Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

August 2024 Current Affairs

प्रश्न 441 किस मंत्रालय ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) ‘बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स (BoCW) मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (MIS) पोर्टल’ लॉन्च किया है -
  • (अ) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
  • (ब) श्रम और रोजगार मंत्रालय
  • (स) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
  • (द) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर : श्रम और रोजगार मंत्रालय
व्याख्या :
श्रम और रोजगार मंत्रालय (MoL&E) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) को चार श्रम संहिताओं के तहत मसौदा नियमों को अंतिम रूप देने और BoCW के लिए कल्याणकारी योजनाओं में सुधार करने में मदद करने के लिए ‘भवन और अन्य निर्माण श्रमिक (BoCW) प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS) पोर्टल’ लॉन्च किया।
प्रश्न 442 अगस्त 2024 में, भारत सरकार (जीओआई) ने __________ तक 100% ZET बिक्री पैठ हासिल करने के उद्देश्य से “भारत जीरो एमिशन ट्रकिंग (ZET) नीति सलाहकार” दस्तावेज़ लॉन्च किया।
  • (अ) 2045
  • (ब) 2040
  • (स) 2050
  • (द) 2060
उत्तर : 2050
व्याख्या :
भारत सरकार (जीओआई) के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) अजय कुमार सूद ने नई दिल्ली में विज्ञान भवन एनेक्सी में “भारत जीरो एमिशन ट्रकिंग (जेडईटी) नीति परामर्श” दस्तावेज़ लॉन्च किया। यह परामर्श 2050 तक 100% जेडईटी बिक्री पैठ हासिल करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण की रूपरेखा तैयार करता है, जो भारत के नेट जीरो 2070 लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रश्न 443 किस देश ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) 5 वर्षों के लिए ‘लोक प्रशासन और शासन सुधारों में सहयोग’ को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) यूनाइटेड किंगडम
  • (ब) भूटान
  • (स) श्रीलंका
  • (द) मलेशिया
उत्तर : मलेशिया
व्याख्या :
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (एमओपीपीजीएंडपी), और मलेशिया सरकार के लोक सेवा विभाग (पीएसडी) ने नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 444 किस बीमा कंपनी ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) ‘सम्पूर्ण रक्षा वादा’ नामक एक नया टर्म बीमा उत्पाद लॉन्च किया है -
  • (अ) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (ब) यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (स) कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (द) टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
उत्तर : टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
व्याख्या :
टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (टीएएलआईसी) ने एक नया टर्म इंश्योरेंस उत्पाद 'सम्पूर्ण रक्षा वादा' लॉन्च किया है, जो मृत्यु दावों पर तत्काल भुगतान, लचीले प्रीमियम भुगतान विकल्प और टर्मिनल बीमारियों के लिए लाभ प्रदान करता है।
प्रश्न 445 किस बीमा कंपनी ने हाल ही में (अगस्त 2024 में) अपने बीमा उत्पाद की पहुंच का विस्तार करने के लिए एचएसबीसी इंडिया के साथ एक बैंकाश्योरेंस साझेदारी की है -
  • (अ) बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (ब) टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (स) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (द) कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
उत्तर : बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
व्याख्या :
पुणे (महाराष्ट्र) स्थित बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BAGICL), जो भारत की एक अग्रणी निजी सामान्य बीमा कंपनी है, ने अपने बीमा उत्पाद की पहुंच का विस्तार करने के लिए मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत (HSBC इंडिया) के साथ बैंकएश्योरेंस साझेदारी की है।
प्रश्न 446 हाल ही में (अगस्त 2024 में) भारत ने दूसरे बैच में कितनी SiG Sauer 716 असॉल्ट राइफल्स का ऑर्डर दिया-
  • (अ) 50,000
  • (ब) 73,000
  • (स) 1,00,000
  • (द) 90,000
उत्तर : 73,000
व्याख्या :
भारत ने 28 अगस्त को अमेरिका से 73,000 सिग सॉ (SiG Sauer) असॉल्ट राइफल्स का दूसरा ऑर्डर दिया। सिग सॉ ने यह जानकारी दी है। इस डील को भारत ने 837 करोड़ रुपए में साइन किया है। राइफल्स की दूसरी खरीद को दिसंबर 2023 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने मंजूरी दी थी।
प्रश्न 447 हाल ही में (अगस्त 2024 में) रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO कौन बने हैं -
  • (अ) रमेश कुमार
  • (ब) सुरेश प्रसाद
  • (स) सतीश कुमार
  • (द) अजय शर्मा
उत्तर : सतीश कुमार
व्याख्या :
27 अगस्त को इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस इंजीनियर्स (IRSME) अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और CEO बनाया गया है। वह रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित हैं। सतीश कुमार रेलवे बोर्ड की मौजूदा CEO जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे।
प्रश्न 448 प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू की गई थी -
  • (अ) 26 जनवरी, 2012
  • (ब) 2 अक्टूबर, 2016
  • (स) 1 जुलाई, 2013
  • (द) 28 अगस्त, 2014
उत्तर : 28 अगस्त, 2014
व्याख्या :
10 साल पहले 28 अगस्त, 2014 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की गई थी। देश में इस समय 53.13 करोड़ जन-धन अकाउंट हैं। इनमें करीब 2.3 ट्रिलियन रुपए पड़े हुए हैं। इनमें से करीब 80 फीसदी अकाउंट एक्टिव हैं। अगस्त, 2024 तक इन अकाउंट का औसत बैलेंस 4352 रुपए हो गया है, जो कि मार्च, 2015 में 1,065 रुपए था। जन-धन योजना में एक लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 30 हजार रुपए का लाइफ कवर भी मिलता है।
प्रश्न 449 किस मंत्री ने IPHEX 2024 का उद्घाटन किया -
  • (अ) पीयूष गोयल
  • (ब) जितिन प्रसाद
  • (स) स्मृति ईरानी
  • (द) राजनाथ सिंह
उत्तर : जितिन प्रसाद
व्याख्या :
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत स्वास्थ्य सेवा का एक विश्वस्तरीय किफायती गंतव्य और फार्मा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी देश के रूप में उभरा है। केन्द्रीय मंत्री ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में फार्मा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन -दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फार्मा एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदर्शनी (IPHEX 2024) का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
प्रश्न 450 हाल ही में (अगस्त 2024 में) राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDP) के तहत कितनी नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई -
  • (अ) 8
  • (ब) 10
  • (स) 12
  • (द) 15
उत्तर : 12
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय में राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (एनआईसीडीपी) के तहत 12 नए परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं को पूरा करने में 28 हजार 602 करोड़ की लागत का अनुमान है। एनआईसीडीपी से रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर पैदा होने की उम्मीद है, जिसमें 10 लाख प्रत्यक्ष और 30 लाख परोक्ष रूप से नई नौकरियां सृजति होंगी। ये औद्योगिक क्षेत्र उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र के दिघी, केरल के पलक्कड़, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, आंध्र प्रदेश के ओरवाकल और कोप्पर्थी तथा राजस्थान के जोधपुर-पाली में स्थित होंगे।

page no.(45/49)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.