Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

October 2024 Current Affairs

प्रश्न 361 कनक राजू जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस पेशे से संबंधित थे -
  • (अ) कृषि
  • (ब) शास्त्रीय गायन
  • (स) लोक नृत्य
  • (द) साहित्य
उत्तर : लोक नृत्य
व्याख्या :
प्रसिद्ध गुसाडी लोक नर्तक कनक राजू जिन्हें गुसाडी राजू के नाम से भी जाना जाता है, का निधन हो गया। कनक राजू का जन्म तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के जैनूर मंडल के मारलावई गांव में हुआ था। राज गोंड जनजाति से संबंध रखने वाले कनक राजू ने आठ साल की उम्र से ही अपने आदिवासी समुदाय को नृत्य करते हुए देखकर, स्वयं गुसाडी नृत्य सीखा था। गुसाड़ी नृत्य केवल राज गोंड जनजाति के पुरुषों द्वारा किया जाता है। यह नृत्य एक स्थानीय देवता को समर्पितनृत्य है जिसका मंचन डंडारी उत्सव के दौरान किया जाता है। डंडारी उत्सव दीपावली के बाद मनाया जाता है और लगभग 10 दिनों तक चलता है।
प्रश्न 362 हाल ही में (अक्टूबर 2024 में) किस मिशन ने सुरक्षित और विश्वसनीय एआई स्तंभ के तहत जारी रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) के माध्यम से 8 जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) परियोजनाओं का चयन किया है?
  • (अ) अटल इनोवेशन मिशन
  • (ब) स्मार्ट सिटीज मिशन
  • (स) इंडियाएआई मिशन
  • (द) राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन
उत्तर : इंडियाएआई मिशन
व्याख्या :
इंडियाएआई मिशन ने इंडियाएआई मिशन के सुरक्षित और विश्वसनीय एआई स्तंभ के तहत जारी रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) के माध्यम से 8 जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) परियोजनाओं का चयन किया है।
प्रश्न 363 सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में (अक्टूबर 2024 में) नागरिकता अधिनियम 1955 के ___________________ की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है, जिसने असम समझौते को मान्यता दी थी।
  • (अ) धारा 6ए
  • (ब) धारा 5ए
  • (स) धारा 7ए
  • (द) धारा 4ए
उत्तर : धारा 6ए
व्याख्या :
भारत के सर्वोच्च न्यायालय (एससीआई) ने 5 न्यायाधीशों की पीठ में 4:1 के बहुमत से नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 6ए की संवैधानिकता को बरकरार रखा। इसके अनुसार, धारा 6ए संविधान के अनुच्छेद 6 और 7 का उल्लंघन नहीं करती है, जो 1950 में संविधान के लागू होने पर स्थापित नागरिकता अधिकारों से संबंधित है।
प्रश्न 364 केंद्र सरकार ने हाल ही में (अक्टूबर 2024 में) 495 करोड़ रुपये के बजट के साथ ‘समर्थ’ योजना को दो साल के लिए _____________ तक बढ़ा दिया है।
  • (अ) मार्च 2027
  • (ब) मार्च 2025
  • (स) जून 2025
  • (द) मार्च 2026
उत्तर : मार्च 2026
व्याख्या :
भारत सरकार (जीओआई) ने वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए समर्थ योजना (एससीबीटीएस) को अगले दो वर्षों यानी वित्तीय वर्ष 2024-25 (वित्त वर्ष 25) और वित्त वर्ष 26 के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया है, जिसमें 3 लाख लोगों को वस्त्र-संबंधी कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए 495 करोड़ रुपये का बजट है।
प्रश्न 365 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रिपोर्ट ‘2023-24 के लिए भारतीय प्रत्यक्ष निवेश संस्थाओं की विदेशी देनदारियों और परिसंपत्तियों पर जनगणना’ के अनुसार, भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का सबसे बड़ा स्रोत कौन सा देश है -
  • (अ) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (ब) मॉरीशस
  • (स) सिंगापुर
  • (द) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 2023-24 के लिए भारतीय प्रत्यक्ष निवेश संस्थाओं की विदेशी देनदारियों और परिसंपत्तियों पर वार्षिक जनगणना के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का सबसे बड़ा स्रोत बना रहा, जिसके बाद मॉरीशस, सिंगापुर और यूनाइटेड किंगडम (यूके) का स्थान रहा।
प्रश्न 366 मल्टी-टारगेट डेटोनेशन डिवाइस का नाम बताइए जिसे हाल ही में (अक्टूबर 2012 में सिक्किम के गंगटोक में आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (एसीसी) के दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा लॉन्च किया गया था।
  • (अ) एसईबीईएक्स 2
  • (ब) वीएल-एसआरएसएएम
  • (स) जोरावर
  • (द) अग्निस्त्र
उत्तर : अग्निस्त्र
व्याख्या :
भारतीय सेना (आईए) के सेनाध्यक्ष (सीओएएस), जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सिक्किम के गंगटोक में आयोजित सेना कमांडरों के सम्मेलन (एसीसी) के दौरान बहु-लक्ष्य पोर्टेबल डेटोनेशन डिवाइस (डब्ल्यूईडीसी) “अग्निअस्त्र” लॉन्च किया।
प्रश्न 367 पूर्व भारतीय पहलवान साक्षी मलिक के संस्मरण का नाम बताइए जिसे पत्रकार जोनाथन सेल्वाराज ने सह-लिखा था।
  • (अ) ब्रेकिंग रॉक्स एंड बैरियर्स
  • (ब) कॉल ऑफ द गिर
  • (स) विटनेस
  • (द) विंग्स टू अवर होप्स
उत्तर : विटनेस
व्याख्या :
पूर्व भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने पत्रकार जोनाथन सेल्वराज द्वारा सह-लिखित ‘विटनेस’ नामक अपने संस्मरण का अनावरण किया है, जो पाठकों को उनके जीवन, संघर्षों, विजयों और कुश्ती के अखाड़े के अंदर और बाहर की उनकी यात्रा पर एक गहन चिंतन प्रदान करता है।
प्रश्न 368 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कौन सी कलाकृति उपहार में दी -
  • (अ) वारली पेंटिंग
  • (ब) सोहराय पेंटिंग
  • (स) मधुबनी पेंटिंग
  • (द) कलमकारी पेंटिंग
उत्तर : सोहराय पेंटिंग
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के कजान में हाल ही में हुए ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को झारखंड की कलाकृति उपहार में दी। झारखंड के हज़ारीबाग ज़िले की सोहराई पेंटिंग इस क्षेत्र की स्वदेशी कला की सुन्‍दरता को दर्शाती है। सोहराई चित्रकारी को एक ज़िला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मान्यता दी गई है। सोहराई पेटिंग को अपने प्राकृतिक रंगों के लिए जाना जाता है। इसे बनाने के लिए कलाकार टहनियों, चावल के भूसे से बने ब्रश या अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं।
प्रश्न 369 गुजरात में एशियाई शेरों के दूसरे घर का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा -
  • (अ) गिर अभयारण्य
  • (ब) बरदा वन्यजीव अभयारण्य
  • (स) सासन गिर राष्ट्रीय उद्यान
  • (द) पूर्णा अभयारण्य
उत्तर : बरदा वन्यजीव अभयारण्य
व्याख्या :
गुजरात में पर्यटकों के लिए नया स्थल जुड़ने जा रहा है। धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर को देवभूमि द्वारका का कपुरडी चेकपोस्ट पर एशियाई शेरों का दूसरा नया अभयारण यानी बरडा वन्यजीव अभयारण्य तथा बरडा जंगल सफारी फेज-1 का शुरू होग। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री मुळुभाई बेरा मंगलवार को इसका शुभारंभ करेंगे। एशियाई शेर विश्व में बहुत विख्यात तथा केवल गुजरात के जूनागढ फॉरेस्ट रेंज में देखने को मिलते हैं।
प्रश्न 370 हाल ही में (अक्‍टूबर 2024 में) SIEW के हिस्से के रूप में सिंगापुर में कौन सा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था -
  • (अ) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
  • (ब) एशिया स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलन
  • (स) आसियान शिखर सम्मेलन
  • (द) जी20 शिखर सम्मेलन
उत्तर : एशिया स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलन
व्याख्या :
एशिया क्लीन एनर्जी समिट (ACES) 2024 का आयोजन 22-24 अक्टूबर, 2024 को सिंगापुर में किया गया, जो कि सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सप्ताह (SIEW) का एक प्रमुख हिस्सा है। यह प्रमुख सम्मेलन और प्रदर्शनी विशेषज्ञों, नवाचारकर्ताओं और नीति निर्माताओं को एशिया में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच पर लाता है।

page no.(37/41)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.