Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राज्यपाल

प्रश्न 61 निम्न में से कौनसा (अनुच्छेद – प्रावधान) युग्म गलत है –
VDO Exam 2nd Shift 28 Dec 2021
  • (अ) अनुच्छेद 161 – राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति
  • (ब) अनुच्छेद 167 – मुख्यमंत्री के कर्त्तव्य
  • (स) अनुच्छेद 213 – अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति
  • (द) अनुच्छेद 165 – राज्यपाल का विशेष अभिभाषण
उत्तर : अनुच्छेद 165 – राज्यपाल का विशेष अभिभाषण
प्रश्न 62 निम्नांकित में से कौन पद ग्रहण करने से पूर्व राजस्थान के राज्यपाल के समक्ष पद की शपथ लेता है/ लेते हैं -
(A) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष
(B) राजस्थान का लोकायुक्त
(C) राज्य निर्वाचन आयुक्त
(D) राजस्थान का महाधिवक्ता
सही उत्तर का चयन कीजिए :

Police SI 13 September 2021 (Gk)
  • (अ) केवल (A) और (B)
  • (ब) केवल (A), (B) और (C)
  • (स) (A), (B), (C) और (D)
  • (द) केवल (A)
उत्तर : केवल (A) और (B)
प्रश्न 63 निम्नांकित में से कौन सी राज्यपाल के पद के लिए शर्तें हैं -
i. वह भारत का नागरिक है।
ii. वह संसद के किसी सदन का या किसी राज्य के विधानमण्डल के किसी सदन का सदस्य नहीं होगा।
iii. वह अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा।
iv. वह पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका है।
सही विकल्प का चयन कीजिए:

Police SI 14 September 2021 (Gk)
  • (अ) केवल i और iv
  • (ब) केवल ii और iii
  • (स) केवल i, ii और iii
  • (द) i, ii, iii और iv
उत्तर : केवल ii और iii
व्याख्या :
अनुच्छेद 158. राज्यपाल पद के लिए शर्तें:
(1) राज्यपाल संसद के किसी सदन का या पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट किसी राज्य के विधान-मण्डल के किसी सदन का सदस्य नहीं होगा और यदि संसद के किसी सदन का या ऐसे किसी राज्य के विधान-मण्डल के किसी सदन का कोई सदस्य राज्यपाल नियुक्त हो जाता है तो यह समझा जाएगा कि उसने उस सदन में अपना स्थान राज्यपाल के रूप में अपने पद ग्रहण की तारीख से रिक्त कर दिया है ।
(2) राज्यपाल अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा ।
(3) राज्यपाल, बिना किराया दिए, अपने शासकीय निवासों के उपयोग का हकदार होगा और ऐसी उपलब्धियों, भत्तों और विशेषाधिकारों का भी, जो संसद, विधि द्वारा, अवधारित करे और जब तक इस निमित्त इस प्रकार उपबन्ध नहीं किया जाता है तब तक ऐसी उपलब्धियों, भत्तों और विशेषाधिकारों का, जो दूसरी अनुसूची में विनिर्दिष्ट हैं, हकदार होगा ।
(3क) जहां एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है वहाॅ उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियाॅं और भत्ते उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवण्टित किये जायेंगे जो राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करे ।
(4) राज्यपाल की उपलब्धियाॅं और भत्ते उसकी पदावधि के दौरान कम नहीं किए जायेंगे ।
प्रश्न 64 राजस्थान के राज्यपाल श्री. कलराज मिश्र के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है -
  • (अ) वे 2014-2019 तक 16वीं लोकसभा के सदस्य थे।
  • (ब) वे दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे थे।
  • (स) वे 2009-2011 तक उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य रहे थे।
  • (द) वे 22-07-2019 से 09-09-2019 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे थे।
उत्तर : वे 2014-2019 तक 16वीं लोकसभा के सदस्य थे।
प्रश्न 65 किस संविधान संशोधन अधिनियम ने राजस्थान में राजप्रमुख संस्था का लोप किया -
2nd Grade Teacher (SANSKRIT EDUCATION) Comp. Exam-2018 (Group -B)
  • (अ) छठा संविधान संशोधन अधिनियम
  • (ब) सातवां संविधान संशोधन अधिनियम
  • (स) आठवां संविधान संशोधन अधिनियम
  • (द) नौवां संविधान संशोधन अधिनियम
उत्तर : सातवां संविधान संशोधन अधिनियम
प्रश्न 66 राजस्थान विधानसभा में प्रोटेम स्पीकार की नियुक्ति कौन करता है -
JEN 2022: Civil Diploma (GK)
  • (अ) विधानसभा सदस्य
  • (ब) मुख्यमंत्री
  • (स) नेता प्रतिपक्ष
  • (द) राज्यपाल
उत्तर : राज्यपाल
व्याख्या :
लोक सभा/राज्य विधान सभा का अध्यक्ष नवनिर्वाचित विधानसभा की पहली बैठक से पहले ही पद समापन हो जाता है। अतः राष्ट्रपति या राज्यपाल सदन की बैठक का नेतृत्व करने के लिए प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त करते हैं। जब सदन नए अध्यक्ष का चुनाव करता है, तो प्रोटेम अध्यक्ष का पद खत्म हो जाता है। प्रोटेम अध्यक्ष का कार्यालय एक अल्पकालिक है जो कुछ दिनों के लिए होता है।
प्रश्न 67 राजस्थान के निम्नलिखित राज्यपालों में से किन की मृत्यु पद पर रहते हुए हुई -
(i) श्री दरबारा सिंह
(ii) श्री निर्मल चंद्र जैन
(iii) श्री शैलेंद्र कुमार सिंह
(iv) श्री कैलाशपति मिश्र
सही कूट का चयन कीजिए -

JEN 2022: Electrical Degree (GK)
  • (अ) (i) और (ii)
  • (ब) (i) और (iii)
  • (स) (i), (ii) और (iii)
  • (द) (ii) और (iv)
उत्तर : (i), (ii) और (iii)
प्रश्न 68 आयोग जिसने राज्यपालों के लिए पाँच वर्ष के एक निश्चित कार्यकाल की संस्तुति की -
JEN 2022: Electrical Degree (GK)
  • (अ) राजमन्नार आयोग
  • (ब) पुंछी आयोग
  • (स) शाह आयोग
  • (द) लिब्रहान आयोग
उत्तर : पुंछी आयोग
प्रश्न 69 राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से संवैधानिक पदाधिकारी राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं, लेकिन उन्हें राज्यपाल द्वारा उनके पद से नहीं हटाया जा सकता है -
(i) महाधिवक्ता
(ii) राज्य निर्वाचन आयुक्त
(iii) राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य
सही विकल्प का चयन कीजिए -
  • (अ) केवल (i) और (ii)
  • (ब) केवल (ii) और (iii)
  • (स) केवल (i) और (iii)
  • (द) (i), (ii) और (iii)
उत्तर : केवल (ii) और (iii)
प्रश्न 70 निम्नलिखित में से किसे सबसे पहले राजस्थान के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया -
JEN 2022: Elec. Mech. Degree (GK)
  • (अ) टी. वी. राजेश्वर
  • (ब) कैलाशपति मिश्र
  • (स) धनिक लाल मण्डल
  • (द) स्वरूप सिंह
उत्तर : स्वरूप सिंह

page no.(7/11)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.