Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान जनगणना व साक्षरता - 2011

प्रश्न 39 वर्ष 2011 में राजस्थान में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था -
Lect. College Edu. EXAM 2014(GK)
  • (अ) 23.39
  • (ब) 22.89
  • (स) 31.12
  • (द) 24.90
उत्तर : 24.90
प्रश्न 40 राजस्थान जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार अवरोही क्रम में जिलेवार सही अनुक्रम बताइये -
  • (अ) कोटा, अजमेर, गंगानगर और चूरू
  • (ब) जयपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर
  • (स) जयपुर, अजमेर, अलवर और दौसा
  • (द) अलवर, दौसा, अजमेर और चूरू
उत्तर : जयपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर
प्रश्न 41 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न जिलों के समूह में से सही जनसंख्या घनत्व का अवरोही क्रम कौन सा है -
Sr Teacher Gr II Special Edu. Comp. Exam 2015 (G.K.)
  • (अ) दौसा, भरतपुर, उदयपुर, कोटा
  • (ब) भरतपुर, कोटा, दौसा, उदयपुर
  • (स) कोटा, भरतपुर, उदयपुर, दौसा
  • (द) भरतपुर, दौसा, कोटा, उदयपुर
उत्तर : भरतपुर, दौसा, कोटा, उदयपुर
प्रश्न 42 जनगणना 2011 के अनुसार क्रमशः भारत एवं राजस्थान की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या है -
RAS/RTS Comb. Comp. (Pre) Exam 2018
  • (अ) 24.87 प्रतिशत एवं 31.15 प्रतिशत
  • (ब) 34.15 प्रतिशत एवं 24.87 प्रतिशत
  • (स) 21.87 प्रतिशत एवं 34.15 प्रतिशत
  • (द) 31.15 प्रतिशत एवं 24.87 प्रतिशत
उत्तर : 31.15 प्रतिशत एवं 24.87 प्रतिशत
प्रश्न 43 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत उनकी कुल जनसंख्या में न्यूनतम है -
RAS/RTS Comb. Comp. (Pre) Exam 2018
  • (अ) सीकर और धौलपुर
  • (ब) झुन्झुनु और चूरू
  • (स) बीकानेर और नागौर
  • (द) गंगानगर और हनुमानगढ़
उत्तर : बीकानेर और नागौर
प्रश्न 44 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण महिला साक्षरता दर है -
  • (अ) 49.6 प्रतिशत
  • (ब) 52.1 प्रतिशत
  • (स) 45.8 प्रतिशत
  • (द) 41.3 प्रतिशत
उत्तर : 45.8 प्रतिशत
प्रश्न 45 जनगणना 2001 एवं 2011 के मध्य, राजस्थान के किन जिलों में लिंगानुपात में कमी आई है -
  • (अ) राजसमन्द एवं चूरू
  • (ब) अजमेर एवं धौलपुर
  • (स) अजमेर एवं झालावाड़
  • (द) धौलपुर एवं झालावाड़
उत्तर : राजसमन्द एवं चूरू
प्रश्न 46 कथन अ: राजस्थान में जनसंख्या का वितरण असमान है।
कारण ब: राज्य में जलवायु तथा उच्चावचीय कारकों में विविधता पायी जाती है।
  • (अ) अ तथा ब दोनों सही हैं
  • (ब) अ सही है, परन्तु ब गलत है।
  • (स) अ सही नहीं है, परन्तु ब सही है।
  • (द) अ तथा ब दोनों सही नहीं है।
उत्तर : अ तथा ब दोनों सही हैं
प्रश्न 47 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी आबादी की साक्षरता दर क्रमशः है -
  • (अ) 61.44 व 79.68
  • (ब) 62.43 व 78.78
  • (स) 63.46 व 77.72
  • (द) 64.45 व 76.72
उत्तर : 61.44 व 79.68
प्रश्न 48 राजस्थान में 2011 के औसत लिंगानुपात 928 से कम लिंगानुपात वाले जिलों की संख्या कितनी है -
  • (अ) 12
  • (ब) 13
  • (स) 18
  • (द) 15
उत्तर : 15

page no.(5/26)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.