Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

May 2021 Current Affairs

प्रश्न 41 किस राज्य ने ऑक्सीजन की खरीद के लिए भूटान और नागालैंड के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) मणिपुर
  • (ब) असम
  • (स) अरुणाचल प्रदेश
  • (द) सिक्किम
उत्तर : असम
प्रश्न 42 DRDO ने हाल ही में पायथन -5 मिसाइल का परीक्षण किया, यह किस तरह की मिसाइल है -
  • (अ) सतह से हवा मिसाइल
  • (ब) हवा से हवा मिसाइल
  • (स) एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
  • (द) सतह से सतह मिसाइल
उत्तर : हवा से हवा मिसाइल
व्याख्या :
भारत के स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने 27 अप्रैल, 2021 को सफल परीक्षणों के बाद 5वीं पीढ़ी की पाइथन-5 एयर-टू-एयर मिसाइल (एएएम) को हवा से हवा (एयर-टू-एयर) में मार कर सकने वाले हथियारों के अपने बेड़े में शामिल कर लिया। इन परीक्षणों का उद्देश्य तेजस में पहले से ही समन्वित डर्बी बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) एयर-टू-एयर मिसाइल (एएएम) की बढ़ी हुई क्षमता का आकलन करना भी था। पायथन 5 (Python 5) पांचवीं पीढ़ी की पायथन मिसाइल है। यह इजरायल के हथियार निर्माता राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा निर्मित हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
प्रश्न 43 नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) अरुण रस्ते
  • (ब) मनीष कुमार
  • (स) अनीश शाह
  • (द) तरुण बजाज
उत्तर : अरुण रस्ते
व्याख्या :
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अरुण रस्ते को 5 वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। रस्ते वर्तमान में एक कार्यकारी निदेशक के रूप में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) से जुड़े हुए है और एनडीडीबी से पहले उसने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नाबार्ड, एसीसी सीमेंट और एक गैर-लाभकारी संस्था एनजीआरटीएफ जैसे संगठनों के साथ काम किया है।
प्रश्न 44 अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस 2021 कब मनाया गया था -
  • (अ) 30 अप्रैल
  • (ब) 29 अप्रैल
  • (स) 28 अप्रैल
  • (द) 27 अप्रैल
उत्तर : 29 अप्रैल
व्याख्या :
अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) विश्व स्तर पर हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है। यह दिन नृत्य के महत्व और प्रभुता को मनाता है और इस कला के रूप में कार्यक्रमों और त्योहारों के माध्यम से भागीदारी और शिक्षा को प्रोत्साहित करता है। 29 अप्रैल का दिन इसीलिए चुना गया क्योंकि इसमें जीन-जॉर्जेस नोवरे (1727-1810) की जयंती है, जिन्हें आधुनिक बैले के निर्माता के रूप में जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस 2021 का विषय ‘नृत्य का उद्देश्य (Purpose of dance)’ है।
प्रश्न 45 भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना कब हुई थी -
  • (अ) 1990
  • (ब) 1992
  • (स) 1994
  • (द) 1998
उत्तर : 1992
व्याख्या :
महिलाओं के लिए संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की स्थापना जनवरी,1992 में सांविधिक निकाय के रूप में की गई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने हाल ही में गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।
प्रश्न 46 दादूदान गढ़वी, साहित्य के क्षेत्र में 2021 में पद्म श्री प्राप्तकर्ता, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस राज्य से थे -
  • (अ) गुजरात
  • (ब) राजस्थान
  • (स) उत्तर प्रदेश
  • (द) महाराष्ट्र
उत्तर : गुजरात
व्याख्या :
गुजराती कवि दादूदान गढ़वी (Dadudan Gadhvi) का हाल ही में निधन हो गया है। साहित्य और शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। उन्होंने गुजरात गौरव पुरस्कार के साथ-साथ झावरचंद मेघानी पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार भी जीते थे। उनकी पूरी रचनाएं दो साहित्यिक संस्करणों में एकत्र की गई हैं, जिनका नाम तेरवा और लच्छनयन है।
प्रश्न 47 भारत के राष्ट्रपति ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर किसे नियुक्त किया है -
  • (अ) राजेश बिंदल
  • (ब) संजीब बनर्जी
  • (स) बिस्वनाथ सोमददर
  • (द) दीपंकर दत्त
उत्तर : राजेश बिंदल
व्याख्या :
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्‍यायमूर्ति राजेश बिंदल को कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय का कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया है। वे मुख्‍य न्‍यायाधीश तोट्टातिल भास्‍करन नायर राधाकृष्‍णन का स्‍थान लेंगे जो 29 अप्रैल को सेवानिवृत्‍त हो रहे हैं। न्‍यायमूर्ति बिंदल कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय के वरिष्‍ठतम न्‍यायाधीश हैं। इससे पहले, वे पंजाब और हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थायी न्‍यायाधीश तथा केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख उच्‍च न्‍यायालय में कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं।
प्रश्न 48 भारत, जापान और किस देश ने औपचारिक रूप से सप्लाई चैन रेज़ीलिएंस इनीशिएटिव (SCRI) शुरू करने का विचार किया है -
  • (अ) दक्षिण कोरिया
  • (ब) ऑस्ट्रेलिया
  • (स) कनाडा
  • (द) अमेरिका
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया
व्याख्या :
हाल ही में भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्रियों ने औपचारिक रूप से 'सप्लाई चैन रेज़ीलिएंस इनीशिएटिव' (Supply Chain Resilience Initiative-SCRI) की शुरुआत की है। इस पहल का लक्ष्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थायी, संतुलित और समावेशी विकास को प्राप्त करने के लिये आपूर्ति शृंखला को बेहतर तथा अधिक लचीला बनाना है।
प्रश्न 49 स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड ASICS ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है -
  • (अ) रवींद्र जडेजा
  • (ब) के एल राहुल
  • (स) रोहित शर्मा
  • (द) विराट कोहली
उत्तर : रवींद्र जडेजा
व्याख्या :
जापानी स्पोर्ट्सवियर ब्रांड ASICS ने घोषणा की कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी का फोकस रनिंग श्रेणी के लिए स्पोर्टिंग गियर पर है। ASICS खेल की विभिन्न विधाओं में युवा और ताजा एथलेटिक प्रतिभा के साथ काम कर रहा है। भारत में ASICS को अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) द्वारा प्रचारित किया जाता है। एशिया में, ASICS के वर्तमान में पूरे भारत, श्रीलंका और भूटान में 55 से अधिक स्टोर हैं।
प्रश्न 50 भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किसे केन्द्रीय बैंक के निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त किया है -
  • (अ) तरुण श्रीधर
  • (ब) राजेश कोटेचा
  • (स) नवीन वर्मा
  • (द) अजय सेठ
उत्तर : अजय सेठ
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को केन्द्रीय बैंक के निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त किया है। सेठ निदेशक मंडल में तरुण बजाज का स्थान लेंगे जिन्हें इस माह की शुरुआत में राजस्व सचिव नियुक्त कर दिया गया।

page no.(5/69)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.