Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

June 2022 Current Affairs

प्रश्न 51 किस राज्य सरकार ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है -
  • (अ) तेलंगाना
  • (ब) बिहार
  • (स) पंजाब
  • (द) कर्नाटक
उत्तर : तेलंगाना
व्याख्या :
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। राज्य सरकार आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वालीं ईशा सिंह को भी 2 करोड़ रुपए देगी। तेलंगाना सीएमओ के अनुसार, दोनों को राज्य में एक-एक प्लॉट भी दिया जाएगा।
प्रश्न 52 हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) मोहन सचदेवा
  • (ब) राजेश गेरा
  • (स) राकेश मल्होत्रा
  • (द) विशाल अग्निहोत्री
उत्तर : राजेश गेरा
व्याख्या :
वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेश गेरा को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है -
प्रश्न 53 भारत ने हॉकी एशिया कप में जापान को हराकर निम्न में से कौन सा पदक जीता लिया है -
  • (अ) रजत पदक
  • (ब) स्वर्ण पदक
  • (स) कांस्य पदक
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : कांस्य पदक
व्याख्या :
भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप का कांस्‍य पदक जीत लिया है। जकार्ता में, तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में भारत ने जापान को 1-0 से हराया।मैच के सातवें मिनट में राजकुमार पाल ने फील्ड गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ। फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया ने मलेशिया दो-एक से हराकर खिताब पर कब्‍जा कर लिया है।
प्रश्न 54 हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) चीन
  • (ब) पाकिस्तान
  • (स) नेपाल
  • (द) इजराइल
उत्तर : इजराइल
व्याख्या :
संयुक्त अरब अमीरात के साथ इजराइल ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए है। यह एक अरब देश के साथ इजराइल का पहला समझौता है, जो 2020 में यूएस-ब्रोकर संबंधों के सामान्यीकरण (US-Brokered Normalisation Of Relations) पर आधारित है। 2020 का सामान्यीकरण सौदा यूएस-ब्रोकर अब्राहम समझौते का हिस्सा था जिसेने इज़राइल को बहरीन और मोरक्को के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने की राह खोली।
प्रश्न 55 हाल ही में राजनाथ सिंह द्वारा निम्न में से किस राज्य में दो नए रक्षा सम्पदा सर्किल को मंजूरी दी गयी है -
  • (अ) असम
  • (ब) केरल
  • (स) तमिलनाडु
  • (द) उत्तराखंड
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने विशेष रूप से उत्तराखंड के लिए एक नया रक्षा संपदा सर्किल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य में रक्षा भूमि के बड़े हिस्से के प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों और उत्तराखंड में छावनी निवासियों की मांग को देखते हुए, रक्षा मंत्रालय देहरादून में रक्षा संपदा का एक स्वतंत्र कार्यालय और रानीखेत में एक उप-कार्यालय स्थापित करेगा। उत्तराखंड के लिए नए रक्षा संपदा सर्किल की स्थापना 'जीवन में सुगमता' और 'व्यापार करने में आसानी' के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार को लोगों के करीब लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
प्रश्न 56 मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष कितने प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है -
  • (अ) 29.58 प्रतिशत
  • (ब) 19.58 प्रतिशत
  • (स) 39.58 प्रतिशत
  • (द) 49.58 प्रतिशत
उत्तर : 29.58 प्रतिशत
व्याख्या :
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष 29.58 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है। इस बिक्री से सरकार को लगभग 38,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। इस कदम से सरकार को चालू वित्त वर्ष में अपने विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सरकारी कंपनियों में विनिवेश और रणनीतिक बिक्री के जरिए 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
प्रश्न 57 NARCL (National Assets Reconstruction Company Ltd) के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) नटराजन सुंदर
  • (ब) अक्षर पटेल
  • (स) राकेश मल्होत्रा
  • (द) विशाल अग्निहोत्री
उत्तर : नटराजन सुंदर
व्याख्या :
भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप-प्रबंध निदेशक नटराजन सुंदर को NARCL (National Assets Reconstruction Company Ltd) के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। NARCL सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की संयुक्त पहल है, और यह बैंकों से खराब ऋण लेने और उनकी वसूली पर केंद्रित है। NARCL के पास 15 भारतीय बैंकों की शेयरधारिता है और केनरा बैंक प्रायोजक बैंक (sponsor bank) है।
प्रश्न 58 हाल के NSO अपडेट (जून 2022) के अनुसार, 2021-22 में भारत की GDP वृद्धि का अनुमान कितना है -
  • (अ) 8.1 प्रतिशत
  • (ब) 8.4 प्रतिशत
  • (स) 8.7 प्रतिशत
  • (द) 9.7 प्रतिशत
उत्तर : 8.7 प्रतिशत
व्याख्या :
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office – NSO) ने अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के विकास के अनुमान को मामूली रूप से घटाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया है, जो फरवरी में अनुमानित 8.9 प्रतिशत था।
प्रश्न 59 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister’s Employment Generation Programme – PMEGP) को किस वर्ष तक बढ़ा दिया गया है -
  • (अ) 2023-24
  • (ब) 2024-25
  • (स) 2025-26
  • (द) 2026-27
उत्तर : 2025-26
व्याख्या :
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister’s Employment Generation Programme – PMEGP) को 13,554.42 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है। यह योजना पांच वित्तीय वर्षों में लगभग 40 लाख व्यक्तियों के लिए स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करेगी। इसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।
प्रश्न 60 किस संस्थान ने ‘Tobacco: Poisoning Our Planet’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की -
  • (अ) संयुक्त राष्ट्र
  • (ब) विश्व व्यापार संगठन
  • (स) यूनिसेफ
  • (द) विश्व स्वास्थ्य संगठन
उत्तर : विश्व स्वास्थ्य संगठन
व्याख्या :
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) के अवसर पर ‘Tobacco: Poisoning Our Planet’ नामक एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में यह पाया गया है कि तंबाकू उद्योग आठ मिलियन मानव जीवन, 600 मिलियन पेड़, 200,000 हेक्टेयर भूमि, 22 बिलियन टन पानी के वार्षिक नुकसान के लिए जिम्मेदार है, और पृथ्वी के वायुमंडल में लगभग 84 मिलियन टन CO2 छोड़ता है।

page no.(6/50)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.