Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

October 2024 Current Affairs

प्रश्न 367 पूर्व भारतीय पहलवान साक्षी मलिक के संस्मरण का नाम बताइए जिसे पत्रकार जोनाथन सेल्वाराज ने सह-लिखा था।
  • (अ) ब्रेकिंग रॉक्स एंड बैरियर्स
  • (ब) कॉल ऑफ द गिर
  • (स) विटनेस
  • (द) विंग्स टू अवर होप्स
उत्तर : विटनेस
व्याख्या :
पूर्व भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने पत्रकार जोनाथन सेल्वराज द्वारा सह-लिखित ‘विटनेस’ नामक अपने संस्मरण का अनावरण किया है, जो पाठकों को उनके जीवन, संघर्षों, विजयों और कुश्ती के अखाड़े के अंदर और बाहर की उनकी यात्रा पर एक गहन चिंतन प्रदान करता है।
प्रश्न 368 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कौन सी कलाकृति उपहार में दी -
  • (अ) वारली पेंटिंग
  • (ब) सोहराय पेंटिंग
  • (स) मधुबनी पेंटिंग
  • (द) कलमकारी पेंटिंग
उत्तर : सोहराय पेंटिंग
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के कजान में हाल ही में हुए ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को झारखंड की कलाकृति उपहार में दी। झारखंड के हज़ारीबाग ज़िले की सोहराई पेंटिंग इस क्षेत्र की स्वदेशी कला की सुन्‍दरता को दर्शाती है। सोहराई चित्रकारी को एक ज़िला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मान्यता दी गई है। सोहराई पेटिंग को अपने प्राकृतिक रंगों के लिए जाना जाता है। इसे बनाने के लिए कलाकार टहनियों, चावल के भूसे से बने ब्रश या अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं।
प्रश्न 369 गुजरात में एशियाई शेरों के दूसरे घर का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा -
  • (अ) गिर अभयारण्य
  • (ब) बरदा वन्यजीव अभयारण्य
  • (स) सासन गिर राष्ट्रीय उद्यान
  • (द) पूर्णा अभयारण्य
उत्तर : बरदा वन्यजीव अभयारण्य
व्याख्या :
गुजरात में पर्यटकों के लिए नया स्थल जुड़ने जा रहा है। धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर को देवभूमि द्वारका का कपुरडी चेकपोस्ट पर एशियाई शेरों का दूसरा नया अभयारण यानी बरडा वन्यजीव अभयारण्य तथा बरडा जंगल सफारी फेज-1 का शुरू होग। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री मुळुभाई बेरा मंगलवार को इसका शुभारंभ करेंगे। एशियाई शेर विश्व में बहुत विख्यात तथा केवल गुजरात के जूनागढ फॉरेस्ट रेंज में देखने को मिलते हैं।
प्रश्न 370 हाल ही में (अक्‍टूबर 2024 में) SIEW के हिस्से के रूप में सिंगापुर में कौन सा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था -
  • (अ) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
  • (ब) एशिया स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलन
  • (स) आसियान शिखर सम्मेलन
  • (द) जी20 शिखर सम्मेलन
उत्तर : एशिया स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलन
व्याख्या :
एशिया क्लीन एनर्जी समिट (ACES) 2024 का आयोजन 22-24 अक्टूबर, 2024 को सिंगापुर में किया गया, जो कि सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सप्ताह (SIEW) का एक प्रमुख हिस्सा है। यह प्रमुख सम्मेलन और प्रदर्शनी विशेषज्ञों, नवाचारकर्ताओं और नीति निर्माताओं को एशिया में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच पर लाता है।
प्रश्न 371 हाल ही में (अक्‍टूबर 2024 में) किस संगठन ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को शीर्ष केंद्रीय बैंकर के रूप में सम्मानित किया -
  • (अ) फोर्ब्स
  • (ब) ग्लोबल फाइनेंस
  • (स) ब्लूमबर्ग
  • (द) IMF
उत्तर : ग्लोबल फाइनेंस
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका द्वारा शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया गया है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब उन्हें विश्व स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर के रूप में मान्‍यता दी गई है।
प्रश्न 372 2025-2027 के लिए एक्सिस बैंक के सीईओ के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया गया -
  • (अ) अमिताभ कांत
  • (ब) अमिताभ चौधरी
  • (स) संदीप बख्शी
  • (द) आदित्य पुरी
उत्तर : अमिताभ चौधरी
व्याख्या :
एक्सिस बैंक ने अमिताभ चौधरी को फिर से प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में तीन साल के नए कार्यकाल के लिए पुनर्नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की है, जो 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2027 तक प्रभावी रहेगा।
प्रश्न 373 हाल ही में (अक्‍टूबर 2024 में) किस भारतीय शहर ने ‘फूल वालों की सैर’ उत्सव की मेजबानी की -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) मुंबई
  • (स) दिल्ली
  • (द) हैदराबाद
उत्तर : दिल्ली
व्याख्या :
राजधानी में संस्कृति और एकता का प्रतीक ‘फूल वालों की सैर’ उत्सव का समापन हो गया है। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और यहाँ कव्वाली का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि फूलवालों की सैर’ सिर्फ एक उत्सव नहीं है बल्कि इसने दिल्ली की सैकड़ों साल पुरानी गंगा-जमुनी तहज़ीब की परंपरा को कायम रखा है।
प्रश्न 374 भारत में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए कौन सी नई पेंशन वृद्धि योजना शुरू की गई है -
  • (अ) संवेदनशील भत्ता
  • (ब) वरिष्ठता लाभ
  • (स) आयु लाभ
  • (द) बुजुर्गों की पेंशन
उत्तर : संवेदनशील भत्ता
व्याख्या :
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने केंद्रीय सरकारी पेंशनभोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण नई पहल की घोषणा की है, जिसमें 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनर्स के लिए एक अतिरिक्त पेंशन, जिसे “संवेदनशील भत्ता” कहा गया है, पेश किया गया है। इस नई पहल के तहत, पेंशनरों को इस अतिरिक्त लाभ तक पहुंचने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रश्न 375 2024 में फ्रांस में अंतर्राष्ट्रीय महिला स्क्वैश ओपन किसने जीता -
  • (अ) दीपिका पल्लीकल
  • (ब) जोशना चिनप्पा
  • (स) अनाहत सिंह
  • (द) आकांक्षा सालुंखे
उत्तर : आकांक्षा सालुंखे
व्याख्या :
भारत की आकांक्षा सालुंखे ने फ्रांस में कूज़िक्स 2024 के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय महिला स्क्वैश ओपन का महिला सिंगल्‍स खिताब जीत लिया है। आकांक्षा ने कल फाइनल में मलेशिया की यश्मिता जदीश कुमार को सीधे सेटों में 11-7, 11-7, 11-6 से हरा दिया।
प्रश्न 376 हाल ही में (अक्‍टूबर 2024 में) जापान पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता -
  • (अ) सुकांत कदम
  • (ब) प्रमोद भगत
  • (स) तरुण ढिल्लन
  • (द) मनोज सरकार
उत्तर : सुकांत कदम
व्याख्या :
तोक्यो में जापान पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के सुकांत कदम ने पुरूष सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने दिनेश राजैया के साथ पुरूष डबल्स में रजत पदक हासिल किया। पुरूष सिंगल्स फाइनल में भारत के ही तरूण को आसानी से 21-12, 21-10 से हराकर खिताब जीता।

page no.(38/41)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.