Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs June 2024

प्रश्न 51 नवनिर्वाचित केंद्र सरकार के संदर्भ में कौन-सा /से कथन सत्य है/हैं -
  • (अ) राजस्थान के चार सांसद मंत्रिपरिषद् में शामिल है।
  • (ब) नई मंत्रिपरिषद् में कुल 72 सांसदों ने शपथ ली है।
  • (स) मंत्रिपरिषद् में जीतनराम मांझी सबसे बुजुर्ग व राममोहन नायडू सबसे युवा सांसद हैं।
  • (द) उपर्युक्त सभी
उत्तर : उपर्युक्त सभी
व्याख्या :
राजस्थान के चार सांसद मंत्रिपरिषद् में शामिल किये गए हैं। इसमें गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, भागीरथ चौधरी और अर्जुनराम मेघवाल के नाम शामिल है।
प्रश्न 52 हाल ही में (जून 2024 में) मछलियों और कछुओं की मृत्यु के कारण चर्चा में रहा लोखावास बाँध किस जिले में स्थित है -
  • (अ) कुंदन नगर, अजमेर
  • (ब) शील की डूंगरी, जयपुर
  • (स) बोडियाना गाँव, चित्तौड़गढ़
  • (द) किशनगढ़, अजमेर
उत्तर : शील की डूंगरी, जयपुर
व्याख्या :
लाखावास बांध शील की डूंगरी, जयपुर में स्थित है। लाखावास बांध इस समय जलीय जीवों के लिए काल बना हुआ है। पानी मंे घुलते सीवर और केमिकल के चलते एक ही दिन में 4 कछुए और सैकड़ों बड़ी मछलियां मर गईं।
प्रश्न 53 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा किए गए एक अध्ययन में देश के शीर्ष 22 मीथेन हॉट स्पॉट में राजस्थान के कौन-से स्थान शामिल हैं -
  • (अ) बाड़मेर
  • (ब) जैसलमेर
  • (स) तारानगर
  • (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
व्याख्या :
राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, तारानगर और चिड़ावा में कचरे के ढेर से मीथेन गैस बहुत ज्यादा निकल रही है। इसका सीधा असर हमारे मौसम पर पड़ रहा है। तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से पिछले दिनों किए गए एक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ।
प्रश्न 54 भूगर्भ जल सर्वेक्षण–2023 की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक डार्क जोन किस राज्य में हैं -
  • (अ) राजस्थान
  • (ब) मध्य प्रदेश
  • (स) हरियाणा
  • (द) पंजाब
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
भूगर्भ जल सर्वेक्षण-2023 की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक डार्क जोन राजस्थान में हैं। राजस्थान में 203 ब्लॉक डार्क जोन हैं।
प्रश्न 55 राज्य में स्टार्टअप को निःशुल्क कानूनी सलाह व सहायता देने के लिए टाई राजस्थान ने किस संस्थान के साथ MoU किया है -
  • (अ) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
  • (ब) चिरअमृत लीगल
  • (स) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)
  • (द) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण
उत्तर : चिरअमृत लीगल
व्याख्या :
प्रदेश में स्टार्टअप को निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता के लिए टाई राजस्थान ने चिर अमृत लीगल एलएलपी से एमओयू किया है।
प्रश्न 56 नई शिक्षा नीति के तहत राज्य के स्कूलों के सभी बच्चों की प्रोग्रेस पर नज़र रखने हेतु किस केंद्र की स्थापना की जाएगी -
  • (अ) विद्या उत्कर्ष केंद्र
  • (ब) विद्या संबल केंद्र
  • (स) विद्या विकास केंद्र
  • (द) विद्या समीक्षा केंद्र
उत्तर : विद्या समीक्षा केंद्र
व्याख्या :
विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के हर बच्चे पर पर सीधी नजर बनाए रखेंगे।
प्रश्न 57 IPO के माध्यम से फंड राइज़िंग के लिए राजस्थान सरकार ने किसके साथ MoU किया है?
  • (अ) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE)
  • (ब) कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (KSE)
  • (स) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
  • (द) इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (ICE)
उत्तर : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE)
व्याख्या :
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और राजस्थान सरकार के बीच IPO के माध्यम से फंड राइजिंग के लिए एमओयू किया गया है, इसके जरिए राजस्थान के लिए फंड राइजिंग का रास्ता खुलने वाला है।
प्रश्न 58 हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने ई- व्हीकल को इमरजेंसी में कहीं भी चार्ज करने हेतु पॉर्टेबल सोलर पैनल चार्जिंग एडाप्टर का निर्माण किया है -
  • (अ) MNIT, जयपुर
  • (ब) IIT, जोधपुर
  • (स) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
  • (द) BITS पिलानी, झुंझुनूँ
उत्तर : IIT, जोधपुर
व्याख्या :
जोधपुर की भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ने ई व्हीकल के लिए एक सोलर पैनल चार्जिंग एडाप्टर का निर्माण किया है। जिसकी सहायता से आने वाले समय में ईवी चलाने वाले रास्तें में कहीं पर भी अपनी गाड़ी सीमित संसाधन के बीच आसानी से चार्ज कर पाएंगे।
प्रश्न 59 हाल ही में किस पर्वतारोही ने ग्रीनलैंड के डाय-2 स्टेशन पर तिरंगा लहराया है -
  • (अ) अनिल धनखड़
  • (ब) सुमित सोमरा
  • (स) राजवीर नरूका
  • (द) नीरज चौधरी
उत्तर : नीरज चौधरी
व्याख्या :
जयपुर के माउंटेनियर नीरज चौधरी ने अनसुपोर्टेड ग्रीनलैंड आइस शीट क्रॉसिंग की है। नीरज चौधरी ने ग्रीनलैंड के डाय-2 स्टेशन पर तिरंगा लहराया है।
प्रश्न 60 राज्य के किस जिला कलेक्टर द्वारा कोटा में ‘कामयाब कोटा’ मिशन के तहत कोचिंग संस्थानों में पहुंचकर शिक्षक के रूप में स्वयं मोटिवेशनल क्लास ली जा रही है -
  • (अ) डॉ. रविंद्र गोस्वामी
  • (ब) डॉ. सौम्या झा
  • (स) हेमलता दिवाकर
  • (द) सुषमा खरकवाल
उत्तर : डॉ. रविंद्र गोस्वामी
व्याख्या :
डॉ. रविंद्र गोस्वामी ‘कामयाब कोटा’ मिशन के तहत कोचिंग संस्थानों में पहुंचकर शिक्षक के रूप में स्वयं मोटिवेशनल क्लास ले रहे हैं। ‘कामयाब कोटा’ अभियान के तहत जिला प्रशासन ने कोचिंग स्टूडेंट्स को तनाव से बाहर लाने, उनका मनोरंजन करने और समस्याओं का समाधान करते हुये उन्हें एक खुशनुमा माहौल देने के कई प्रयास किए हैं।

page no.(6/8)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.