Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

March 2024 Current Affairs

प्रश्न 51 हाल ही में (मार्च 2024 में) बंगाली अनुवाद के लिए किसने रोमेन रोलैंड पुस्तक पुरस्कार जीता है -
  • (अ) पंकज कुमार चटर्जी
  • (ब) प्रदीप पांडे
  • (स) काजल राघवानी
  • (द) विक्रांत सिंह राजपूत
उत्तर : पंकज कुमार चटर्जी
व्याख्या :
इस वर्ष के रोमेन रोलैंड पुस्तक पुरस्कार के प्राप्तकर्ता पंकज कुमार चटर्जी हैं, जिन्होंने जीन-डैनियल बाल्टसैट के “ले दीवान डी स्टालिन” का बंगाली में उल्लेखनीय अनुवाद किया, जिसका शीर्षक “स्टालिनर दीवान” है।
प्रश्न 52 हाल ही में (मार्च 2024 में) रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने के लिए 39,125 करोड़ रूपये के कितने पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) एक
  • (ब) तीन
  • (स) पांच
  • (द) सात
उत्तर : पांच
व्याख्या :
रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया पहल को और बढ़ावा देने के लिए 39 हजार 125 करोड रुपये से अधिक लागत के 5 प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इन अनुबंधों का आदान-प्रदान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने की उपस्थिति में नई दिल्‍ली में किया गया। पांच अनुबंधों में से पहला अनुबंध मिग-29 विमान के एयरो ईंजन की खरीदारी के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक लिमिटेड के साथ किया गया है। दो अनुबंध क्‍लोज इन-वेपन सिस्‍टम और उच्‍च क्षमता के रडार की खरीदारी के लिए लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के साथ किए गए हैं। दो अनुबंध भारतीय सशस्‍त्र बलों के लिए ब्रह्मोस मिसाइल और पोत आधारित ब्रह्मोस प्रणाली की खरीदारी के लिए ब्रह्मोस एयरोस्‍पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ किए गए हैं।
प्रश्न 53 चापचार कुट त्योहार किस राज्य में मनाया गया -
  • (अ) केरल
  • (ब) असम
  • (स) मिजोरम
  • (द) सिक्किम
उत्तर : मिजोरम
व्याख्या :
मिजोरम का सबसे बड़ा त्योहार चापचार कुट राज्य भर में पारंपरिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हजारों लोग आइजोल में असम राइफल्स ग्राउंड-लम्मुअल में एकत्र हुए। उत्‍सव में गीतों और सांस्कृतिक नृत्यों के प्रदर्शन से मिज़ो समुदाय की पारंपरिक और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाया गया। यह त्यौहार हर साल मार्च महीने के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है। वर्ष की शुरुआत में झूम खेती के सबसे कठिन कार्य - जंगल साफ करने के पूरा होने के बाद, भगवान को धन्यवाद देने के लिए चपचार कुट मनाया जाता है।
प्रश्न 54 हाल ही में (मार्च 2024 में) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन ने शहरी फ्रेम सर्वेक्षण की सुविधा हेतु भुवन प्लेटफाॅर्म का उपयोग करने के लिए किस संगठन के साथ समझौता किया है -
  • (अ) राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी)
  • (ब) मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी)
  • (स) भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान (आईआईआरएस)
  • (द) इसरो जड़त्वीय प्रणाली इकाई (आईआईएसयू)
उत्तर : राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी)
व्याख्या :
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) (फील्ड कार्य प्रभाग-एफओडी) ने शहरी फ्रेम सर्वेक्षण (यूएफएस) की सुविधा के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अंतर्गत राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। समझौता ज्ञापन के अंतर्गत डिजिटल मोड में भुवन प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अत्याधुनिक जियो आईसीटी टूल और तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।
प्रश्न 55 समुद्र लक्ष्मण भारत और किस देश के मध्य एक समुद्री अभ्यास है -
  • (अ) सिंगापुर
  • (ब) जापान
  • (स) मलेशिया
  • (द) श्रीलंका
उत्तर : मलेशिया
व्याख्या :
समुद्री अभ्यास समुद्र लक्ष्मण 28 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक विशाखापट्टनम में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय नौसेना का जहाज किल्टन और रॉयल मलेशियाई जहाज केडी लकीर इस अभ्यास के तीसरे संस्करण में भाग ले रहे हैं, जिसमें समुद्र में परिचालन प्रक्रिया से संबंधित चरण के बाद पेशेवर स्तर पर विचार-विमर्श होगा।
प्रश्न 56 हाल ही में (मार्च 2024 में) किस मंत्री ने ओडिशा के युवा स्नातकों को तैयार करने के लिए प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व लाॅन्च किया -
  • (अ) धर्मेद्र प्रधान
  • (ब) स्मृति ईरानी
  • (स) अमित शाह
  • (द) राजनाथ सिंह
उत्तर : धर्मेद्र प्रधान
व्याख्या :
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के लिए ओडिशा के युवा स्नातकों को तैयार करने के लिए संबलपुर में प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व लॉन्च किया। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और बजाज फिनसर्व लिमिटेड के तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने ओडिशा के संबलपुर में गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय (जीएमयू) में अपनी पहली कौशल विकास पहल- प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व का अनावरण किया।
प्रश्न 57 कोल इंडिया लिमिटेड ने प्रधानमंत्री गति शक्ति मिशन को बढ़ावा देने के लिए किस संस्थान के साथ 1 मार्च, 2024 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए -
  • (अ) भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अमृतसर
  • (ब) भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद
  • (स) भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बंगलूरू
  • (द) भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) संबलपुर
उत्तर : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) संबलपुर
व्याख्या :
कोल इंडिया लिमिटेड ने 1 मार्च, 2024 को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) मुंबई और संबलपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान- 2021 के अनुरूप कोयला परिवहन को लेकर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचे के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रश्न 58 फरवरी 2024 में, अजय कंवल को तीन साल के लिए _____________ (लघु वित्त बैंक) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया।
  • (अ) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • (ब) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • (स) जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • (द) कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्तर : जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 21 मार्च 2024 से 20 मार्च तक तीन साल के लिए जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana SFB) के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में अजय कंवल की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 2027.
प्रश्न 59 हाल ही में (फरवरी 2024 में) मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) धीरज कुमार ओझा
  • (ब) अरुण कुमार सिंह
  • (स) मुंडकुर श्यामप्रसाद कामथ
  • (द) विवेक चंद्रकांत टोंगावकर
उत्तर : मुंडकुर श्यामप्रसाद कामथ
व्याख्या :
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoP&NG) के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने मंगलुरु (कर्नाटक) स्थित मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) के बोर्ड में प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में मुंडकुर श्यामप्रसाद कामथ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
प्रश्न 60 लार्सन एंड टुब्रो (L&T) लिमिटेड ने हाल ही में (फरवरी 2024 में) किस राज्य में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट में अपना पहला स्वदेशी रूप से निर्मित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र चालू किया है -
  • (अ) ओडिशा
  • (ब) बिहार
  • (स) गुजरात
  • (द) पश्चिम बंगाल
उत्तर : गुजरात
व्याख्या :
मुंबई (महाराष्ट्र) मुख्यालय वाली लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) लिमिटेड ने गुजरात के हजीरा में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट में अपना पहला स्वदेशी रूप से निर्मित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र चालू किया है।

page no.(6/46)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.