Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

August 2024 Current Affairs

प्रश्न 408 किस संगठन ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि भारत का समग्र टेली-घनत्व मार्च 2023 के अंत में 84.51% से बढ़कर मार्च 2024 के अंत में 85.69% हो गया है -
  • (अ) दूरसंचार उद्योग संघ
  • (ब) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
  • (स) टेलीमैटिक्स के विकास के लिए केंद्र
  • (द) टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
उत्तर : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
व्याख्या :
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) की वार्षिक रिपोर्ट से पता चला है कि भारत का टेलीघनत्व मार्च 2023 में 84.51% से बढ़कर मार्च 2024 में 85.69% हो जाएगा, जो 1.39% वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।
प्रश्न 409 किस बैंक ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड (एबीएफएल) के साथ मिलकर वीज़ा और रुपे द्वारा संचालित सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है -
  • (अ) एक्सिस बैंक
  • (ब) फेडरल बैंक
  • (स) पंजाब नेशनल बैंक
  • (द) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्तर : एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
व्याख्या :
आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड (एबीएफएल) और भारत के सबसे बड़े एसएफबी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) लिमिटेड ने आदित्य बिड़ला फाइनेंस एयू क्रेडिट कार्ड, को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की एक नई रेंज लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है।
प्रश्न 410 किस कंपनी ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) GIFT (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक) सिटी में अपना ITFS (इंटरनेशनल ट्रेड फाइनेंसिंग सर्विसेज) प्लेटफॉर्म ‘M1NXT’ लॉन्च किया है -
  • (अ) ब्रांचएक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • (ब) माइंड IFSC प्राइवेट लिमिटेड
  • (स) NEC कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • (द) इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज IFSC लिमिटेड
उत्तर : माइंड IFSC प्राइवेट लिमिटेड
व्याख्या :
माइंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी माइंड आईएफएससी प्राइवेट लिमिटेड ने गुजरात के गांधीनगर में गिफ्ट (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक) सिटी में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में अपने आईटीएफएस (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वित्तपोषण सेवा) प्लेटफॉर्म ‘एम1एनएक्सटी’ को लॉन्च करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) से मंजूरी प्राप्त कर ली है।
प्रश्न 411 किस हाउसिंग फाइनेंस फर्म ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) भारतीय सशस्त्र बलों के लिए ‘गृह रक्षक’ होम लोन योजना लॉन्च की है -
  • (अ) पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
  • (ब) आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
  • (स) श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
  • (द) LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
उत्तर : LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
व्याख्या :
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए समर्पित एक विशेष गृह ऋण योजना ‘गृह रक्षक’ शुरू की है।
प्रश्न 412 किस बैंक ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के साथ पांच साल की अवधि के लिए 7.49% ब्याज दर पर 5,000 करोड़ रुपये का ऋण सौदा किया है -
  • (अ) आईसीआईसीआई बैंक
  • (ब) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • (स) बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (द) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर : बैंक ऑफ बड़ौदा
व्याख्या :
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के साथ 5,000 करोड़ रुपये का ऋण सौदा हासिल किया है, जिसमें पांच साल की अवधि के लिए 7.49% ब्याज दर की पेशकश की गई है, जो 364-दिवसीय ट्रेजरी बिल से जुड़ी है।
प्रश्न 413 किस देश को अगस्त 2024 में 12 जलविद्युत परियोजनाओं से 251 मेगावाट (MW) अतिरिक्त बिजली निर्यात के लिए भारत से मंजूरी मिली -
  • (अ) सिंगापुर
  • (ब) बांग्लादेश
  • (स) नेपाल
  • (द) श्रीलंका
उत्तर : नेपाल
व्याख्या :
भारत के सीमापार व्यापार के लिए नामित प्राधिकरण (डीए) ने नेपाल की 12 जलविद्युत परियोजनाओं से भारत को अतिरिक्त 251 मेगावाट बिजली निर्यात को मंजूरी दे दी है।
प्रश्न 414 कौन सी कंपनी हाल ही में (अगस्त 2024 में) 2024 में यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने वाली 5वीं भारतीय स्टार्टअप बन गई है -
  • (अ) गाना
  • (ब) पेपर बोट
  • (स) डंज़ो
  • (द) एथर
उत्तर : एथर
व्याख्या :
बेंगलुरु (कर्नाटक) स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के बुनियादी ढांचे पर केंद्रित सॉवरेन वेल्थ फंड (एसडब्ल्यूएफ), राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) से नए दौर के वित्तपोषण में 600 करोड़ रुपये (यूएसडी 71 मिलियन) जुटाने के बाद यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर लिया है।
प्रश्न 415 ‘विज्ञान धारा’ योजना किस विभाग के तहत आती है -
  • (अ) कृषि और किसान कल्याण विभाग
  • (ब) नीति आयोग
  • (स) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
  • (द) वित्त मंत्रालय
उत्तर : विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत ‘विज्ञान धारा’ नामक एकीकृत केंद्रीय क्षेत्र योजना में विलय की गई तीन छत्र योजनाओं को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। ‘विज्ञान धारा’ का प्राथमिक उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षमता निर्माण, अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देना है।
प्रश्न 416 हाल ही में (अगस्त 2024 में) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे चुना गया -
  • (अ) नजमुल हसन पापोन
  • (ब) फारूक अहमद
  • (स) हबीबुल बाशर
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : फारूक अहमद
व्याख्या :
पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता फारूक अहमद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के नए अध्यक्ष के रूप में नजमुल हसन पापोन की जगह ली है। देश में राजनीतिक अशांति के मद्देनजर वर्तमान अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया था। बीसीबी ने एक आपातकालीन बैठक की, जिसके दौरान 58 वर्षीय अहमद को चुना गया।
प्रश्न 417 हाल ही में (अगस्त 2024 में) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख में कितने नए जिलों के गठन को मंजूरी दी है -
  • (अ) 3
  • (ब) 4
  • (स) 5
  • (द) 6
उत्तर : 5
व्याख्या :
गृह मंत्रालय ने संघशासित प्रदेश में 5 नए ज़िलों के गठन को मंज़ूरी दे दी है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि इस निर्णय से 5 नए ज़िलो – ज़ंस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग – में प्रशासन के सुदृढ़ होने से स्थानीय लोगों को उनके द्वार पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इन पांच जिलों के गठन के बाद अब लद्दाख में, लेह और कारगिल को मिलाकर, कुल सात जिले हो जायेंगे।

page no.(42/49)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.