Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

May 2020 Current Affairs

प्रश्न 41 प्रीति सूदन, जो हाल ही खबरों में हैं, किस केंद्रीय मंत्रालय में सचिव हैं -
  • (अ) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
  • (ब) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
  • (स) सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
  • (द) ग्रामीण विकास विभाग
उत्तर : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
व्याख्या :
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के मध्‍य प्रदेश कैडर के अधिकारी अजय तिर्की ने महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला। उन्‍होंने सेवानिवृत्‍त हुए रविन्‍द्र पंवार का स्‍थान लिया है। गिरिधर अरमाने ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला लिया है। अरविंद कुमार शर्मा ने सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है।
प्रश्न 42 किस राज्य में कोरोना संक्रमितों के शवों को दफनाने और दाह संस्कार में बाधा उत्पन्न करने वालों को तीन साल की सजा हो सकती है -
  • (अ) तमिलनाडु
  • (ब) राजस्थान
  • (स) महाराष्ट्र
  • (द) पंजाब
उत्तर : तमिलनाडु
प्रश्न 43 वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि आर्कटिक के ऊपर ओजोन लेयर में बना ...... लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला छेद बंद हो गया है -
  • (अ) दस लाख वर्ग किलोमीटर
  • (ब) दो लाख वर्ग किलोमीटर
  • (स) पांच लाख वर्ग किलोमीटर
  • (द) 7 लाख वर्ग किलोमीटर
उत्तर : दस लाख वर्ग किलोमीटर
व्याख्या :
C3S (कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस) और CAMS (कोपरनिकस एटमॉस्फियर मॉनिटरिंग सर्विस) ने पुष्टि की कि ओजोन परत का छिद्र स्वतः ही ठीक हो गया है। यह छिद्र आर्कटिक के ऊपर 1 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ था। इस छिद्र का निर्माण असामान्य जलवायु परिस्थितियों के कारण हुआ था। इस छिद्र के बंद होने का मुख्य कारण ध्रुवीय भंवर है। वैज्ञानिकों के अनुसार COVID-19 लॉक डाउन होने के कारण प्रदूषण का स्तर कम होना इस छिद्र के बंद होने का कारण नहीं है। यह ओजोन परत के इतिहास में पाया गया सबसे बड़ा छिद्र था। यदि यह छिद्र दक्षिण की ओर बढ़ा होता, तो इससे मध्य अक्षांशों में भयावह परिणाम उत्पन्न होते।
प्रश्न 44 आवास और शहरी विकास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) शिव दास मीणा
  • (ब) अरविंद कुमार
  • (स) गिरिधर अरमाने
  • (द) अजय तिर्की
उत्तर : शिव दास मीणा
व्याख्या :
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA), भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव शिव दास मीणा को आवास और शहरी विकास निगम (HUDCO) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालने के लिए छह महीने के लिए या एक नियमित नियुक्ति तक नियुक्त किया गया।
प्रश्न 45 अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, कोन सा देश अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों का सबसे बड़ा धारक है -
  • (अ) चीन
  • (ब) भारत
  • (स) दक्षिण कोरिया
  • (द) जापान
उत्तर : जापान
प्रश्न 46 निम्नलिखित में से किस प्लेटफाॅर्म ने “Access to COVID-19 Tools Accelerator” नामक एक नई पहल शुरू की है -
  • (अ) जी-20
  • (ब) सार्क
  • (स) जी 7
  • (द) ब्रिक्स
उत्तर : जी-20
व्याख्या :
जी-20 समूह ने सऊदी अरब की अध्यक्षता में एक नई पहल “Access to COVID-19 Tools Accelerator” लॉन्च की है। नई पहल “Access to COVID-19 Tools Accelerator” कार्रवाई के लिए तालमेल को बेहतर बनाने सहित सामूहिक भागीदारी के लिए अंतर-निर्भरता, समस्या को सुलझाने के लिए सबको एकजुट करने और नए COVID-19 उपचार एवं वैक्सीन तैयार करने के लिए निवेश का मार्गदर्शन करने के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करेगी। साथ ही इसका उद्देश्य सभी सदस्यों को सभी संसाधनों की न्यायसंगत पहुँच प्रदान करना है।
प्रश्न 47 दुर्गापुर स्थित सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर्स की सहायता के लिए कौन सा रोबोट डिवाइस विकसित किया है -
  • (अ) HCARE
  • (ब) HCARD
  • (स) HCADE
  • (द) HCORD
उत्तर : HCARD
व्याख्या :
अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 24 घंटे संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल करने के कारण खुद संक्रमित हो जाने का खतरा रहता है। अब एक नए मित्र की सहायता मिलने के बाद जोखिम की मात्रा में कमी आ सकती है। रोबोट डिवाइस एचसीएआरडी, जो हास्पीटल केयर एस्सिटिव रोबोटिक डिवाइस का संक्षिप्त नाम है, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों से शारीरिक दूरी बनाये रखने के द्वारा अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सहायता कर सकते हैं। एचसीएआरडी का निर्माण सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीच्यूट के दुर्गापुर स्थिति सीएसआईआर लैब ने किया है। यह डिवाइस अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित है और आटोमैटिक एवं नेवीगेशन के मैनुअल मोड्स दोनों में ही काम करता है। यह रोबोट नेवीगेशन, ड्राअर एक्टिवेशन जैसे फीचरों वाले एक कंट्रोल स्टेशन के साथ एक नर्सिंग बूथ द्वारा नियंत्रित एवं मोनीटर किया जा सकता है और इसका उपयोग रोगियों को दवाएं एवं भोजन उपलब्ध कराने, नमूना संग्रह करने तथा आडियो-विजुअल कम्युनिकेशन करने के लिए किया जा सकता है।
प्रश्न 48 अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया जाता है -
  • (अ) 28 अप्रैल
  • (ब) 29 अप्रैल
  • (स) 1 मई
  • (द) 2 मई
उत्तर : 29 अप्रैल
व्याख्या :
प्रतिवर्ष 29 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसका उद्देश्य इवेंट्स तथा उत्सवों के द्वारा नृत्य को बढ़ावा देना है। इस दिवस को Dance Committee of International Theatre Institute द्वारा शुरू किया गया था, इसे बाद में यूनेस्को ने आधिकारिक मान्यता दी थी। International Theatre Institute परफोर्मिंग आर्ट्स के लिए यूनेस्को का मुख्य पार्टनर है। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के लिए 29 अप्रैल को इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन प्रसिद्ध फ़्रांसिसी डांसर जीन जॉर्जस का जन्म हुआ था। वे आधुनिक “बेले” नृत्य के जनक हैं, वे नृत्य के महान सुधारक भी थे।
प्रश्न 49 एशिया-पैसिफिक इकोनाॅमिक कोआॅपरेशन क्षेत्र की वृद्धि 2020 में ........ प्रतिशत घटने की उम्मीद है -
  • (अ) 2.7 प्रतिशत
  • (ब) 1.9 प्रतिशत
  • (स) 3.4 प्रतिशत
  • (द) 4.2 प्रतिशत
उत्तर : 2.7 प्रतिशत
प्रश्न 50 बाॅम्बे हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है -
  • (अ) मोहम्‍मद रफीक
  • (ब) दीपांकर दत्ता
  • (स) मनीष सहानी
  • (द) रविंद्र कुमार
उत्तर : दीपांकर दत्ता
व्याख्या :
उच्‍चतम न्‍यायालय के कॉलेजियम ने कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश दीपांकर दत्‍त को बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश बनाने तथा इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश विश्‍वनाथ सोमदर को मेघालय उच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश बनाने की सिफारिश करने का फैसला लिया है। कॉलेजियम के इस फैसले को उच्‍चतम न्‍यायालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कॉलेजियम ने मेघालय उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश मोहम्‍मद रफीक को ओडिशा उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानांतरित करने की भी सिफारिश करने का निर्णय लिया है।

page no.(5/58)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.