Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

January 2021 Current Affairs

प्रश्न 51 इंदिरा जोसेफ वेनियूर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस रेडियो की पहली अंग्रेजी समाचार उद्घोषक थी -
  • (अ) बेंगलुरु रेडियो
  • (ब) हैदराबाद रेडियो
  • (स) दिल्ली रेडियो
  • (द) त्रावणकोर रेडियो
उत्तर : त्रावणकोर रेडियो
व्याख्या :
वयोवृद्ध ब्रॉडकास्टर इंदिरा जोसेफ वेनियूर का निधन। वह एक प्रसिद्ध ब्रॉडकास्टर, ऑल इंडिया रेडियो की दिग्गज और त्रावणकोर रेडियो की पहली अंग्रेजी समाचार उद्घोषक थी, जब 1949 में इसकी अंग्रेजी सेवा की शुरूआत हुई थी। वह प्रसिद्ध साहित्यिक विद्वान और कला समीक्षक दिवंगत ई.एम.जे. वेनियूर की पत्नी थी।
प्रश्न 52 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने किन दो राज्यों में औद्योगिक गलियारे के निर्माण को मंजूरी दी है -
  • (अ) महाराष्ट्र और राजस्थान
  • (ब) ओडिशा और झारखंड
  • (स) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
  • (द) पश्चिम बंगाल और झारखंड
उत्तर : आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विभिन्न औद्योगिक गलियारों के निर्माण की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के निर्माण में 7725 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आएगी। इन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से करीब तीन लाख रोज़गार पैदा होने की उम्मीद है। आंध्रप्रदेश के कृष्णपट्टम में 2139 करोड़ रुपए और कर्नाटक के तुमकुरु में 1701 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से इन औद्योगिक गलियारों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 3,883.80 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ग्रेटर नोएडा स्थित मल्टी मोडल लॉजिस्टिक हब (एमएमएलएच) और मल्टी ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) का निर्माण किया जाएगा।
प्रश्न 53 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग को स्वीकृति दे दी है -
  • (अ) नेपाल
  • (ब) म्यांमार
  • (स) श्रीलंका
  • (द) भूटान
उत्तर : भूटान
व्याख्या :
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार और भूटान सरकार के बीच 19 नवंबर, 2020 को दोनों पक्षों द्वारा बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग पर हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) और उनके आदान-प्रदान को स्वीकृति दे दी है। इस एमओयू से पृथ्वी के दूरस्थ संवेदन; उपग्रह संचार और उपग्रह आधारित नौवहन; अंतरिक्ष विज्ञान और ग्रहों की खोज; अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष प्रणालियों तथा भू प्रणाली के उपयोग; और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग जैसे संभावित हित वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना संभव होगा।
प्रश्न 54 किस नगर निगम ने UNDP इंडिया के साथ भारत के पहले सोशल इम्पैक्ट बॉन्ड (SIB) को बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
  • (अ) पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम
  • (ब) लखनऊ नगर निगम
  • (स) दिल्ली नगर निगम
  • (द) बंबई नगर निगम
उत्तर : पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम
व्याख्या :
हाल ही में पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (पीसीएमसी) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने भारत के पहले सोशल इम्पैक्ट बॉन्ड (Social Impact Bond) के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सोशल इम्पैक्ट बॉन्ड को पे-फॉर-सक्सेस बॉन्ड या पे-फॉर-सक्सेस फाइनेंसिंग भी कहा जाता है। एक सोशल इम्पैक्ट बॉन्ड मूल रूप से सार्वजनिक क्षेत्र प्राधिकरण के साथ एक अनुबंध है जहां यह बेहतर सामाजिक परिणामों के लिए भुगतान करता है। यह परिणाम आधारित अनुबंध का एक रूप है। इसका उद्देश्य नागरिकों के एक विशिष्ट समूह के लिए सामाजिक परिणामों में सुधार करना है।
प्रश्न 55 किसे अंतरराष्ट्रीय टीका और प्रतिरक्षा गठबंधन (गावी) के बोर्ड में नामित किया गया है -
  • (अ) डॉ हर्षवर्धन
  • (ब) जाहिद मालेक
  • (स) फैसल सुल्तान
  • (द) भानु भक्त धकल
उत्तर : डॉ हर्षवर्धन
व्याख्या :
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन को टीकों और टीकाकरण के लिए बनाए गये अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन Global Alliance for Vaccines and Immunisation (GAVI)गावी के बोर्ड का सदस्‍य मनोनीत किया गया है। वह इस बोर्ड में 2021 से 2023 तक भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। गावी बोर्ड विश्‍व स्‍तर पर टीकाकरण कार्यक्रम की निगरानी और क्रियान्‍वयन करता है।
प्रश्न 56 किस लघु वित्त बैंक को अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए सेबी से अनुमति प्राप्त हुई है -
  • (अ) फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • (ब) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • (स) सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • (द) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्तर : सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
व्याख्या :
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दे दी है। इस बैंक के आईपीओ के तहत 1,15,95,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक 84,66,796 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
प्रश्न 57 ________ से अधिक के मासिक कारोबार वाले कारोबारियों को अपनी जीएसटी देयता का कम से कम 1 प्रतिशत नकद में अनिवार्य रूप से भुगतान करना होगा -
  • (अ) 20 लाख रु
  • (ब) 50 लाख रु
  • (स) 60 लाख रु
  • (द) 75 लाख रु
उत्तर : 50 लाख रु
व्याख्या :
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से बचने के लिए नकली चालान के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के मामले सामने आने के बाद केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने पिछले सप्ताह नियमों में संशोधन करते हुए 50 लाख रुपये या इससे अधिक मासिक कारोबार वाले व्यवसायों के लिए कम से कम एक प्रतिशत जीएसटी देनदारी का नकद भुगतान अनिवार्य कर दिया था।
प्रश्न 58 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक आवास निर्माण प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता-भारत (जीएचटीसी-इंडिया) के तहत कितने राज्यों में ‘लाइट हाउस’ परियोजनाओं की आधारशिला रखी -
  • (अ) दो
  • (ब) पांच
  • (स) छह
  • (द) आठ
उत्तर : छह
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 1 जनवरी, 2021 को छह राज्यों में ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज (जीएचटीसी)-इंडिया के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी Affordable Sustainable Housing Accelerators (ASHA)-India के अंतर्गत विजेताओं की घोषणा भी की और प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (PMAY-U) मिशन के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता के लिए वार्षिक पुरस्कार भी प्रदान किए। इस इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने NAVARITIH (New, Affordable, Validated, Research Innovation Technologies for Indian Housing) नामक नवीन निर्माण प्रौद्योगिकियों पर एक सर्टिफिकेट कोर्स को भी लांच किया। यह लाइट हाउस प्रोजेक्ट (LHPs) देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर निर्माण क्षेत्र में नए युग की प्रौद्योगिकियों, सामग्रियों और प्रक्रियाओं का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इनका निर्माण GHTC-India के तहत किया जा रहा है, जो समग्र रूप से आवास निर्माण क्षेत्र में नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने की परिकल्पना करता है। इन लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का निर्माण मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के राजकोट, तमिलनाडु के चेन्नई, झारखंड के रांची, त्रिपुरा के अगरतला और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किया जा रहा है। रांची में जर्मनी की थ्री डी निर्माण तकनीक इस्‍तेमाल की जा रही है, जबकि अगरतला में न्‍यूजीलैंड की स्‍टील फ्रेम टैक्‍नोलोजी का उपयोग किया जा रहा है। लखनऊ में कनाडा की निर्माण प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है।
प्रश्न 59 प्रसिद्ध संतुर वादक पंडित सतीश व्यास को हिंदुस्तान संगीत के लिए दिया जाने वाला तानसेन सम्मान किस सरकार द्वारा दिया गया है -
  • (अ) राजस्थान सरकार
  • (ब) मध्य प्रदेश सरकार
  • (स) केरल सरकार
  • (द) महाराष्ट्र सरकार
उत्तर : मध्य प्रदेश सरकार
व्याख्या :
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 96वें तानसेन संगीत समारोह का आयोजन COVID-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित सतीश व्यास को प्रतिष्ठित तानसेन सम्मान से सम्मानित किया गया। भोपाल स्थित संस्था अभिनव कला परिषद को राजा मानसिंह तोमर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह अकबर के दरबार के 9 रत्नों में से एक तानसेन को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जाता है।
प्रश्न 60 हाल ही में स्थानिय उद्योगो जैसे डेरी, एल्युमिनियम, कांच उद्योग, ब्लॉक प्रिटिंग आदि को सहारा देने के लिए ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर में कौनसा सेक्शन शुरू किया जा रहा है -
  • (अ) विशाखापट्टनम सेक्शन
  • (ब) गोरखपुर सेक्शन
  • (स) भाऊपुरखर्जा सेक्शन
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : भाऊपुरखर्जा सेक्शन
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश में माल परिवहन के लिए बनाये गये ईस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर-EDFC के न्‍यू भाउपुर-न्यू खुर्जा खंड को वर्चुअल माध्‍यम से राष्‍ट्र को समर्पित किया। कुल 351 किलोमीटर लंबे इस खंड के निर्माण पर पांच हजार 750 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस गलियारे का ज्‍यादातर हिस्‍सा उत्‍तर प्रदेश से होकर गुजरता है। इसके बनने से कानपुर-दिल्‍ली मुख्‍य रेल मार्ग पर यात्री गाड़ियों की आवाजाही तेजी से हो सकेगी। प्रयागराज स्थित परिचालन केन्‍द्र माल परिवहन गलियारे के लिए कमान केन्‍द्र के रूप में काम करेगा। EDFC (1856 मार्ग किमी) लुधियाना (पंजाब) के पास साहनेवाल से शुरू होता है और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड राज्यों से गुजरकर पश्चिम बंगाल के दनकुनी में समाप्त होता है। इसका निर्माण डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) द्वारा किया जा रहा है, जिसे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण और संचालन के लिए एक विशेष प्रयोजन वाहन के रूप में स्थापित किया गया है। DFCCIL पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (1504 मार्ग किमी) का निर्माण भी कर रहा है जो उत्तर प्रदेश के दादरी को मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से जोड़ता है और यूपी, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों से गुजरेगा।

page no.(6/67)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.