Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

July 2024 Current Affairs

प्रश्न 411 500वां सामुदायिक रेडियो स्टेशन कहाँ स्थित है -
  • (अ) दिल्ली
  • (ब) मुंबई
  • (स) आइजोल
  • (द) कोलकाता
उत्तर : आइजोल
व्याख्या :
25 जुलाई 2024 को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की। मंत्री ने देश के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा भी मौजूद थे। देश में 500वां सामुदायिक रेडियो मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के परिसर में स्थापित किया गया है।
प्रश्न 412 जुलाई 2024 में, केंद्र सरकार की ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों पर संचालन समिति ने ____________ में परंदूर में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए साइट मंजूरी को मंजूरी दी।
  • (अ) केरल
  • (ब) उत्तर प्रदेश
  • (स) तमिलनाडु
  • (द) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर : तमिलनाडु
व्याख्या :
केंद्र सरकार की ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों पर संचालन समिति ने तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (टीआईडीसीओ) को तमिलनाडु (टीएन) के कांचीपुरम के परान्दुर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए साइट मंजूरी की मंजूरी दे दी है।
प्रश्न 413 किस संगठन ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) ‘द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स फॉरेस्ट 2024 (SOFO 2024): फॉरेस्ट-सेक्टर इनोवेशन टूवर्ड्स ए मोर सस्टेनेबल फ्यूचर’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि भारत ने 2010 से 2020 की अवधि के दौरान सबसे महत्वपूर्ण वन क्षेत्र लाभ वाले देशों में तीसरा स्थान हासिल किया है -
  • (अ) वर्ल्ड वाइड फंड (WWF)
  • (ब) खाद्य और कृषि संगठन (FAO)
  • (स) अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN)
  • (द) हरित जलवायु कोष (GCF)
उत्तर : खाद्य और कृषि संगठन (FAO)
व्याख्या :
खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की रिपोर्ट “विश्व वन की स्थिति 2024 (एसओएफओ 2024): अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में वन-क्षेत्र नवाचार” के अनुसार, भारत ने 2010 से 2020 की अवधि के दौरान सबसे महत्वपूर्ण वन क्षेत्र लाभ वाले शीर्ष 3 देशों में तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रश्न 414 किस बैंक ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) अपने 117वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-संचालित वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर (VRM) सहित विभिन्न नई डिजिटल पहलों की शुरुआत की है -
  • (अ) इंडसइंड बैंक
  • (ब) बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (स) स्टेट बैंक ऑफ भारत
  • (द) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर : बैंक ऑफ बड़ौदा
व्याख्या :
भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसबी), बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपने 117वें स्थापना दिवस के अवसर पर 11 नई पहलों के अलावा जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर (वीआरएम) और एक नए भुगतान ऐप सहित विभिन्न नई डिजिटल पहलों की शुरुआत की।
प्रश्न 415 किस इकाई ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) भारतीय एमएसएमई में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के वित्तपोषण शमन और अनुकूलन परियोजनाओं (एफएमएपी) के लिए क्षमता निर्माण हेतु 200 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण और 15.6 मिलियन अमरीकी डालर का अनुदान स्वीकृत किया है -
  • (अ) हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एचएसबीसी)
  • (ब) एक्टिस एशिया क्लाइमेट ट्रांजिशन (एएसीटी) फंड
  • (स) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी)
  • (द) ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ)
उत्तर : ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ)
व्याख्या :
ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) के बोर्ड, जो कि संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) द्वारा स्थापित एक इकाई है, ने भारतीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के वित्तपोषण शमन और अनुकूलन परियोजनाओं (एफएमएपी) के लिए क्षमता निर्माण हेतु 200 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण और 15.6 मिलियन अमरीकी डालर के अनुदान यानी कुल 215.6 मिलियन अमरीकी डालर को मंजूरी दी है।
प्रश्न 416 ब्लूमबर्ग इकोनॉमिक्स इंडेक्स के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग प्रणाली में अतिरिक्त नकदी को अवशोषित करने के लिए जुलाई, 2024 में द्वितीयक बाजार में ___________ मूल्य के बॉन्ड बेचे।
  • (अ) 23.2 बिलियन रु.
  • (ब) 34 बिलियन रु.
  • (स) 44.42 बिलियन रु.
  • (द) 52 बिलियन रु.
उत्तर : 34 बिलियन रु.
व्याख्या :
ब्लूमबर्ग इकोनॉमिक्स इंडेक्स के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग प्रणाली में अतिरिक्त नकदी को अवशोषित करने के लिए जुलाई, 2024 में द्वितीयक बाजार में 34 बिलियन रुपये (406 मिलियन अमरीकी डॉलर) मूल्य के बॉन्ड बेचे हैं।
प्रश्न 417 किस संगठन ने हाल ही में (जुलाई 2020 में) दीर्घकालिक मोटर बीमा पॉलिसियों के लिए कमीशन के संबंध में अपने दिशानिर्देशों को संशोधित किया है -
  • (अ) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
  • (ब) भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI)
  • (स) अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA)
  • (द) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)
उत्तर : भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)
व्याख्या :
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने दीर्घकालिक मोटर बीमा पॉलिसियों के लिए कमीशन के संबंध में अपने दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। ये संशोधित दिशा-निर्देश इन पॉलिसियों को 1 वर्ष की वैधता वाली मानक मोटर बीमा पॉलिसियों के साथ संरेखित करते हैं।
प्रश्न 418 किस बैंक ने हाल ही में (जुलाई 2020 में) बैंक और उसके मर्चेंट नेटवर्क को पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) समाधान और इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर (EDC) डिवाइस या कार्ड मशीन प्रदान करने के लिए पेटीएम के साथ साझेदारी की है -
  • (अ) एचडीएफसी बैंक
  • (ब) एक्सिस बैंक
  • (स) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • (द) कर्नाटक बैंक
उत्तर : एक्सिस बैंक
व्याख्या :
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के स्वामित्व वाले भारत के डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा ब्रांड पेटीएम ने भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है, ताकि बैंक और उसके मर्चेंट नेटवर्क को पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) समाधान और इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर (ईडीसी) डिवाइस या कार्ड मशीन प्रदान की जा सके।
प्रश्न 419 किस भुगतान कंपनी ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) दुनिया भर के खातों से वॉलेट में धन के हस्तांतरण के लिए सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशंस (SWIFT) के साथ साझेदारी की है -
  • (अ) रेज़रपे
  • (ब) अमेज़ॅन पे
  • (स) फोनपे
  • (द) टेरापे
उत्तर : टेरापे
व्याख्या :
लंदन, यूनाइटेड किंगडम (यूके) स्थित टेरापे, एक अग्रणी वैश्विक भुगतान अवसंरचना कंपनी ने सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशंस (स्विफ्ट) के साथ साझेदारी की है, ताकि वित्तीय संस्थान अपनी स्विफ्ट कनेक्टिविटी का उपयोग करके दुनिया भर के 2.1 बिलियन से अधिक मोबाइल वॉलेट्स को सीधे पैसे भेज सकें।
प्रश्न 420 किस संस्था/संगठन ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) आर्थिक और वित्तीय सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने के लिए NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE IX) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंटरनेशनल क्लियरिंग (NSEICC) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) गति शक्ति विश्वविद्यालय
  • (ब) भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान
  • (स) राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय
  • (द) उन्नत कंप्यूटिंग के विकास के लिए केंद्र
उत्तर : राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय
व्याख्या :
गांधीनगर (गुजरात) स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू), एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (एनएसई IX) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंटरनेशनल क्लियरिंग (एनएसईआईसीसी) ने आर्थिक और वित्तीय सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

page no.(42/50)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.