Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

July 2024 Current Affairs

प्रश्न 361 किस कंपनी ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) बैंकों और फिनटेक कंपनियों के लिए यूपीआई-आधारित भुगतान अवसंरचना प्रदाता के रूप में काम करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) प्रमाणन प्राप्त किया है -
  • (अ) परफियोस
  • (ब) सीसीएवेन्यू
  • (स) टेकफिनी
  • (द) ऑनियनलाइफ
उत्तर : टेकफिनी
व्याख्या :
मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित फिनटेक स्टार्टअप टेकफिनी को बैंकों और फिनटेक कंपनियों के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित भुगतान अवसंरचना प्रदाता के रूप में काम करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
प्रश्न 362 किस बैंक ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ एक बैंकाश्योरेंस समझौता किया है -
  • (अ) कर्नाटक बैंक
  • (ब) बैंक ऑफ इंडिया
  • (स) बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (द) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
उत्तर : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
व्याख्या :
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बैंकएश्योरेंस को बढ़ाने और 2047 तक सभी को जीवन बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए कॉर्पोरेट एजेंसी व्यवस्था के तहत आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
प्रश्न 363 हाल ही में (जुलाई 2024 में) जारी फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के आर्थिक आउटलुक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत की अनुमानित वार्षिक औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए _______ है।
  • (अ) 6.6%
  • (ब) 7%
  • (स) 6.7%
  • (द) 8%
उत्तर : 7%
व्याख्या :
जुलाई 2024 में जारी फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के आर्थिक आउटलुक सर्वेक्षण ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में भारत के लिए 7% वार्षिक औसत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि का अनुमान लगाया है। यह पूर्वानुमान 6.6% से 7.5% तक की वृद्धि अनुमान सीमा प्रस्तुत करता है।
प्रश्न 364 उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में (जुलाई 2024 में) राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र (एनसीपीओआर) के साथ महासागर अनुसंधान केंद्र बनाने के लिए 839.55 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं पोत (ओआरवी)।
  • (अ) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
  • (ब) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
  • (स) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
  • (द) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
उत्तर : गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
व्याख्या :
भारतीय रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र इकाई (पीएसयू), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने 36 महीने में महासागर अनुसंधान पोत (ओआरवी) के निर्माण के लिए राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं महासागर अनुसंधान केंद्र (एनसीपीओआर) के साथ 839.55 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 365 किस बैंक ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) आरबीआई से कदमबेलिल पॉल थॉमस को अगले 3 वर्षों के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी प्राप्त की है -
  • (अ) धनलक्ष्मी बैंक
  • (ब) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  • (स) ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • (द) एचडीएफसी बैंक
उत्तर : ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक
व्याख्या :
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ईएसएएफ एसएफबी) ने घोषणा की कि उसे अगले 3 वर्षों के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कदमबेलिल पॉल थॉमस की पुनः नियुक्ति के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है।
प्रश्न 366 पौधे की नई प्रजाति का नाम बताएं जिसे हाल ही में (जुलाई 2024 में) अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर वन्यजीव अभयारण्य से खोजा गया था।
  • (अ) एब्लेनेस जोसेबरचमैनसिस
  • (ब) एब्लेनेस ग्रेकाली
  • (स) फ्लोगैकैंथस सुधांसुसेकरी
  • (द) डेंड्रोफ्थो लॉन्गेंसिस
उत्तर : फ्लोगैकैंथस सुधांसुसेकरी
व्याख्या :
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश (एआर) के पापुम पारे जिले के ईटानगर वन्यजीव अभयारण्य में ‘फ्लोगाकैंथस सुधांसुशेखरी’ नामक एक नई पौधे की प्रजाति की खोज की है।
प्रश्न 367 2024-25 के लिए देश का बजट कितना है -
  • (अ) 40.21 लाख करोड़
  • (ब) 45.21 लाख करोड़
  • (स) 48.21 लाख करोड़
  • (द) 50.21 लाख करोड़
उत्तर : 48.21 लाख करोड़
व्याख्या :
23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने देश का बजट पेश किया। वे 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री बन गईं। 2024-25 के लिए देश का बजट 48.21 लाख करोड़ रुपए है। बजट में इस बार सरकार ने मोटे तौर पर 7 चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है और 2 की ड्यूटी बढ़ा दी है। सस्ते होने वाले प्रोडक्ट में मोबाइल फोन, कैंसर की दवाएं और सोना-चांदी है और प्लास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं।
प्रश्न 368 2024-25 के बजट में शिक्षा के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है -
  • (अ) 1.48 लाख करोड़
  • (ब) 1.52 लाख करोड़
  • (स) 4.54 लाख करोड़
  • (द) 1.45 लाख करोड़
उत्तर : 1.48 लाख करोड़
व्याख्या :
23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने देश का बजट पेश किया। वे 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री बन गईं। 2024-25 के लिए देश का बजट 48.21 लाख करोड़ रुपए है। बजट में इस बार सरकार ने मोटे तौर पर 7 चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है और 2 की ड्यूटी बढ़ा दी है। सस्ते होने वाले प्रोडक्ट में मोबाइल फोन, कैंसर की दवाएं और सोना-चांदी है और प्लास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं। सरकार ने एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए दिए। एजुकेशन के लिए केंद्र सरकार ने 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट जारी किया।
प्रश्न 369 भारत में एच125 हेलीकॉप्टर का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया जाएगा -
  • (अ) HAL
  • (ब) ISRO
  • (स) DRDO
  • (द) टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड
उत्तर : टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड
व्याख्या :
23 जुलाई को टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) और एयरबस हेलीकॉप्टर्स के बीच एच125 हेलीकॉप्टर्स को लेकर समझौता हुआ। इन हेलीकॉप्टर्स को भारत में बनाने के लिए फाइनल एसेंबली लाइन (FAL) को स्थापित किया जाएगा। मेड इन इंडिया एच125 हेलीकॉप्टर की डिलीवरी 2026 में शुरू होगी। FAL की स्थापना के लिए योजना की घोषणा 26 जनवरी को एयरबस के CEO गिलौम फाउरी और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने की थी।
प्रश्न 370 सियाचिन में तैनात होने वाली सेना वायु रक्षा कोर की पहली महिला अधिकारी कौन हैं -
  • (अ) शिवा चौहान
  • (ब) सुप्रीता सी.टी.
  • (स) प्रिया झिंगन
  • (द) पुनीता अरोड़ा
उत्तर : सुप्रीता सी.टी.
व्याख्या :
भारतीय सशस्त्र बलों में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, कैप्टन सुप्रीता सी.टी. ने सियाचिन ग्लेशियर में परिचालनात्मक रूप से तैनात होने वाली सेना वायु रक्षा कोर की पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

page no.(37/50)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.