Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

February 2021 Current Affairs

प्रश्न 41 माइक्रोसॉफ्ट ने किस शहर में अपना तीसरा इंडिया डेवलपमेंट सेंटर (IDC) सुविधा शुरू करने की घोषणा की है -
  • (अ) नई दिल्ली
  • (ब) बेंगलुरु
  • (स) कोलकाता
  • (द) नोएडा
उत्तर : नोएडा
व्याख्या :
दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के नोएडा में अपना ऑफिस लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने इंडिया डेवलपमेंट सेंटर एनसीआर (IDC NCR) नाम दिया है। ये देश में माइक्रोसॉफ्ट की तीसरी फैसिलिटी (Third facility) है। इसके अलावा कंपनी की दो और फैसिलिटी हैं, एक बेंगलुरु में है और दूसरी हैदराबाद में। माइक्रोसॉफ्ट का एनसीआर का ये ऑफिस ताजमहल की तर्ज पर बना है। ऐसा सिर्फ तस्वीरें देखकर ही नहीं लगता, बल्कि ऑफिस के अंदर ताजमहल की बड़ी सी तस्वीर भी है। ताजमहल की तरह से इसे बनाया भी गया है। आईडीसी एनसीआर फैसिलिटी माइक्रोसॉफ्ट की टीम के साथ मिलकर डिजिटल इनोवेशन के लिए प्रोडक्ट और सर्विस के क्षेत्र में सहयोग करेगी। ये सेंटर बिजनस और प्रोडक्टिविटी टूल्स, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड और एंटरप्राइज, कोर सेवाएं और नए गेमिंग डिवीजन के लिए इंजीनियरिंग टैलेंट भी मुहैया कराएगा। इसका ऑफिस माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी और स्थानीय लेवल पर मिली चीजों से बना हुआ है।
प्रश्न 42 इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2020 के मुताबिक, देश में लोगों को न्याय देने के मामले में कौन सा राज्य सभी राज्यों में अव्वल रहा -
  • (अ) झारखंड
  • (ब) मध्य प्रदेश
  • (स) महाराष्ट्र
  • (द) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : महाराष्ट्र
व्याख्या :
हाल ही में टाटा ट्रस्ट ने सेंटर फॉर सोशल जस्टिस, कॉमन कॉज़, दक्ष (DAKSH), विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी और राष्ट्रमंडल मानव अधिकार पहल के सहयोग से इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2020 (India Justice Report-2020) जारी की है। यह रिपोर्ट विभिन्न राज्यों की न्याय करने की क्षमता का आकलन करती है। रिपोर्ट में 1 करोड़ से अधिक आबादी वाले 18 बड़े और मध्यम आकार के राज्यों तथा 7 छोटे राज्यों में व्यय, रिक्तियों, महिलाओं का प्रतिनिधित्व, मानव संसाधन, बुनियादी ढाँचा, कार्यभार, विविधता का विश्लेषण किया गया है। समग्र रैंकिंग न्याय वितरण प्रणाली के चार स्तंभों- न्यायपालिका, पुलिस, जेल और कानूनी सहायता में राज्य की रैंकिंग को दर्शाती है। 18 राज्यों में महाराष्ट्र लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान पर रहा, उसके बाद तमिलनाडु और तेलंगाना थे तथा सबसे अंतिम स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा। छोटे राज्यों में गोवा शीर्ष स्थान पर कायम रहा और सबसे निचले स्थान पर अरुणाचल प्रदेश रहा।
प्रश्न 43 यूनियन बजट मोबाइल ऐप, जिसे वित्त मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था, किसके द्वारा विकसित की गयी है -
  • (अ) नीती आयोग
  • (ब) आईटी मंत्रालय
  • (स) नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर
  • (द) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर : नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर
व्याख्या :
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने सांसदों और आम जनता द्वारा बिना किसी परेशानी के केंद्रीय बजट के डिजिटल सरल स्‍वरूप तक पहुंच बनाने के लिए यूनियन बजट मोबाइल एप की शुरूआत की। इस मोबाइल एप में संविधान के अनुरूप अनुदान और वित्‍त मांग विधेयक तथा वार्षिक वित्‍तीय विवरण सहित केंद्रीय बजट से संबंधित 14 दस्‍तावेज़ देखे जा सकते हैं। ऐप में मुद्रण, सर्च, डाउनलोडिंग जैसी सहज विशेषताएं हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं मे आई.ओ.एस. और एन्‍ड्रॉएड प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध होगा।
प्रश्न 44 विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ साझेदारी में अमेरिकी खाद्य प्रमुख कारगिल (Cargill) ने किस शहर में पोषण की स्थिति में सुधार के उद्देश्य से एक पोषण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है -
  • (अ) भोपाल
  • (ब) रांची
  • (स) लखनऊ
  • (द) जयपुर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
कारगिल ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (UNWFP) और सेंटर फॉर रेस्पोंसिबल बिज़नेस (CRB) के सहयोग से जयपुर, राजस्थान में पोषण की स्थिति में सुधार के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया।
प्रश्न 45 भारत में विश्व कुष्ठ दिवस कब मनाया जाता है -
  • (अ) 31 जनवरी
  • (ब) 30 जनवरी
  • (स) 28 जनवरी
  • (द) 27 जनवरी
उत्तर : 30 जनवरी
व्याख्या :
30 जनवरी को विश्व कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कुष्ठरोग को समाप्त करना तथा कुष्ठरोग से पीड़ित लोगों के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करना है। कुष्ठरोग से पीड़ित लोग सामाजिक भेदभाव के कारण अक्सर अवसाद का शिकार हो जाते हैं। इसके इलाज के लिए पीड़ित को मल्टी-ड्रग थेरेपी की आवश्यकता पड़ती है, इस थेरेपी के तहत पीड़ित को 6 माह से एक वर्ष तक दवाइयों का सेवन करना पड़ता है। विश्व में विश्व कुष्ठरोग दिवस जनवरी के अंतिम रविवार को मनाया जाता है। कुष्ठरोग एक संक्रामक बैक्टीरियल रोग है, यह मायकोबैक्टीरियम लेप्रे के कारण होगा है। यह रोग मुख्य रूप से त्वचा, सम्बंधित तंत्रिकाओं तथा आखों को प्रभावित करता है। भारत सरकार ने इस रोग को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय कुष्ठरोग निवारण कार्यक्रम शुरू किया है। भारत में अब कुष्ठरोग एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या नहीं है, इसका अर्थ यह है कि देश में 10,000 लोगों में से 1 व्यक्ति से कम इस रोग से प्रभावित है।
प्रश्न 46 चौरी चौरा की घटना 4 फरवरी 1922 को उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुई थी -
  • (अ) अलीगढ़
  • (ब) बरेली
  • (स) ललितपुर
  • (द) गोरखपुर
उत्तर : गोरखपुर
व्याख्या :
चौरी चौरा के शताब्दी समारोह का उद्घाटन 4 फरवरी, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। यह उद्घाटन वर्चुअली किया जाएगा। चौरी चौरा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पास स्थित एक शहर है। यहाँ ऐतिहासिक चौरी चौरा की घटना हुई थी चौरी चौरा की घटना 4 फरवरी, 1922 को असहयोग आंदोलन के दौरान चौरी चौरा शहर में हुई थी। इस दिन, आंदोलन के प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ भिड़ गया था। इसके परिणामस्वरूप, कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया और वहां आग लगा दी। इस घटना में 22 पुलिसकर्मियों और 3 नागरिकों की मौत हुई थी। इस हिंसा के कारण, महात्मा गांधी ने 12 फरवरी, 1922 को असहयोग आंदोलन को रोक दिया था। गौरतलब है कि पूर्ण स्वराज और स्व-शासन प्राप्त करने के लिए 4 सितंबर, 1920 को गांधीजी ने असहयोग आंदोलन शुरू किया था।
प्रश्न 47 किस कंपनी को मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के लिये 2,500 करोड़ रुपये तक का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है -
  • (अ) लार्सन एंड टुब्रो
  • (ब) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
  • (स) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी
  • (द) जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
उत्तर : लार्सन एंड टुब्रो
व्याख्या :
हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना (Bullet Train project) के लिये 2,500 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत लार्सन एंड टुब्रो को 28 पुलों की खरीद, निर्माण, संयोजन, पेंट और परिवहन का काम मिला है।इस बुलेट ट्रेन परियोजना या मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) द्वारा निष्पादित किया जा रहा है।NHSRCL ने कहा है कि परियोजना के तहत 28 स्टील पुलों के निर्माण के लिए लगभग 70,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया जाएगा। इन इस्पात पुलों के लिए संरचनाओं के निर्माण के लिए स्टील की खरीद स्टील निर्माताओं से बोली के माध्यम से की जाएगी।इस बोली में कुल आठ बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिनमें से 4 योग्य थे। योग्य बोलीदाताओं में एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो – आईएचआई इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम्स कंसोर्टियम और एनसीसी लिमिटेड थे। मुंबई-अहमदाबाद के 508.17 किमी लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का 155.76 किमी हिस्सा महाराष्ट्र में, 348.04 किमी गुजरात में और 4.3 किमी दादरा एवं नगर हवेली में है। इस परियोजना की कुल लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है जिसमें जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) 81 फीसदी फाइनेंस कर रही है।
प्रश्न 48 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 28 फरवरी को कॉलेज के छात्रों द्वारा विकसित एक उपग्रह लॉन्च करेगा। इस उपग्रह का नाम क्या है -
  • (अ) रुद्र सैट
  • (ब) श्रीशक्ति सैट
  • (स) सूर्य सैट
  • (द) चन्द्र सैट
उत्तर : श्रीशक्ति सैट
व्याख्या :
कोयंबटूर के श्रीशक्ति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने 2.5 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए एक सेटेलाइट को डिजाइन और विकसित किया है। इसरो के चेयरमैन डॉ. के. सिवन इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद फरवरी में इसे इसरो को उसके इस्तेमाल के लिए सौंप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल जून में इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर के गठन ने इंस्टीट्यूट के 12 छात्रों को इसरो के साथ मिलकर काम करने और ‘श्रीशक्तिसैट’ विकसित करने के लिए प्रेरित किया। सर्बिया स्थित कम्युनिटी फॉर स्पेस प्रोग्राम डेवलपमेंट के साथ मिलकर श्रीशक्तिसैट ग्राउंड स्टेशन स्थापित करने के बाद इंस्टीट्यूट सेटेलाइट नेटवर्क ओपन ग्राउंड स्टेशन (एसएटीएनओजीएस) परियोजना का सदस्य बन गया। एसएटीएनओजीएस का मकसद पृथ्वी की निचली कक्षा के सेटेलाइट ग्राउंड स्टेशनों के नेटवर्क को तकनीक उपलब्ध कराना है। ‘श्रीशक्तिसैट’ का वजन सिर्फ 460 ग्राम होगा, लेकिन यह 10 किग्रा तक वजन के किसी अन्य नैनो सेटेलाइट की तरह कार्य कर सकेगा। इसका इस्तेमाल इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए प्रौद्योगिकी प्रदर्शक के तौर पर किया जाएगा।
प्रश्न 49 वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में जंगली जीवों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। WCCB का मुख्यालय कहाँ स्थित है -
  • (अ) हैदराबाद
  • (ब) पुणे
  • (स) चेन्नई
  • (द) नई दिल्ली
उत्तर : नई दिल्ली
व्याख्या :
वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो देश में संगठित वन्यजीव अपराध से निपटने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन भारत सरकार द्वारा स्थापित एक सांविधिक बहु-अनुशासनिक इकाई है।
प्रश्न 50 हाल ही में, CSIR और किस केंद्र शासित प्रदेश ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी (S&T) के माध्यम से इसके विकास के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए -
  • (अ) लद्दाख
  • (ब) जम्मू और कश्मीर
  • (स) नई दिल्ली
  • (द) पुडुचेरी
उत्तर : लद्दाख
व्याख्या :
वैज्ञानिक और औदयोगिक अनुसंधान परिषद- सी एस आई आर और केन्‍द्रशासित प्रदेश लद्दाख के बीच विज्ञान और टैक्‍नोलोजी के माध्‍यम से विकास को तेज करने के समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए। यह समझौता लद्दाख और सीएसआईआर के बीच ज्ञान साझेदारी को बढ़ावा देगा जिससे जैव-संसाधनों का उपयोग, क्षेत्र में नकदी फसलों की शुरूआत और प्राकृतिक संसाधनों का पता लगाने के क्षेत्र में विकास सुनिश्चित हो सके। यह समझौता स्‍थानीय औदयोगिकीकरण के माध्‍यम से कृषि उदयोग और मूल्‍यवान औषधीय, सुगंधित पौधों और फसलों के विकास में मदद करेगा।

page no.(5/61)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.