्रंट के पास में ही किया जा रहा है। यहां 45 प्रतिमाओं की स्थापना की जा चुकी है। कुल 52 प्रतिमाएं लगेंगी।
प्रश्न 43 बोधगया, बिहार में सम्पन्न 11वीं सीनियर बीच कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने कौन-सा पदक पहली बार जीत इतिहास रचा है -
  • (अ) स्वर्ण पदक
  • (ब) रजत पदक
  • (स) काँस्य पदक
  • (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : स्वर्ण पदक
व्याख्या :
बिहार के बोधगया में हो रही 11वीं सीनियर बीच कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान की कबड्डी टीम स्वर्ण पदक जीता है।
प्रश्न 44 हाल ही में किस संस्थान द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों की मिट्टी के वैज्ञानिक परीक्षण के लिए अनूठी लैब स्थापित की गई है -
  • (अ) मौसम केंद्र जयपुर
  • (ब) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, जोधपुर
  • (स) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
  • (द) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
उत्तर : केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
व्याख्या :
जोधपुर में स्थित केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (Central Arid Zone Research Institute) ‘काजरी’ जोधपुर में देशभर की मिट्टी के परीक्षण के लिए करोड़ रुपये की लागत से अनूठी लैब स्थापित की गई है।
प्रश्न 45 जयपुर टाइगर फेस्टिवल में आयोजित ‘बेस्ट टाइगर फोटो एग्जीबिशन’ के लिए किसे प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
  • (अ) मैनाक राय
  • (ब) गौरव दाधीच
  • (स) नारायण मालू
  • (द) सुब्बैया नल्ला मुथु
उत्तर : नारायण मालू
व्याख्या :
जयपुर टाइगर फेस्टिवल की टाइगर फोटो एग्जीबिशन की अवॉर्ड सेरेमनी जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित हुई। इस समारोह में बेहतरीन फोटोग्राफर्स को उनकी अद्वितीय तस्वीरों और बाघ संरक्षण क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। प्रथम रहे नारायण मालू को 51 हजार रुपये, द्वितीय रहे मैनाक राय को 31 हजार रुपये, तृतीय स्थान पर रहे मुजफ्फर शेख और गौरव दाधीच को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रश्न 46 राज्य में 10 दिवसीय ‘आदि बाजार महोत्सव’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है -
  • (अ) ललित कला अकादमी, जयपुर
  • (ब) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर
  • (स) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
  • (द) भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर
उत्तर : भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर
व्याख्या :
राज्य में 10 दिवसीय ‘आदि बाजार महोत्सव’ का आयोजन भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर में किया जा रहा है। इस 10 दिन के महोत्सव का आयोजन ट्राइफेड और लोक कला मंडल के सहयोग से किया जा रहा है।

page no.(5/9)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.