August 2024 Current Affairs
- प्रश्न 438 राष्ट्रीय कार्य बल (एनटीएफ) की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की -
-
- (अ) वित्त मंत्री
- (ब) कैबिनेट सचिव
- (स) प्रधान मंत्री
- (द) स्वास्थ्य मंत्री
उत्तर : कैबिनेट सचिव
व्याख्या :
देश में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित नेशनल टास्क फोर्स (NTF) की पहली बैठक मंगलवार (27, अगस्त) को आयोजित की गई। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव समेत सभी सदस्य मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एनटीएफ सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और सदस्यों ने अपने सुझाव भी रखे। एनटीएफ के सदस्यों ने बैठक में बताया कि विभिन्न हितधारकों ने उनसे सीधे संपर्क किया है और व्यक्तिगत रूप से लगभग 300 से 400 सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुझावों के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल बनाया है। इसका लिंक मंत्रालय के वेबसाइट पर “एनटीएफ के लिए सुझाव” शीर्षक के तहत उपलब्ध है।
- प्रश्न 439 ICC महिला T20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का कप्तान कौन है -
-
- (अ) स्मृति मंधाना
- (ब) दीप्ति शर्मा
- (स) हरमनप्रीत कौर
- (द) शैफाली वर्मा
उत्तर : हरमनप्रीत कौर
व्याख्या :
स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर संयुक्त अरब अमीरात में आगामी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल की कप्तान होंगी। टीम की उपकप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी। अन्य खिलाड़ियों में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, विकेट कीपर रिचा घोष, पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालान हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव और साजना सजीवन शामिल हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया और ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज श्रेयांका पाटिल को भी टीम में शामिल किया गया है। इस स्पर्धा का नौवां संस्करण दुबई और शारजाह में 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
- प्रश्न 440 कृष्ण जन्माष्टमी किस माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी कोमनाई जाती है -
-
- (अ) बैशाख
- (ब) ज्येष्ठ
- (स) आषाढ़
- (द) भाद्रपद
उत्तर : भाद्रपद
व्याख्या :
हिंदू पंचांग के अनुसार, 2024 वर्ष में जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई गई। वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त, 2024 दिन रविवार को रात 3 बजकर 39 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 26 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में भाद्रपद यानी कि भादो मास की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
- प्रश्न 441 किस मंत्रालय ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) ‘बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स (BoCW) मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (MIS) पोर्टल’ लॉन्च किया है -
-
- (अ) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
- (ब) श्रम और रोजगार मंत्रालय
- (स) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- (द) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर : श्रम और रोजगार मंत्रालय
व्याख्या :
श्रम और रोजगार मंत्रालय (MoL&E) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) को चार श्रम संहिताओं के तहत मसौदा नियमों को अंतिम रूप देने और BoCW के लिए कल्याणकारी योजनाओं में सुधार करने में मदद करने के लिए ‘भवन और अन्य निर्माण श्रमिक (BoCW) प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS) पोर्टल’ लॉन्च किया।
- प्रश्न 442 अगस्त 2024 में, भारत सरकार (जीओआई) ने __________ तक 100% ZET बिक्री पैठ हासिल करने के उद्देश्य से “भारत जीरो एमिशन ट्रकिंग (ZET) नीति सलाहकार” दस्तावेज़ लॉन्च किया।
-
- (अ) 2045
- (ब) 2040
- (स) 2050
- (द) 2060
उत्तर : 2050
व्याख्या :
भारत सरकार (जीओआई) के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) अजय कुमार सूद ने नई दिल्ली में विज्ञान भवन एनेक्सी में “भारत जीरो एमिशन ट्रकिंग (जेडईटी) नीति परामर्श” दस्तावेज़ लॉन्च किया। यह परामर्श 2050 तक 100% जेडईटी बिक्री पैठ हासिल करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण की रूपरेखा तैयार करता है, जो भारत के नेट जीरो 2070 लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
- प्रश्न 443 किस देश ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) 5 वर्षों के लिए ‘लोक प्रशासन और शासन सुधारों में सहयोग’ को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
-
- (अ) यूनाइटेड किंगडम
- (ब) भूटान
- (स) श्रीलंका
- (द) मलेशिया
उत्तर : मलेशिया
व्याख्या :
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (एमओपीपीजीएंडपी), और मलेशिया सरकार के लोक सेवा विभाग (पीएसडी) ने नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
- प्रश्न 444 किस बीमा कंपनी ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) ‘सम्पूर्ण रक्षा वादा’ नामक एक नया टर्म बीमा उत्पाद लॉन्च किया है -
-
- (अ) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- (ब) यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- (स) कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- (द) टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
उत्तर : टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
व्याख्या :
टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (टीएएलआईसी) ने एक नया टर्म इंश्योरेंस उत्पाद 'सम्पूर्ण रक्षा वादा' लॉन्च किया है, जो मृत्यु दावों पर तत्काल भुगतान, लचीले प्रीमियम भुगतान विकल्प और टर्मिनल बीमारियों के लिए लाभ प्रदान करता है।
- प्रश्न 445 किस बीमा कंपनी ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) अपने बीमा उत्पाद की पहुंच का विस्तार करने के लिए एचएसबीसी इंडिया के साथ एक बैंकाश्योरेंस साझेदारी की है -
-
- (अ) बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- (ब) टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- (स) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- (द) कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
उत्तर : बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
व्याख्या :
पुणे (महाराष्ट्र) स्थित बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BAGICL), जो भारत की एक अग्रणी निजी सामान्य बीमा कंपनी है, ने अपने बीमा उत्पाद की पहुंच का विस्तार करने के लिए मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत (HSBC इंडिया) के साथ बैंकएश्योरेंस साझेदारी की है।
- प्रश्न 446 हाल ही में (अगस्त 2024 में) भारत ने दूसरे बैच में कितनी SiG Sauer 716 असॉल्ट राइफल्स का ऑर्डर दिया-
-
- (अ) 50,000
- (ब) 73,000
- (स) 1,00,000
- (द) 90,000
उत्तर : 73,000
व्याख्या :
भारत ने 28 अगस्त को अमेरिका से 73,000 सिग सॉ (SiG Sauer) असॉल्ट राइफल्स का दूसरा ऑर्डर दिया। सिग सॉ ने यह जानकारी दी है। इस डील को भारत ने 837 करोड़ रुपए में साइन किया है। राइफल्स की दूसरी खरीद को दिसंबर 2023 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने मंजूरी दी थी।
- प्रश्न 447 हाल ही में (अगस्त 2024 में) रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO कौन बने हैं -
-
- (अ) रमेश कुमार
- (ब) सुरेश प्रसाद
- (स) सतीश कुमार
- (द) अजय शर्मा
उत्तर : सतीश कुमार
व्याख्या :
27 अगस्त को इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस इंजीनियर्स (IRSME) अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और CEO बनाया गया है। वह रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित हैं। सतीश कुमार रेलवे बोर्ड की मौजूदा CEO जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे।
page no.(45/49)