Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Network Security

प्रश्न 51 पासवर्ड क्रैकिंग तकनीक के रूप क्या है -
Basic Computer Instructor Exam 2022 Paper 2
  • (अ) अटैकसिलेबल
  • (ब) अटैकबूट फोर्सिग
  • (स) अटैकहाइब्रिड
  • (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
प्रश्न 52 फायरवॉल कम्प्यूटर में क्यों प्रयुक्त होता है -
3rd Grade Teacher 2022 Sanskrit L2
  • (अ) मॉनिटरिंग
  • (ब) सिक्योरिटि
  • (स) ऑथेन्टिकेशन
  • (द) डेटा ट्रान्समीशन
उत्तर : सिक्योरिटि
प्रश्न 53 ऐसे कई सुरक्षा उपकरण हैं जिनका प्रयोग व्यक्तियों को आपके सिस्टम का शोषण करने से रोकने के लिए किया जाता है। निम्नलिखित में किसका फायरवाल के सहयोजन से प्रयोग किया जाता हैं -
  • (अ) प्रॉक्सी सर्वर
  • (ब) टर्मिनल सर्वर
  • (स) इन्टूजन डिटेक्शन सिस्टम
  • (द) वैब सर्वर
उत्तर : प्रॉक्सी सर्वर
प्रश्न 54 OSI मॉडल के नेटवर्क लेयर (लेयर 3) पर किस प्रकार का फ़ायरवॉल संचालित होता है -
  • (अ) पैकेट फ़िल्टरिंग फ़ायरवॉल
  • (ब) स्टेटफुल इंस्पेक्शन फ़ायरवॉल
  • (स) एप्लिकेशन-लेयर फ़ायरवॉल
  • (द) प्रॉक्सी फ़ायरवॉल
उत्तर : स्टेटफुल इंस्पेक्शन फ़ायरवॉल
प्रश्न 55 फ़ायरवॉल का उपयोग आम तौर पर किसी नेटवर्क को निम्नलिखित में से किससे बचाने के लिए किया जाता है -
  • (अ) भौतिक उपकरणों की चोरी
  • (ब) सॉफ्टवेयर चोरी
  • (स) अनधिकृत पहुंच और नेटवर्क हमले
  • (द) हार्डवेयर की खराबी
उत्तर : अनधिकृत पहुंच और नेटवर्क हमले
प्रश्न 56 ऐसी firewall जो traditional firewall एवं stateful firewall से अधिक सिक्योरिटी उपलब्ध कराती है-
  • (अ) Packet filtering firewall
  • (ब) Next generation firewall
  • (स) Stateful packet filtering firewall
  • (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : Next generation firewall
व्याख्या :
NGFW (Next Generation Firewall) एक ऐसी Security device है जो traditional firewall एवं stateful firewall से अधिक security उपलब्ध कराती है। इसमें application and accesses and control, integrated intrusion prevention and cloud delivered threat एडवांस तकनीक है। यह firewall application layer gateway application gateway, application proxy application level proxy भी कहलाता है।
प्रश्न 57 Network Security में उपयोग ली जा रही term DDOS का पूरा नाम क्या है -
  • (अ) Distributed Denial of Services
  • (ब) Distributed Disc Operating System
  • (स) Distributed Disc of Services
  • (द) Disc Device Operating System
उत्तर : Distributed Denial of Services
व्याख्या :
DDoS (Distributed Denial of Services) attack : इस प्रकार के अटैक में attacker बहुत अधिक मात्रा में traffic (ट्रेफिक) आपके नेटवर्क पर भेजता है। इससे एक साथ huge data traffic (बहुत अधिक डाटा ट्रैफिक) होने से Network Crash होने की प्रबल संभावना हो जाती है।
प्रश्न 58 निम्नलिखित में से कौनसा Wi-Fi hacking की प्रक्रिया में उपयोग होता है -
Basic Computer Instructor Exam 2022 Paper 2
  • (अ) Wireshark
  • (ब) Aircrack - ng
  • (स) Norton
  • (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : Aircrack - ng
व्याख्या :
Aircrack ng एक WiFi security auditing tool है जो 802.11 WEP और WPA/WPA2-PSK encryption पर केंद्रित है।
प्रश्न 59 Proxy application gateway firewall का कार्य है -
  • (अ) कॉरपोरेट यूजर को इंटरनेट सुविधा
  • (ब) इंट्रानेट यूजर को सुरक्षित एवं specific इंटरनेट
  • (स) कॉरपोरेट यूजर की सभी इंटरनेट सुविधा
  • (द) कॉरपोरेट यूजर को इंटरनेट काम में न लेने देना
उत्तर : इंट्रानेट यूजर को सुरक्षित एवं specific इंटरनेट
व्याख्या :
Proxy firewall एक network security system है जो client व server के बीच एक intermediary connection स्थापित करने का कार्य करता है ताकि वे एक दूसरे से communicate कर सके।
प्रश्न 60 IPSEC, IP संक्षिप्तीकरण तथा टनलिंग ऐसी तकनीक हैं, जिनका प्रयोग ______ में होता है।
Informatics Assistant Exam 2023
  • (अ) इंट्रानेट
  • (ब) TCP
  • (स) VPN
  • (द) इंटरनेट
उत्तर : VPN

page no.(6/7)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.